गुरुवार, 2 जुलाई 2020

आपने देखी है दिन और रात के मिलन की अनोखी तस्वीर

नई दिल्ली।  पृथ्वी एक तरफ दिन के उजाले में नहाई हुई है और दूसरी तरफ अंधेरे के आगोश में है। ऐसा अद्भुत नजारा आपको सिर्फ अंतरिक्ष से ही दिखाई दे सकता है। हाल ही में एक अंतरिक्ष यात्री द्वारा ली गई पृथ्वी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दिन और रात के मिलन (बीच की सीमा) को देखा जा सकता है। अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने शेयर की फोटो दरअसल, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद नासा के अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी पर दिन और रात की सीमा दिखाती दो तस्वीरें शेयर की हैं। दिन और रात के बीच की सीमा को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग दंग रह गए और इस अविश्वसनीय पल को कैमरे में कैद करने के लिए रॉबर्ट बेनकेन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं। दिन-रात के बीच की सीमा को दिखाती तस्वीर ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही रॉबर्ट ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ग्रह का मेरा सबसे पसंदीदा नजारा जो दिन-रात की सीमा दिखाता है।' बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन उन दो अंतरिक्षया​त्रियों में से एक हैं जो मई के अंत में स्पेसX के विमान से स्पेस स्टेशन गए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी का एक हिस्सा अंधेरे में डूबा हुआ है तो दूसरे हिस्से में रोशनी है। बेनकेन द्वारा पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल हो गई और अब तक इसके 59 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय! डे मीट्स नाइट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, तश्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद मैंने केवल ऐसा एक बार विमान यात्रा करने के दौरान ही देखा था, यह शानदार शॉट्स हैं, ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहें। किसी ने मजाक में कहा, 'मुझे 2020 तक अंतरिक्ष में रहने से कोई गुरेज नहीं है।' एक अन्य जिज्ञासु यूजर ने पूछा, 'आप 24 घंटों की अवधि में इतने सारे सूर्यास्त देखने के साथ-साथ अंतरिक्ष समय और बॉडी क्लॉक को कैसे समायोजित कर सकते हैं?' मई में अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था SpaceX का यान बता दें कि निजी कंपनी स्पेस-एक्स द्वारा डिजाइन और निर्मित रॉकेट से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। 19 घंटे के सफर के बाद अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 30 मई को सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौके पर मौजूद रहे थे। नासा ने बयान जारी कर कहा था कि नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले के साथ उड़ान भरने वाले स्पेस-एक्स ड्रैगन एंडेवर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ डॉकिंग (जुड़ गया) कर ली है।


कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे तो 14 दिन के लिए क्वारंटीन

हरिद्वार. डीएम सी रविशंकर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने कहा कि बैठक में ये फैसला लिया गया कि किसी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा.


कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड सरकार ने इस साल हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. लिहाजा अब यात्री गंगा नदी से जल से नहीं उठा सकेंगे.


अगर कोई कांवड़िया उत्साह में चोरी छिपे हरिद्वार आ जाता है और वो प्रशासन की नजरों में आ जाता है तो उसे प्रशासन 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रखेगा और इसका पूरा खर्च कांवड़िये को खुद उठाना पड़ेगा. इसलिए इस बार हरिद्वार की यात्रा पर न जाना ही बेहतर होगा.


आज का पंचांग तथा राशिफल 2 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 जुलाई 202


⛅ *दिन - गुरुवार


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)


⛅ *शक संवत - 1942


⛅ *अयन - दक्षिणायन


⛅ *ऋतु - वर्षा


⛅ *मास - आषाढ़


⛅ *पक्ष - शुक्ल*


⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 03:16 तक तत्पश्चात त्रयोदशी


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 03 जुलाई रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा


⛅ *योग - साध्य सुबह 08:25 तक तत्पश्चात शुभ


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:52 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:02


⛅ *सूर्यास्त - 19:23*


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, वामन पूजा


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता  है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंदिर के ध्वज को हमेशा प्रणाम करते हुए एक मंत्र "शिखर दर्शनम पाप नाशन" बोलना चाइये इससे विभिन पापो से मुक्ति मिलती हैं और नकारात्मक शक्तियों से सामना करने की शक्ति भी मिलती हैं इससे आप जिस कार्य को जा रहे हैं उसमें अवश्य सफलता प्राप्ति मिलती हैं


क्योकि शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार  मंदिर का ध्वज चमत्कारिक शक्तियों से पूर्ण होता हैं


 


🌷 *प्रदोष व्रत* 


🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 जुलाई, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…


 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा


🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।


🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।


🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।


 👉🏻 *ये उपाय करें


*गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरुपूनम के दिन*


➡ *05 जुलाई 2020 रविवार को गुरुपूनम है ।


🙏🏻 *इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरुपूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे । इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुर्इं । हुर्इं भी तो संतुष्टि नहीं मिली । अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं ।''


🙏🏻 *उसी समय ध्यान करना । शरीर बिस्तर छोड़े  उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना । गुरुदेव का मानसिक पूजन करना । वे तुम्हारे मन की दशा देखकर  भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं ।


🙏🏻 * 🌞पंच


8 जुलाई


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे त


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे 


 


एकाद


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकाद


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्र


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या


 


पूर्णि


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रवि


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻मेष 


आज का दिन आपके लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ हो सकता है। आप खुद में एक नई ऊर्जा के संचार को महसूस करेंगे। इस ऊर्जा को उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाएं रखें


 


वृष 


आज के दिन अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाए रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें। यह बदलाव का समय है। रिश्तों में नई शुरुआत होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में भी यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ हुआ है वह उचित दिशा में जा रहा है। किसी रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हो सकती है


 


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। कुछ लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों के बदले में कुछ प्रोत्साहन मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने कामों का बेहतर परिणाम मिलेगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। इसके चलते रिश्तों और कार्यक्षेत्र में मच बदलाव हो सकते हैं जो की शुरुआत में अच्छे नहीं लगेंगे परन्तु आपके लिए एक नए और अच्छे समय के आरम्भ का प्रतीक है


 


कर्क 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है


 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिंदगी के दोनों पहलुओं निजी और प्रोफशनल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है। आप दोनों में संतुलन बनाने में परेशानी महसूस कर सकते हैं, इससे आप मानसिक तौर पर थोड़े विचलित भी रह सकते हैं। समय के साथ चीजें ठीक होने लगेंगी, आप धैर्य रखें। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें


 


कन्या 


आज का दिन आपके लिए कुछ लोगों की मदद से भविष्य के रास्ते खुलने का है। लेकिन, कुछ लोग आपकी सफलता की राह में रोड़ा भी अटका सकते हैं। ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आपको अपने अधिकारों को लेकर भी हमेशा जागरूक रहना होगा। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है


 


तुला 


आज का दिन आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने की प्रेरणा देने वाला हो सकता है। चुनौतियों से घबराने की बजाय अगर आप उनका डटकर सामना करेंगे तो आपको काफी अच्छा प्रतिफल मिल सकता है। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। आज परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं, इनसे प्रभावित न हों और अपना संयम बनाकर रखें


 


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिम्मेदारियों को जल्दी पूरा करने और उससे समय निकाल कर अपने परिवार या साथी के साथ गुजारने का दिन है। आप कुछ मामलों में काफी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी ओर भी ध्यान दें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे


 


धनु 


यदि अपना व्यवसाय आरम्भ करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अवसर और साधन आसानी से प्राप्त होंगे। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी


 


मकर


आज का दिन आपके लिए काफी जद्दोजहद वाला हो सकता है। आपका मन काम में नहीं लगेगा, लेकिन जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी। मन में ऊब महसूस होगी। आज अपनी कुछ पुरानी हॉबिज को पूरा करने के लिए थोड़ा समय निकालें। इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा


 


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। रिश्तों में दुराव कम होगा, गलतफहमियां दूर होंगी, रिश्तों को नया जीवन मिल सकता है। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत भी हो सकती है, जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। अपने धैर्य और कुशलता का प्रयोग करें, यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है


 


मीन 


आज का दिन आपके लिए अपने कामों को गति से पूरा करने का है। नए कामों के साथ ही आज कुछ पुराने काम भी पूरे हो सकते हैं। आज जिम्मेदारियां कुछ अधिक रहेंगी। अगर आप थोड़ा आराम करने की सोच रहे हैं या छुट्टी पर जाने का मन है, तो इसे आज के लिए टाल दें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेल जोल बढेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामना


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता


चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 203


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


 


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहे गी।।     6   


 


 ।एं।- ।- । -।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।-वारमा)))दोषशीशीतकक क*** 🌷*********🌷।।*** * *** ******0*


बुधवार, 1 जुलाई 2020

दिल्ली का बंगला छोड़कर लखनऊ में बसेरा करेंगी प्रियंका


नई दिल्ली l दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के बजाए लखनऊ शिफ्ट कर सकती हैं. प्रियंका के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वो बहुत जल्द लखनऊ में कौल हाउस में शिफ्ट कर जाएंगी. कौल हाउस इंदिरा गांधी की मामी शीला कौल का है.


प्रियंका पार्टी की महासचिव होने के साथ साथ यूपी की इंचार्ज भी हैं. लिहाजा उनका ये कदम बेहद सधी हुई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रियंका का यूपी में दौरा कम हो गया था. ऐसे में लखनऊ शिफ्ट होना राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है.


प्रियंका महासचिव बनाए जाने के बाद से यूपी में ज्यादा सक्रिय रही हैं. चाहे वो मजदूरों के ले जाने के लिए बसों के इंतजाम का मुद्दा हो या फिर सोनभद्र के किसानो के नरसंहार के बाद का आंदोलन हो.


शलभ गुप्ता एड. को मिला पार्टी से वफादारी का इनाम बने महानगर महामंत्री

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर l समाजवादी पार्टी में पूर्व में कद्दावर मंत्री रहे स्व0 चितरंजन स्वरूप के बेहद करीबी रहे शलभ गुप्ता एड0 व पूर्व एडीजीसी को मिला वफादारी का इनाम समजवादी पार्टी महानगर कमेटी में मिला महानगर महामंत्री का दर्जा । शलभ गुप्ता पूर्व में भी सपा में विभिन पदों पर रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके है । शलभ गुप्ता समाजवादी विचारों के है जो मिलनसार होने के कारण अपना पार्टी में एक अलग पहचान रखते है।


तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड सहित पांच और नए कोरोना पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l जिले में 7 नए और कोरा पॉजिटिव आई बढ़ाएं जिनमें तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड तथा एक भगत सिंह रोड प्राइवेट लैब संक्रमित पाए गए हैंप्राप्त जानकारी के मुताबिक आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 233 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें पहले प्रशासन द्वारा जिला जेल के दो कैदी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई थी, मगर देर शाम प्रशासन द्वारा 5 ओर कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें तीन जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एक सरकुलर रोड स्थित पीएनबी बैंक का कर्मचारी शामिल है, इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से पॉजिटिव आई है। जनपद में आज 4 ओर कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिनका उपचार बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था। जनपद में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 47 हो गई है।


ककरौली थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l विद्युत करंट की चपेट में आकर 45 वर्षीय शहज़ाद नामक व्यक्ति की मौत हो गई l


प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव ढाँसरी की घटना बताई जा रही है जहां विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की  दर्दनाक मौत हो गई है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की


पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खुलवा फरार हुआ अभियुक्त

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l हथकड़ी खुलवाकर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया। कचहरी गेट के सामने से अभियुक्त के फरार होने के बाद खलबली मच गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, अभियुक्त को लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।


घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र में दीवानी कचहरी के गेट के सामने हुई। नकुड पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त मेहताब उफ मटरू निवासी धौराला थाना नकुड को गिरफ्तार कर किया था। जिसके बाद उसे जेल भेजने के लिए रिमांड के लिए दीवानी कचहरी लाया गया। सिपाही बिजेंद्र और एक होमगार्ड निरंजन अभियुक्त मेहताब को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे। जैसे ही वह कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो सिपाही ने मेहताब के कहने पर उसकी हथकड़ी खोल दी। जिससे वह सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।


थाना सदर बाजार समेत सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत की अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। बस स्टैंड से लेकर भीड़ वाले बाजारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन, अभियुक्त का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उधर, सिपाही और होमगार्ड की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


प्रियंका को सरकारी आवास खाली करने के आदेश

नई दिल्लीl केंद्र सरकार ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक महीने के भीतर दिल्ली स्थित लोधी एस्‍टेट वाले सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया है। इससे पहले बीते वर्ष सरकार ने गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली थी। आवास खाली कराए जाने के पीछे इसी को वजह बताया गया है।


केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा कवर को रद्द करने के परिणामस्वरूप, प्रियंका गांधी सरकारी आवास की हकदार नहीं हैं। प्रियंका गांधी से एक अगस्त से पहले आवास को खाली करने के लिए कहा गया हैl


जारी आदेश के अनुसार, 'एसपीजी सुरक्षा वापस लेने और Z+ सुरक्षा प्रदान किए जाने के आधार पर, आपके लिए किसी भी सरकारी आवास के आवंटन का प्रावधान नहीं है। ऐसे में टाइप 6 बी हाउस नंबर 35, लोधी एस्टेट का आवंटन रद्द किया जाता है।'


मंत्रालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर वह अगले महीने में आवास खाली नहीं करती हैं तो फिर उन्हें नियमों के मुताबिक किराया अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा।


गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा देशभर में दी जाती है। एसपीजी सुरक्षा दी जाने की वजह से प्रियंका गांधी को 21 फरवरी, 1997 को लोधी एस्टेट आवास दिया गया था।


मुजफ्फरनगर में भाई ने बहन के सिर में गोली मारी, मचा हडकंप

 


 टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोपा में ही आज दोपहर एक युवक ने अपनी बहन को सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भोपा निवासी सचिन राठी की पत्नी प्रिया का आज दोपहर अपने ही घर में आए भाई के साथ विवाद हो गया। प्रिया का भाई मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि कहासुनी के दौरान प्रिया के भाई ने तमंचे से उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल प्रिया जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद उसका आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


Update : जिला जेल में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 2 नए कोरोंना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l  दोनों ही जिला जेल में पाए गए जबकी राहत बड़ी खबर यह भी आए आज 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद डिसचार्ज किए गए


मदर्स प्राइड स्कूल में मना डाक्टर्स डे

मुजफ्फरनगर ।Mother's Pride Play School Muzaffarnagar मे आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के दिए सम्मान दिया जाए। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।स्कूल के सभी बच्चो ने इस दिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया। जिसमे उन्हीने अपनी शिक्षिकाओं और माताओं के साथ मिलकर यह दिवस मनाया और इस चिकित्सक दिवस के बारे मैं जाना। कुछ बच्चो ने डॉक्टर की तरह सफ़ेद कोट पहनकर रोल प्ले किया जिसमे उन्हीने अपने घर के सदस्यों का इलाज किया। वही कुछ बच्चो ने सुन्दर सुन्दर आकृति बनाई कार्ड बनाकर सभी डॉक्टर को आभार जताया। 


इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए। उन सभी को हम सभी मदर प्राइड की टीम की और से बहुत बहुत धन्यवाद । इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी डॉक्टर को उनके अमूल्य योगदान के लिये आभार व्यक्त किया और उन सभी को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी बच्चो के कार्य को खूब प्रोत्साहित किया। इस दिवस को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।


शाहपुर के जूता व्यापारी की संदिग्ध कोरोना से मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना के काल के ग्रास बने शाहपुर निवासी जूता व्यापारी की भाई के 10 दिन बाद आज मौत हो गई इसके अभी अधिकारी स्पष्ट नहीं हो पाए परंतु सूत्रों के अनुसार शाहपुर के मेन चौक पर जूते की दुकान करने वाले दोनों भाई जिनमें एक की मौत 10 दिन पहले तथा एक कि आज हो गई हैं l


पहले भाई की जांच नहीं हो पाई थी। आज मौत के शिकार युवक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है l परिवार के दो और लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं l


पावर प्लांट में ब्लास्ट 6 मरे

चेन्नई. तमिलनाडु के कुड्डालोर जिला स्थित नेयवेली पावर प्लांट के ब्वॉयलर स्टेज-2 में ब्लास्ट होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं. 17 घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है.


अभी तक ब्लास्ट के वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है. यह विस्फोट कुड्डालोर में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के एक बॉयलर में हुआ. एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं. साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है.


बता दें कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है. सात इकाइयों में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है.


खुल गए स्कूल :बच्चे फ्री टीचर बिजी

मुजफ्फरनगर । लाक डाउन के बाद एक जुलाई से बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल खुल गए हैं। सभी शिक्षकों को एक जुलाई से स्कूल में रहने के आदेश हैं। इस दौरान उन्हें मुख्यत लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों का मिड डे मील राशन व कन्वर्जन कॉस्ट को अभिभावकों तक पहुंचाने की तैयारी करनी होगी।  बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा है कि शिक्षकों समेत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी स्कूल आना है। इसके साथ ही शिक्षकों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है।


शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस आदेश को अविवेकपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक स्कूल तक पहुंचने में काफी लम्बी दूरी तय करते हैं। ऐसे में सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करके जाना संक्रमण की दृष्टि से उचित नहीं है।विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र ने कहा है कि शिक्षकों ने लॉकडाउन में अपने सभी काम पूरी निष्ठा से निभाए लेकिन स्कूल जाने का औचित्य नहीं समझ आ रहा जबकि स्कूलों में बच्चे नहीं होंगे।


दूरदराज के गांवों में सार्वजनिक वाहनों में सवारियां भर कर चलाई जाती हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रह जाती। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय ठीक नहीं है।लिहाजा इस पर पुनर्विचार किया जाए। शिक्षकों द्वारा इस अवधि में किए जाने वाले कामों की सूची भी जारी की गई है। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प, मानव संपदा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि विषय शामिल हैं।


नहीं रहे गोल्डन बाबा


नई दिल्‍ली. चर्चित गोल्‍डन बाबा उर्फ सुधीर कुमार मक्‍कड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद उन्‍होंने एम्‍स में आखिरी सांस ली. वह पूर्वी दिल्‍ली के गांधी नगर इलाके में रहते थे. गोल्‍डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े हुए थे. गोल्‍डन बाबा का मूल नाम सुधीर कुमार मक्‍कड़ था. वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. बाबा बनने से पहले वह एक गारमेंट व्‍यवसायी थे. उन्‍हें सोने के आभूषणों का बहुत शौक था. गोल्‍डन बाबा 20 किलो स्‍वर्ण आभूषण और 21 लग्‍जरी कारों के साथ कांवड़ यात्रा पर गए थे. इसकी हर तरफ चर्चा हुई थी.


हिस्ट्रीशीटर बदमाश से संत बने गोल्डेन बाबा दिल्ली और यूपी में काफी चर्चित रहे हैं. करोड़ों रुपए के सोने का आभूषण पहनने के कारण वे सुर्खियों में रहते थे. कांवड़ यात्रा के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी. करोड़ों के आभूषण की सुरक्षा के लिए गोल्डन बाबा अपने साथ निजी सुरक्षागार्डों की फौज रखा करते थे. दिल्ली और यूपी के अलावा उत्तराखंड में भी वे मशहूर थे.


छोड़िए चायना ये भारतीय एप बनेंगे मददगार

नई दिल्ली. भारत सरकार ने जिन 59 चाइनीज़ ऐप को बैन किया है, उसमें फोटो एडिटिंग (photo editing app) से लेकर फाइल शेयरिंग (file sharing app) तक कई ऐप्स मौजूद थी, जिनसे हमारा काम आसान हो जाता था, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसी ही कई मेड इन इंडिया (made in india apps) ऐप्स भी मौजूद है, जिसे इस्तेमाल करके आपको इन चीनी ऐप्स की ज़रूरत महसूस नहीं होगी और आपका काम आसान हो जाएगा...


 


>>सबसे पहले ब्राउज़र की बात करें तो मेड इन इंडिया Jio Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बहुत ही सिक्योर और इस्तेमाल करने में काफी आसान है.


 


>> एजुकेशन ऐप के तौर पर आप अपने बच्चों या स्टूडेंट्स के लिए इंडियन ऐप तो BYJU'S, Unacademy, Vedantu: Live और Doubtnut:NCERT जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं.


 


>>अगर आप अभी तक Shareit का इस्तेमाल कर रहे थे तो इसके बदले अब आपके पास Xender ऐप का ऑप्शन है. इस ऐप का इस्तेमाल गेम और मूवी जैसे हैवी फाइल को शेयर करने के लिए किया जाता है.


 


>> बैन की गई ऐप्स में फोटो फिल्टर ऐप भी मौजूद है, तो अगर फोटो एडिटिंग का शौक रखते हैं तो इंडियन ऐप LightX को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कई शानदार एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं. इस ऐप की मदद से फिल्टर लगाने के साथ-साथ आप किसी भी फोटो का कलर करेक्शन भी कर सकते हैं.


 


>>अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो कई इंडियन म्युज़िक ऐप्स के ऑप्शन हैं. यूज़र्स फोन में Gaana, Jio Saavn और Wynk Music जैसी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स में आप फ्री में गाने सुन सकते हैं, साथ ही प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं.


 


>> मूवीज या ऑनलाइन शोज़ के लिए भी आपके पास कई इंडियन ऐप का ऑप्शन है. यूज़र्स अपने फोन में भारत में बने ZEE5, SonyLIV, Hungama, TVFPlay और ALT Balaji ऐप्स से वेब सीरीज़, मूवीज़ का लुत्फ ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.


 


>>अगर आपने शॉपिंग के लिए Shein जैसी वेबसाइट को डाउनलोड किया हुआ था, तो आपको बता दें कि आपके पास शॉपिंग के और भी ऑप्शंस हैं. ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करने सबसे पॉप्युलर ऐप फ्लिपकार्ट का यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्नैपडील और टाटा क्लिक जैसे शॉपिंग ऐप्स भी फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं.


आज का पंचांग तथा राशिफल 1 जुलाई 2020

आज


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 01 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी शाम 05:29 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा 02 जुलाई रात्रि 02:34 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 11:18 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 02:11 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवशयनी एकादशी, चतुर्मास व्रतारभ्म*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र हानि होती है।*


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चतुर्मास एवं पुरुष सूक्त* 🌷


➡ *आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक चातुर्मास है ।*


 🙏🏻 *चतुर्मास में भगवान श्रीविष्णु के योगनिद्रा में शयन करने पर जिस किसी नियम का पालन किया जाता है, वह अनंत फल देनेवाला होता है – ऐसा ब्रह्माजी का कथन है |*


🙏🏻 *जो मानव भगवान वासुदेव के उद्देश्य से केवल शाकाहार करके चतुर्मास व्यतीत करता है वह धनी होता है | जो प्रतिदिन नक्षत्रों का दर्शन करके केवल एक बार ही भोजन करता हैं वह धनवान, रूपवान और माननीय होता है | जो मानव ब्रह्मचर्य – पालनपूर्वक चौमासा व्यतीत करता हैं वह श्रेष्ठ विमान पर बैठकर स्वेच्छा से स्वर्गलोक जाता है |जो चौमासेभर नमक को छोड़ देता है उसके सभी पुर्तकर्म ( परोपकार एवं धर्मसम्बन्धी कार्य ) सफल होते है | जिसने कुछ उपयोगी वस्तुओं को चौमासेभर त्यागने का नियम लिया हो, उसे वे वस्तुएँ ब्राह्मण को दान करनी चाहिए | ऐसा करने से वह त्याग सफल होता है | जो मनुष्य नियम, व्रत अथवा जप के बिना चौमासा बिताता है वह मुर्ख है |*


🙏🏻 *जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढती है | -(स्कंदपुराण, नागर खंड, उत्तरार्ध )*


🙏🏻 *बुद्धि बढाने के इच्छुक पाठक और ‘बाल संस्कार केंद्र’ के बच्चे ‘पुरुष सूक्त’ से फायदा उठायें | आनेवाले दिनों में ‘बाल संस्कार केंद्र’ के बुद्धिमान बच्चे ही देश के कर्णधार होंगे |*


🌷 *पुरुष सूक्त* 🌷


🙏🏻 *(ऋग्वेद : १०-९०, यजुर्वेद : अध्याय – ३१ )*


🌷 *ॐ सहस्रशीर्षा पुरुष: सहस्त्राक्ष: सहस्त्रपात् |*


*स भूमिं विश्वतो वृत्वात्यतिष्ठद्दशांगुलम् || १||*


🙏🏻 *‘आदिपुरुष असंख्य सिर, असंख्य नेत्र और असंख्य पाद से युक्त था | वह पृथ्वी को सब ओर से घेरकर भी दस अंगुल अधिक ही था |’*


🌷 *पुरुष एवेदं सर्वं यदभूतं यच्च भाव्यम् |*


*उतामृतत्वस्येशानो यदन्नेनातिरोहति || २ ||*


🙏🏻 *‘यह जो वर्तमान जगत है, वह सब पुरुष ही है | जो पहले था और आगे होगा, वह भी पुरुष ही है, क्योंकि वह अमृतत्व का, देवत्व का स्वामी है | वह प्राणियों के कर्मानुसार भोग देने के लिए अपनी कारणावस्था का अतिक्रम करके दृश्यमान जगतअवस्था को स्वीकार करता है, इसलिए यह जगत उसका वास्तविक स्वरूप नहीं है |’*


🌷 *एतावानस्य महिमातो ज्यायाँश्च पुरुष : |*


*पादोऽस्य विश्वा भूतानि त्रिपाद्स्यामृतं दिवि || ३ ||*


🙏🏻 *‘अतीत, अनागत एवं वर्तमान रूप जितना जगत है उतना सब इस पुरुष की महिमा अर्थात एक प्रकार का विशेष सामर्थ्य है, वैभव है, वास्तवस्वरूप नहीं | वास्तव पुरुष तो इस महिमा से भी बहुत बड़ा है | सम्पूर्ण त्रिकालवर्ती भूत इसके चतुर्थ पाद में हैं | इसके अवशिष्ट सच्चिदानन्दस्वरुप तीन पाद अमृतस्वरूप हैं और अपने स्वयंप्रकाश द्योतनात्मक रूप में निवास करते हैं |’*


🌷 *त्रिपादूर्ध्व उदैत्पुरुष: पादोऽस्येहाभवत् पुन: |*


*ततो विष्वं व्यक्रामत्साशनानशने अभि ||४ ||*


 *‘त्रिपाद पुरुष संसाररहित ब्रह्मस्वरूप है | वह अज्ञानकार्य संसार से विलक्षण और इसके गुण-दोषों से अस्पृष्ट है | इसका जो किंचित मात्र अंश माया में हैं वही पुन: -पुन: सृष्टि – संहार के रूप में आता – जाता रहता है | यह मायिक अंश ही देवता, मनुष्य, पशु, पक्षी आदि विविध रूपों में व्याप्त है | वही सभोजन प्राणी है और निर्भोजन जड़ है | सारी विविधता इस चतुर्थाश की ही है |’*


🌷 *तस्माद्विराळजायत विराजो अधि पुरुष: |*


*स जातो अत्यरिच्यत पश्चादभूमिमथो पुर: ||५ ||*


🙏🏻 *‘उस आदिपुरुष से विराट ब्रह्माण्ड देह की उत्पत्ति हुई | विराट देह को ही अधिकरण बनाकर उसका अभिमानी एक और पुरुष प्रकट हुआ | वह पुरुष प्रकट होकर विराट से पृथक देवता, मनुष्य, पशु, पक्षी आदि के रूप में हो गया | उसके बाद पृथ्वी की सृष्टि हुई और जीवों के निवास योग्य सप्त धातुओं के शरीर बने |’*


🌷 *ॐ यत्पुरुषेण हविषा देवा यज्ञमतन्वत |*


*वसन्तो अस्यासीदाज्यं ग्रीष्म इध्म: शरद्धवि: ||६ ||*


🙏🏻 *‘देवताओं ने उसी उत्पन्न द्वितीय पुरुष को हविष्य मानकर उसी के द्वारा मानस यज्ञ का अनुष्ठान किया | इस यज्ञ में वसंत ऋतू आज्य (घृत) के रूप में, ग्रीष्म ऋतू ईंधन के रूप में और शरद ऋतू हविष्य के रूप में संकल्पित की गयी |’*


*तं यज्ञं बर्हिषि प्रौक्षण पुरुषं जातमग्रत: |*


*तेन देवा अजयन्त साध्या ऋषयश्च ये || ७ ||*


🙏🏻 *‘वही द्वितीय पुरुष यज्ञ का साधन हुआ | मानस यज्ञ में उसीको पशु-भावना से युप (यज्ञ का खंभा) में बाँधकर प्रोक्षण किया गया, क्योंकि सारी सृष्टि के पूर्व वही पुरुषरूप से उत्पन्न हुआ था | इसी पुरुष के द्वारा देवताओं ने मानस याग किया | वे देवता कौन थे ? वे थे सृष्टि – साधन योग्य प्रजापति आदि साध्य देवता एवं तदनुकूल मंत्रद्रष्टा ऋषि | अभिप्राय यह है कि उसी पुरुष से सभीने यज्ञ किया |’*


🌷 *तस्माद्यज्ञात सर्वंहुत: संभृतं पृषदाज्यम् |*


*पशून ताँश्चक्रे वायव्यानारण्यान् ग्राम्याश्च ये || ८ ||*


🙏🏻 *‘इस यज्ञ में सर्वात्मक पुरुष का हवन किया जाता है | इसी मानस यज्ञ से दधिमिश्रित आज्य-सम्पादन किया गया अर्थात सभी भोग्य पदार्थों का निर्माण हुआ | इसी यज्ञ से वायुदेवताक आरण्य (जंगली) पशुओं का निर्माण हुआ | जो ग्राम्य पशु हैं, उनका भी |’*


🌷 *तस्माद्यज्ञात सर्वहुत ऋच: सामानि जज्ञिरे |*


*छन्दांसि जज्ञिरे तस्माद्यजुस्तस्मादजायत || ९ ||*


🙏🏻 *‘पूर्वोक्त सर्वहवनात्मक यज्ञ से ऋचाएँ और साम उत्पन्न हुए | उस यज्ञ से ही गायत्री आदि छन्दों का जन्म हुआ | उसी यज्ञ से यजुष (यजुर्वेद) की भी उत्पत्ति हुई |’*


