मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद की औद्योगिक इकाईयों में विद्युत ट्रिपिंग और डिविजन 3 में विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्थाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और मुजफ्फरनगर शहर की बिजली की लाईन अंडरग्राउंड कराये जाने की मांग की।
आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सहारनपुर मंडल में जनप्रतिनिधियों के साथ बिजली संबंधी समस्याओं पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल विधायक विक्रम सैनी आदि ने प्रतिभाग किया।
विद्युत व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को वस्तु-स्थिति से अवगत कराया और विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराये जाने की मांग की। मंत्री कपिल देव ने बताया कि जनपद की पेपर मिल्स, स्टील, सिमेरिक आदि औद्योगिक इकाईयों में लगातार विद्युत ट्रिपिंग की समस्या को लेकर उद्यमी प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने जनपद के उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी और इस समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि भयंकर गर्मी के इस मौसम में घंटों तक बिजली चले जाने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को भी अत्यंत परेशानी उठानी पड रही है।
डिविजन 3 के क्षेत्र प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खादरवाला, खालापार, गऊशाला, आबकारी, मिमलाना रोड, बंजारान, हनुमान चौक, रामलीला टिल्ला, लद्दावाला, रामपुरी आदि में लगातार कई-कई घंटों तक होने वाली विद्युत ट्रिपिंग और मीटर जम्पिंग के कारण बिजली का बिल अधिक आने से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संबंधिति अधिकारियों को लताडा और व्यवस्थाओं को सुचारू किये जाने हेतु निर्देशित किया।
कपिल देव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बिजली की चोरी किये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उन्होंने ऊर्जा मंत्री को इस बारे में अवगत कराते हुए सख्त कार्यवाही कराये जाने को कहा और शहर की बिजली की लाईन अंडरग्राउंड कराये जाने की भी मांग की।
ऊर्जा मंत्री ने कपिल देव अग्रवाल द्वारा बताई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें