रविवार, 9 अगस्त 2020

हाई कोर्ट इलाहाबाद 1 सप्ताह के लिए बंद

टीआर ब्यूरो l


प्रयाग राज कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ पीठ में इस सप्ताह सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी। सामान्यत: अदालतें नहीं बैठेंगी। इलाहाबाद में मुख्य न्यायमूर्ति और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति बेहद जरूरी मुकदमों की सुनवाई करेंगे।  इस प्रकार से हाईकोर्ट में 12,13,व 14 अगस्त  20 कोअदालतें नहीं बैठेगी।


12,13,14,15,व16अगस्त 20को मुकदमों का मैन्युअल दाखिला भी नहीं हो सकेगा। इन तीन दिनों 12,13,व14को न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नहीं होगे ।केवल नए दाखिल मुकदमों व बैकलाग को निपटाने के लिए रिपोर्टिंग अनुभाग सीमित स्टाफ से कार्य करेगा। 


मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर द्वारा पारित इस आदेश की अधिसूचना महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की है। 12व13को सुने जाने वाले मुकदमे 17व18अगस्त को सुने जाएंगे।और 10अगस्त के मुकदमे भी 18अगस्त को सुने जाएंगे।इसी प्रकार 14,17 व 18अगस्त के मुकदमे 25,26,व 27 अगस्त को सुने जाएंगे। 5 से14 अगस्त तक के लिए घोषित विशेष पीठें अब 21अगस्त तक काम करेंगीं।


हाल ही में मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर महानिबंधक ने हाईकोर्ट के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को कोरोना वायरस की जांच कराने का निर्देश दिया था।जांच के बाद बड़ी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यह निर्णय लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...