🙏🏻 *तस्मादश्वा अजायन्त ये के चोभयादत: |*


*गावो ह जज्ञिरे तस्मात तस्माज्जाता अजावय: ||१० ||*


🙏🏻 *‘उस पूर्वोक्त यज्ञ से यज्ञोपयोगी अश्वों का जन्म हुआ | जीके दोनों ओर दाँत होते हैं, उनका भी जन्म हुआ | उसीसे गायों का भी जन्म हुआ और उसीसे बकरी – भेड़ें भी पैदा हुई |’*


🌷 *ॐ यत्पुरुषं व्यदधु: कतिधा व्यकल्पयन् |*


*मुखं किमस्य कौ बाहू का ऊरू पादा उच्येते ||११ ||*


🙏🏻 *‘जब द्वितीय पुरुष ब्रह्मा की ही यज्ञ – पशु के रूप में कल्पना की गयी, तब उसमें किस – किस रूप से, किस – किस स्थान से, किस – किस प्रकार विशेष से उसके अंग- उपांगों की भावना की गयी ? उसका मुख क्या बना ? उसके बाहू क्या बने ? तथा उसके ऊरू (जंघा) और पाद क्या कहे गये ?’*


🌷 *ब्राह्मणोंऽस्य मुखमासीद् बाहू राजन्य: कृत: |*


*ऊरू तदस्य यद्वैश्य: पदभ्यां शूद्रों अजायत || १२ ||*


🙏🏻 *‘इस पुरुष का मुख ही ब्राह्मण के रूप में कल्पित हैं | बाहू राजन्य माना गया हैं | ऊरू वैश्य है और चरण शुद्र हैं |’*


 *चन्द्रमा मनसो जातश्चक्षो: सूर्यो अजायत |*


*मुखादिन्द्रश्चाग्निश्च प्राणादवायुरजायत || १३ ||*


🙏🏻 *‘मन से चन्द्रमा, चक्षु से सूर्य, मुख से इंद्र तथा अग्नि और प्राण से वायु की कल्पना की गयी |’*


🌷 *नाभ्या आसीदन्तरिक्षं शीष्णॉ द्यौ: समवर्तत |*


*पदभ्यां भूमिर्दिश: श्रोत्रात्तथा लोकों अकल्पयन || १४ ||*


🙏🏻 *‘नाभि से अंतरिक्ष लोक, सिर से द्युलोक, चरणों से भूमि और श्रोत्र से दिशाएँ – इस प्रकार लोकों की कल्पना की गयी |’*


🌷 *सप्तास्यासन् परिधयस्त्रि: सप्त समिध: कृता: |*


*देवा यद्यज्ञं तन्वाना अबध्नन् पुरुषं पशुम् || १५ ||*


🙏🏻 *‘जब देवताओं ने अपने मानस यज्ञ का विस्तार करते हुए वैराज पुरुष (परमात्मा) को पशु के रूप में कल्पित किया, तब इस यज्ञ की सात परिधियाँ हुई और इक्कीस समिधाएँ |’*


🌷 *यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन् |*


*ते ह नाकं महिमान: सचन्त यत्र पूर्व साध्या: सन्ति देवा: ||१६||*


🙏🏻 *‘प्रजापति के प्राणरूप विद्वान देवताओं ने अपने मानस संकल्परूप यज्ञ के द्वारा यज्ञस्वरूप पुरुषोत्तम का यजन (आराधन, याग) किया | वही धर्म है सर्वश्रेष्ठ एवं सनातन, क्योंकि सम्पूर्ण विकारों को धारण करता हैं | वे धर्मात्मा भगवान के माहात्म्य, वैभव आदि से सम्पन्न होकर परमानंद-लोक में समा गये | वहीँ प्राचीन उपासक देवता विराजमान रहते हैं |’*


🙏🏻 ** 🌞


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज मन में असंतोष और नकारात्मक विचारों के कारण परेशानी हो सकती है। इसका सबसे अच्छा उपाय है क्रियाशीलता। जिस चीज़ में मन लगता हो, उससे अपना दिन शुरू करें। रचनात्मक विचारों को वास्तविकता में ढालने का प्रयास करें, इससे कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और निजी जीवन में भी संतुष्टि रहेगी। यात्रा का अवसर मिल सकता है। आज किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा दिन है।


 


वृष - 


आज के दिन आप खुद को थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते है। काम में मन नहीं लगेगा और आप खुद को थोड़ा हतोत्साहित भी महसूस कर सकते हैं। आप में ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा जिस कारण मन में उदासी सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें।


 


मिथुन 


आज का दिन मन में दुविधाएं बनी रह सकती हैं। किसी निर्णय को लेकर परेशान न हों, उसके बारे में पूरी जानकारी मिलने तक का इंतज़ार करें। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपने मूड स्विंग पर नियंत्रण रखें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।


 


कर्क - 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं, नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। आज मन और मस्तिष्क में एक नई ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगाएं तो सफलता मिलेगी। आज अपना काम समय से करें, आज किसी प्रकार से भी टाल मटोल न करें नहीं तो यह आपको भारी पड़ सकता है। आए हुए अवसर हाथ से निकल सकते हैं। व्यसाय में अच्छा दिन रहेगा। किन्तु सावधानी बरतनी पड़ेगी नहीं तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।


 


कन्या -


आज आपको अनजान लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। ज्यादा लाभ या अन्य किसी लालच के चक्कर में आप अपना नुकसान करा सकते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलने और सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने का है। दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और शुभफल फलदायक भी साबित हो सकता है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें।


 


वृश्चिक - 


आज आप तनाव से बचें। चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है। आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।


 


धनु - 


आज का दिन कार्यक्षेत्र से संबंधित स्थान परिवर्तन आपके लिए लाभकारी रहेगा। छोटी मोती परेशानियां आज लगी रहेंगी, इस कारण चिंतित न हों। इनसे आपको नुकसान नहीं होगा। निजी और व्यवसायी जीवन में आज ताल मेल बिठाने में कुछ कठिनाई हो सकती है। किसी के साथ छोटी सी बात पर झगडा हो सकता है आज, अपने गुस्से पर काबू रखें। बात को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए अधिकारिक या शासकीय सहायता से किसी काम के होने के योग बन रहे हैं। आपके लिए समय सुखद और सफलता देने वाला रह सकता है। सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें। इस समय आपको अपने कुछ कामों में असफलता जैसा आभास हो सकता है या आपको लग सकता है कि समय आपके लिए खराब है। लेकिन, घबराएं नहीं, ये बहुत छोटा समय है फिर परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी।


 


कुंभ -


आज का दिन आपके लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निभाने का रह सकता है। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। अगर कहीं उलझन लगे तो बड़ों की सलाह अवश्य लें। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में फोकस की कमी रहेगी किन्तु आपकी ऊर्जा बहुत सुन्दर बनी हुई है। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगायेंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।


 


मीन - 


आज का फलदायक रहेगा, आपके कुछ पुराने रुके हुए काम बनेंगे। किसी गुरु या आध्यात्मिक व्यक्ति से बात होगी, जो आपका आने वाले समय के लिए मार्गदर्शन करेंगे। आज बच्चों के साथ कुछ समय ज़रूर बिताएं, उन्हें पढ़ाएं या उनके साथ अपना ज्ञान और अनुभव बाटें। आपकी सलाह से लाभ होगा। आज मेडिटेशन या पूजा पाठ में थोड़ा समय अवश्य बिताएं। सीखने सिखाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


 


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28   


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 8 2 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


 


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


मंगलवार, 30 जून 2020

यू पी स्टील में लॉक डाउन से हज़ारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

मुजफ्फरनगर। यूपी स्टील कारखाने में लाख डाउन कर दिया गया है। कारखाने का संचालन करने वाली कंपनी इस्जैक हैवी इंजीनियंरिंग के प्रबंधक ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिख दिया है। पत्र में कहा गया है कि यूनियन के लोगों के साथ कुछ बाहरी तत्व प्रतिदिन यहां अराजकता फैला रहे हैं, जिसके चलते प्रबंध तंत्र कारखाना चलाने की स्थिति में नहीं है।


डीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि हमारे कारखाने में स्थायी श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी बाहरी व्यक्तियों को कारखाने में बुलाकर कारखाना प्रबंधन के साथ लगातार अभद्रता कर रहे हैं। कारखाने में औद्योगिक शांति को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रबंधन के दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रतिदिन गाली गलौज की जा रही है। उत्पादन प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। अनेक बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में कारखाने का संचालन संभव नहीं हैं। 30 जून से सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी जाएगी। कंपनी के एके सिंह ने बताया कि जो हालात बने हैं और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है, ऐसे में कारखाना बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।


चीनी समान पर आयात शुल्क बढ़ाया

 


नई दिल्ली। भारत ने हाल के दिनों में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने व आयात पर निर्भरता कम करने के लिए चीन से आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता जांच के मानकों को सख्त किया है और कई वस्तुओं पर आयात शुल्क भी बढ़ाया है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहली अप्रैल से कुछ सौर ऊर्जा उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने अगस्त से सोलर मॉड्यूल पर 25 फीसद सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। अप्रैल, 2022 तक इसे 40 फीसद किया जा सकता है। सौर सेल और सौर इंवर्टर पर भी सीमा शुल्क का प्रस्ताव है। भारत में आने वाले सोलर मॉड्यूल में 80 फीसद हिस्सेदारी चीन की है। अभी चीन और मलेशिया से इनके आयात पर 15 फीसद सेफगार्ड ड्यूटी लगाई गई है और यह ड्यूटी जुलाई में समाप्त हो जाएगी।


ग्रह मंत्रालय के आदेश ताक पर : कल से हर हाल में खुलेंगे स्कूल : बीएसए

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कल से ज़िले में बेसिक के सभी स्कूल उनके पूर्व आदेशों के हिसाब से खुलेंगे। बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे जिसमे शिक्षकों को दिए गए कार्य पूर्ण कराने होंगे जिनमे शारदा योजना में 6 वर्ष से बड़े बच्चों का प्रवेश, बच्चों तक किताब पहुँचाना,यूनिफार्म बनवाना आदि काम करने होंगे।


नई मंडी थाना क्षेत्र में आज लगा घटनाओं का अंबार, 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लकटकर जीवन लीला की समाप्त


घर पर अकेली 35 वर्षीय सुनीता ने मौत को लगाया गले


परिजनों में मचा कोहराम


आत्मा हत्या के कारणों का नही चला पता


सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा का मामला


आज कई घटनाओ से थर्राया जनपद दोपहर में मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट ओर एक व्यक्ति की पीट कर हत्या की हो चुकी है घटना


कल सुबह 6 से शाम 6 तक विद्युत सप्लाई रहेगी पूर्णतः बाधित

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी की लाइन के मेंटेनेंस के कार्य के चलते सुबह 6ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। मखियाली बिजली उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा के अनुसार 1 जुलाई को जौली रोड तथा भोपा रोड पर 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य सुबह 6ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चलेगा, जिसके कारण बिजली उपकेंद्र मखियाली, भोपा रोड, जौली रोड व जानसठ रोड के उप केंद्र तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


जिला सूचना कार्यालय के मददगार कृष्णपाल को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मद्दगार  कृष्णपाल आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गये, मद्दगार  कृष्णपाल को जिला सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा माल्यार्पण व उपहार देकर उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कृष्णपाल का कार्यकाल जनपद मे लगभग 35 वर्ष तक रहा। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कृष्णपाल की सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाफ द्वारा उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय से अनमोल त्यागी, विनोद अरोडा, राजीव कुमार व रजनी रानी आदि उपस्थित थे। 


                              


बुढ़ाना में कोरोंना से स्वर्णकार की मौत

मुजफ्फरनगर l जिले में 1 दिन में आज दूसरी मौत कोरोना से हुई बुढ़ाना के मोहल्ला मरदगान निवासी 72 वर्ष स्वर्णकार कोरोना से पीड़ित था जिसकी मौत आज दोपहर हो गई जिसके भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है मगर सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मेरठ में एडमिट था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई


मीडिया प्रबंधन पर vebinar में चर्चा


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन विषय पर दो सप्ताह तक चलने वाली आॅनलाईन कार्यशाला के छठवे दिन की कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक के रूप पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम गल्र्स कालेज की अध्यक्ष आभा कुलश्रेष्ठ ने की । इसी क्रम मे श्रीराम गल्र्स कालेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी तथा श्रीराम गल्र्स काॅलेज की डीन डा0 श्वेता राठी ने संस्थान में ड्रेस कोड एवं आई-डी कार्ड विषय पर उनके महत्व, उददेश्य एवं सुगम क्रियान्वयन एवं योजना को पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से समझाया। 


आज के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 प्रगति सैक्सेना, डीन हीरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विचार व्यक्त करते हुये उन्होंने किसी भी शैक्षिक संस्थान में बदलते दौर एवं प्रचार के तरीको की बात करते हुये डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते प्रभाव पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रचार एक चुनौती पूर्ण प्रक्रिया है। जिसके लिये शैक्षिक संस्थानों को अलग-अलग प्रचार तकनीकों का प्रयोग करना बेहद जरूरी है। वर्तमान दौर में सोशल मीडिया, इंटरनेट, मोबाइल ऐप, सर्च इंजन, आनलाईन बैनर के माध्यम से जहाॅं संस्थान की छवि को और भी सकारात्मक एवं प्रभावी बनाने में सहायक है वही टयूटर, लिंकडीन, यू-टूब, स्नैप चैट, फेस बुक के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों एवं नीतियों को तेजी से प्रसारित एवं प्रचालित किया जाना सम्भव हो गया है। उन्होने कहा कि संस्थानों को अपने यहाॅं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों नीतियों को बढाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट एवं उसकी विशेष सामग्री आकर्षक एवं सूचनात्मक होनी चाहिये, जिससे शैक्षिक संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक विद्यार्थी (लक्षित वर्ग) सुगमता से संस्थान को आनलाईन समझ सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट, मोबाईल फैंडली और तकनीकी रूप से सशक्त होनी चाहिये जिससे विद्यार्थी को क्षेत्रीय एवं वैश्वीक स्तर पर संस्थान से जोडना सम्भव हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा प्रचार के महत्व पर विस्तार से बोलते हुये कहा कि डिजिटल माकेंटिंग के माध्यम से विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुये तात्कालिक प्रचार एवं तात्कालिक परिणाम सम्भव है। 


