मंगलवार, 11 अगस्त 2020

चोरी की पांच एक्टिवा समेत तीन गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए पुलिस ने  शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
 थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से स्कूटी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, नई मण्डी, सिविल लाईन पर अभियोग पंजीकृत थे।  अभियुक्तगण फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे स्कूटी, चैकिंग के दौरान ई-चालान एप पर नम्बर चैक करने पर हुआ खुलासा, 05 चोरी की स्कूटी बरामद की गयी । 
 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बालेन्द्र उर्फ बाली पुत्र धनप्रकाश,  ब्रजपाल उर्फ ब्रिजू पुत्र जयपाल तथा मोहित उर्फ पांशू पुत्र जसवीर निवासी निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से पांच स्कूटी होण्डा एक्टिवा बरामद की गई हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...