रविवार, 9 अगस्त 2020

नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोरो को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को बुलेट बाइक पर सवार तीन व्यक्तियो द्वारा मोहल्ला प्रेमपुरी से 1 बाइक हीरो स्मार्ट लाल रंग यू ० पी 12 ए एच 0237 को चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 4 अगस्त को वादी प्रवीण जैन पुत्र अजीत जैन निवासी अबुपुरा हाल निवासी प्रेमपुरी थाना नगर कोतवाली मुज़फ्फरनगर द्वारा चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उo निo जितेन्द्र सिहं द्वारा की गयी, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट मोटरसाइकिल की पहचान कर दिनाक 7 अगस्त को घटना में प्रयुक्त बुलेट संख्या यू०पी 19 के 2961 को सहारनपुर दिल्ली हाईवे पर चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रोक कर चालक ले पुछताछ की गयी तो चालक पकज द्वारा फुटेज देकर बताया गया कि बाईक पर बैठे व्यक्ति को अपना भाई अमन चावडिया पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम हरण फतेहपुर थानाभवन जिला शामली के रूप में पहचाना व बताया कि अन्य दोनो व्यक्ति मेरे भाई अमन के दोस्त है बुलेट मोटरसाइकिल को मुकदमे मे दाखिल किया गया, वही दिनांक 9 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चैकिग मे काली नदी पुल शामली रोड पर दो व्यक्ति अमन चावडिया उपरोक्त व सन्नी राणा पुत्र राधेश्याम निवासी चौधरियान पट्टी कस्बा व थाना भवन शामली को मय चोरी की बाइक हिरो स्मार्ट लाल रंग यू०पी 12 ए एच 0237 सहित गिरफ्तार किया गया, व एक व्यक्ति मुदसिर पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला रेती कस्बा व थाना भवन जिला शामली मौके से फार हो गया, अभियुक्तगण ने पुछताछ मे बताया कि हम तीनो ने मिलकर 3 अगस्त को मोहल्ला प्रेमपुरी से बाइक चोरी की थी जिसे आज हम तीनो कबाडी को बेचने के लिए आये थे, जिन्हें पुलिस ने चोरी की 2 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...