इस अवसर पर मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर विस्तार से बोलते हुये पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कहा कि मीडिया प्रबंधन एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान के लिये एक महत्वपूर्ण विषय है तथा इसका उददेश्य तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर केंद्रीत है। ’’टू क्रिऐट द इमेज’’, ’’ टू मैनटेन द इमेज’’, ’’ टू सस्टेन द इमेज’’ यानि संस्थान की साख को विकसित करना, संस्थान की छवि का प्रबंधन करना तथा संस्थान की छवि को बनाये रखना। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पब्लिसिटी किसी भी संस्थान की नीव को मजबूती प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। नियोजित पब्लिसिटी एवं रणनितिक मीडिया प्रबंधन संस्थान की छवि को मजबूत बनाने में कारगर सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की नियमित शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के हित में शिक्षण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रचार प्रसार नियोजित, रचनात्मक एवं रणनीतिक पूर्ण रूप से शिक्षण संस्थान को सशक्त बना जन-जन में संस्थान के प्रति विश्वास एवं सम्मान स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के विभागों को चाहिये कि संस्थान की उपलब्धियों से संस्थान के विद्यार्थियों को भी मौलिक रूप से जोडा जाये जिससे विद्यार्थियों के मन में भी संस्थान के प्रति सम्मान एवं सकारात्मक छवि उत्पन्न हो एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों को यह विश्वास रहे संस्थान में उनका भविष्य सुरक्षित है। जिससे संस्थान अपने कार्यक्षेत्र में सूरज की भाॅति निरन्तर अपनी ऊर्जा से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर सके। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान संकाय की डीन डा0 श्वेता राठी ने यूनिफार्म और आई-डी कार्ड पब्लिसिटी विषय पर बोलते हुये कहा कि अगर हम यूनिफार्म और आई-डी कार्ड के उददेश्यों को लेकर बात करते है तो इसमें हमने एक ऐसी समिति का गठन किया है जो शिक्षक और संस्थान के अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों की यूनिफार्म का चयन एवं उसे समय पर तैयार माल में तैयार कराकर उपलब्ध कराने का उददेश्य है। साथ ही साथ कपडे की गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी इसी समिति को सौपी गई है। श्रीराम काॅलेज को एक अलग पहचान दिलाना भी समिति का अहम लक्ष्य है। विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनाने की एक यह मंशा भी है ताकि विद्यार्थियों में वस्त्रों को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा या हीन भावना उत्पन्न न होने पायें। बाहय विद्यार्थियों की महाविद्यालय में उपस्थिति ज्ञात करने एवं महाविद्यालय के प्रांगण में अनुशासन बनाये रखने में भी यूनिफार्म की एक मुख्य भूमिका है। अनुशासन को बनाये रखने के लिये सभी छात्र शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को आई-डी कार्ड पहनने के लिये भी प्रेरित किया जाता है ताकि संस्थान की ओर से प्रत्येेक विद्यार्थी एवं कर्मचारी को एक पहचान प्रदान की जा सके तथा शिक्षकों द्वारा आदेश पालन होने से विद्यार्थियों को भी आई-कार्ड पहनने का प्रोत्साहन मिलता है जो उन्हें विद्यार्थी होने की अनुभूति कराता है। इस विषय पर पहली बार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों ने सभी ने यूनिफार्म को पहनकर एक नया प्रचलन विकसित किया ताकि अनुशासन बना रहे। 


श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने कहा कि इस समिति का उददेश्य संस्थान में होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफी और विडियोग्राफी को सुनिश्चित करना तथा साथ ही कार्यक्रमों से संबंधित फोटो और विडियों संकलन कर उनकों भविष्य के लिये सहेज कर रखना है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये ये बेहद जरूरी है कि इस समिति से जुडा हुआ संस्थान के अलग-अलग संकायों का सदस्य अपने संकाय में होने वाली गतिविधियों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराकर फोटो को विभाग स्तर पर भी संरक्षित रखा जाये। 


    इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम काॅलेज आफ पोलिटैक्निक निदेशक डा0 अश्वनी, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, डा0 अशफाक अली मैनेजमेंट डीन श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, कृषि विज्ञान की विभागाध्यक्षा डा0 बुशरा अकिल, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि लगभग 100 लोग वेबिनार में उपस्थित रहे। 


 


जिले में आज राहत की खबर, केवल एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आज जिले में रात भर की खबर 85 टेस्टिंग रिपोर्ट  नेगेटिव रही, केवल एक करो ना पाया टेस्टिंग प्राइवेट लैब में की गई


भाकियू ने तहसीलों में किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले की समस्त तहसीलों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिनमें मुख्य रुप से डीजल के मूल्य की वृद्धि प्रशासन द्वारा किसानों के उत्पीड़न व बिजली की समस्याओं को लेकर समस्त तहसील से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन दिया गया सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया इसी में सदर तहसील मुजफ्फरनगर में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी धीरज लटियान जी व पूर्व तहसील अध्यक्ष सदर विकास शर्मा के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया चौधरी धीरज लटियान जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा शासन व प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि किसान का कहीं भी शोषण होगा तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी और बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरने की अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह राठी ने की व धरने का संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया इसके अलावा नवीन राठी मंडल महासचिव जहीर फारुखी प्रदेश महासचिव सतेंदर ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर आदि ने भी अपने विचार रखे व शाहिद आलम वसीम खान मुनाजिर पहलवान राजू पिन्ना कुलदीप सरोया पीयूष पंवार माजिद राणा शादाब राणा अनीस राणा कुशल वीर सिंह मांगेराम त्यागी अंकित चौधरी दीपक बालियान कपिल अंसारी मोहब्बत अली शेरपुर सलीम अंसारी हाजी अलीमुद्दीन विकास सैनी मौजूद रहे


दूल्हे की कोरोना से मौत 100 लोग कोरोना संक्रमित हुए

पटना. जिला मुख्यालय से सटे पालीगंज में एक शादी समारोह में कोरोना का विस्फोट हुआ नतीजन पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया है. अब पालीगंज के कई गांव में कोरोना का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है. पालीगंज में हुई इस शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं, अब 15 दिनों बाद भी उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है


दोस्ती निभाना जानते हैं तो जबाव देना भी जानते हैं : मोदी की चीन को चेतावनी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैंं. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं. पीएम मोदी कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं. वहीं, चीन के साथ सीमा विवाद पर भी पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि अनलॉक-1 के बाद लापरवाही बढ़ी है, जो चिंता का कारण है.पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था. अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. विशेषकर कंटेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा, जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा.



4 जुलाई से खुल जाएगी जामा मस्जिद 


नई दिल्‍ली. ऐतिहासिक  जामा मस्जिद  को लेकर शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अहम ऐलान किया  है. उन्‍होंने बताया कि 4 जुलाई से जामा मस्जिद एक बार फिर से आमलोगों के लिए खुल जाएगी और यहां पर दोबारा से सामूहिक तौर पर नमाज भी पढ़ी जा सकेगी. इससे  पहले दिल्‍ली में कोरोना वायरस  के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए 11 जून को इस ऐतिहासिक  मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया था. मंगलवार को बुखारी ने कहा कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.


समाजवादी नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत 


बाराबंकी. समाजवादी पार्टी  के  नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा  के बड़े बेटे की मंगलवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था. जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे. इसके बाद वे जब किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया. जिसमें वे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 
जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर कार्यरत थे और किडनी और लिवर की समस्या के चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. 2007 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. उनकी माता ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. समय-समय पर उसी के इलाज के लिए वह दिल्ली जाते थे. इधर कोरोना काल में लखनऊ में पहली बार दिनेश वर्मा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद वह मेडिकल कालेज में भर्ती हुए, जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई. फिर वह इलाज के लिए दिल्ली एस्कार्ट हॉस्पिटल में किडनी लिवर के चल रहे इलाज के लिए भर्ती हुए. लेकिन वहां उनकी कोरोना की सैंपल रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ गई और मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई. 
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को ही बेनी प्रसाद वर्मा की भी मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार किये जाते थे. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे. बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे. यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे. वे सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे.


