मुजफ्फरनगर । नई मंडी के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सुनील जैन के नाम से वायरल एक मैसेज में उनके द्वारा कोरोना की दवा का परीक्षण करने की खबर को खुद डॉ सुनील जैन ने गलत बताया है।
डॉ सुनील जैन ने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि किसी ने मेरे नाम से व्हाट्सएप किया है कि डॉ सुनील जैन(होम्योपैथिक चिकित्सक) ने वायरल बुखार की दवा बना कर उसका कुछ कोरोना रोगियो पर सफल परीक्षण किया है,जो सर्वथा गलत है ।मैने किसी भी कोरोना रोगी पर कोई परीक्षण नही किया है और मैं किसी भी बुखार के रोगी को नही देख रहा हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें