मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की एक भाकियू नेता द्वारा पिटाई का मामला गरमा रहा है।
विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले गौरव नसीरपुर को दभेड़ी गांव में आस मोहम्मद व साथियों ने गांव में बेइज्जत कर पीटा। बाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बुढ़ाना कोतवाली में कोतवाल के सामने भी की पिटाई कर दी। गौरव भारतीय जनता पार्टी का युवा मंडल अध्यक्ष भी है।
भाजपा पदाधिकारी की पिटाई के बाद पुलिस ने गौरव की तहरीर पर आस मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए गांव में भी दी थी तभी जिससे भाकियू में रोष जताया गया था। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कल बुढ़ाना कोतवाली में धरना देते हुए हंगामा भी किया था।
भाकियू से जुड़े जिम्मेदार लोगों का मानना है कि भारतीय किसान यूनियन को आम किसान और किसान समूह से संबंधित समस्याओं को लेकर ही आगे आना चाहिए। किसी के आपसी विवाद में भारतीय किसान यूनियन का पड़ना किसान यूनियन के लिए नुकसान देह है।
उधर गौरव नसीरपुर को लेकर काफी लोग केंद्रीय कृषि मंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें