रविवार, 9 अगस्त 2020

सहारनपुर में कॉग्रेस विधायक सहित 93 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l शहर में शनिवार को कोरोना के 93 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई।जहां एक दिन में 93 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं लोगों में भी दहशत बढ़ रही है। शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।


वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद के मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस आरक्षित करने और प्रशिक्षित स्टाफ की उनमें ड्यूटी लगाने को कहा है। साथ ही कोविड केयर एल 2/ एल3 में बेड़ों की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...