प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
 कचहरी प्रांगण में निजी स्कूलों के संचालकों ने ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन  देकर शिक्षा क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की।  प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डाॅ. कुलदीप मलिक ने बताया कि मैने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 9 जिलों में सरकार से शिक्षा क्षेत्र में विशेष राहत पैकेज के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 29 जून से सहारनपुर में के जिलाधिकारी को ज्ञापन देने से पूर्व सांकेतिक उल्टी चाल चलके की थी। अपने इसी अभियान के तहत आज डाॅ.  मलिक ने मु.नगर जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एवं उससे पहले सांकेतिक उल्टी चाल चलकर सरकार से जल्द से जल्द शिक्षा क्षेत्र में राहत पैकेज देने की मांग की। डाॅ. मलिक ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से बंद है, इन संस्थानों की आय का एकमात्र साधन छात्रों द्वारा दिया गया शुल्क है, जो पिछले कई महीनों से संस्थानों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इस स्थिति में प्रबंधक शिक्षकोंध्कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों का शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। दूसरी तरफ सरकारी शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली एवं एनपीएस के सुचारू रखरखाव सहित शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के हित में कई सारी मांग करते चले आ रहे हैं, जिस पर सरकार लंबे से मोन है। वही कोविड-19 के चलते शिक्षकों के भत्तों पर रोक लगा दी है।
इस अभियान के माध्यम से डाॅ मलिक सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के लिए अभी तक सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई है।अपने इस अभियान में डाॅक्टर मलिक सभी शिक्षकों को एक साथ संगठित करने शिक्षकों एवं प्रबंधक के साथ मिलकर सरकार पर जल्द से जल्द राहत पेकिज घोषित करने के लिए दबाव बना रहे है। ज्ञापन देने में डाॅक्टर मलिक की टीम के सदस्य पूर्व फ्लाइंग आॅफिसर निरंजन सिंह बालियान, अमित, परमजीत के अलावा मु.नगर जिले के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े देवी सिंह (सिंभालका), प्रमेंद्र दहिया होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा नरा, चंद्रवीर पवार, रवि कोशिक, सुनील मलिक जैसे लोग मौजूद रहे।


मिस्टर अनामिकाः एक मार्कशीट पर नौकरी करते मिले दो शिक्षक 


मुजफ्फरनगर/बरेली।  अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश में फर्जी शिक्षकों की जांच के बीच राज्य परियोजना निदेशक द्वारा भेजी 192 संदिग्ध शिक्षकों की सूची  में चार शिक्षक बरेली के भी हैं। प्रदीप कुमार नाम के कागजों पर मुजफ्फरनगर में भी एक शिक्षक कार्यरत है। मामला संदिग्ध देखते हुए बीएसए ने वेतन रोक कर जांच कमेटी बना दी है।
बीएसए दफ्तर में इन दिनों शिक्षकों के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन 4 शिक्षकों का नाम परियोजना निदेशक से प्राप्त हुए हैं, उनमें सबसे संदिग्ध मामला प्रदीप कुमार सक्सेना का निकला। प्रदीप भोजीपुरा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल मुड़िया चेतराम में प्रधानाध्यापक हैं। वर्ष 2005 से वह बरेली में नौकरी कर रहे हैं। इसी नाम, मार्कशीट, जन्म तिथि व पैन कार्ड वाले कागजातों से एक शिक्षक मुजफ्फरनगर के भी प्राइमरी स्कूल में तैनात है। दोनों के शिक्षक संस्थान भी एक ही हैं। सिर्फ घर का पता बदला हुआ है। बीएसए विनय कुमार ने सोमवार को पूछताछ के लिए प्रदीप को दफ्तर बुलाया। पूछताछ के दौरान प्रदीप ने अपने सभी कागजातों को सत्य बताया। बहरहाल मामले को संदिग्ध देखते हुए बीएसए ने वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। 
भदपुरा के जूनियर हाई स्कूल बिजासन में शिक्षक नीरज कुमार 2017 में सीतापुर से बरेली ट्रांसफर होकर आए थे। मानव संपदा पोर्टल पर उनका ब्यौरा दोनों ही जगह नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह एक साथ दो जगह से वेतन उठा रहे हैं। जूनियर हाई मेवासरसापुर में सहायक अध्यापक सुशील कुमार का पैनकार्ड संदिग्ध पाया गया है। इनके पैनकार्ड नंबर का उपयोग शिक्षिका राखी ने भी किया है। इन लोगों का भी वेतन रोक दिया गया है।


उद्योगपतियों  की समस्याओं को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर। उद्योगपतियो को इंडस्ट्रीज में आ रही बिजली की समस्याओं के निवारण हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक ली।
जनपद मुजफ्फरनगर के लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के उद्योगपतियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों की इंडस्ट्रीज में बिजली की आ रही  समस्याओं को लेकर ले रही है बैठक वही बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, बिजली एक्शन ओपी मिश्रा, डीपीआरओ एसके श्रीवास्तव सहित जनपद के उद्योगपति मौजूद रहे । इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने समस्त बिजली अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि उद्योगों के सामने बिजली की समस्याओं का निवारण किया जाए।


शांति नगर में युवक का शव मिलने से सनसनी

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना मंडी क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी में युवक का शव मिलने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा वही नई मंडी सीओ धनंजय सिंह भी मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा छानबीन जारी मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है l



 


मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े की दीपक गैस गैस गोदाम के कर्मचारियों से लूट

 मुजफ्फरनगर l पुलिस के डर से बेखौफ हुए बदमाशों ने आज दिनदहाड़े नसीरपुर रोड स्थित दीपक गैस के कर्मचारियों से लाखों रुपए की नगदी वह मोबाइल लूट लिये


प्राप्त सूचना के अनुसार  नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर रोड स्थित दीपक गैस के गोदाम पर कार्यरत कर्मचारी कलेक्शन का कार्य कर रहे थे  तभी आए बेखौफ बदमाशों ने कर्मचारियों को आतंकित कर उनसे नकदी व मोबाइल लूट लिए जिसकी सूचना नई मंडी थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l


वाह, इस पुलिसकर्मी ने मनाया ऐसा जन्म दिन


मुजफ्फरनगर।  एक पुलिस कर्मी ने ऐसा जन्मदिन मनाया कि तमाम लोग उसकी सराहना करते रह गए।
मुजफ्फरनगर के ट्रैफिक पुलिस में   तैनात पुलिस कर्मी गुलशन चैधरी ने अपना जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया । यातायात पुलिसकर्मी गुलशन ने अपना जन्मदिन सड़क किनारे बसे झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच जाकर उन्हें टाॅफी बिस्कुट व नमकीन बांटकर अपना जन्मदिन मनाया । वही छोटे बच्चों के परिवार वालो ने पुलिस कर्मी को जन्मदिन की बधाई दी व बहुत  दुआए दी।


सर्विसेज क्लब को खुलवाने हेतु ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के एग्जीक्यूटिव सदस्य एवं समाजसेवी विजय वर्मा एवं राहुल गोयल सदस्य एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उनके ऑफिस पर दिया गया जिसमें यह बताया गया कि क्लब में मौजूद वह सभी गेम जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है, को जल्द से जल्द चालू कर देना चाहिए, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री अनेकों बार कह चुके हैं की योगा एवं अन्य खेल खेलने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है है जोकि कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक होती है, इसी के तहत जिलाधिकारी महोदय को निवेदन किया गया कि शीघ्र सर्विस क्लब के खेलों को (जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है) प्रारंभ करवाने की कृपा करें जिससे कि सदस्यगण  क्लब जाकर खेलों को खेल कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे । जिलाधिकारी महोदय ने सर्विसेस क्लब की समस्या को सुना एवं जल्द सोशल डिस्टेंसिंग वाले खेलों का निर्णय लेकर खोलने  का आश्वासन दिया।
इस दौरान वहां राहुल गोयल, विजय वर्मा, रजत अरोरा, गुड्डू बेदी, सुनील वर्मा, अमित बिंदल, आदि लोग उपस्थित रहे।


उधोगपतियो की बिजली की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक ली

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l उधोगपतियो को इंडस्ट्रीज में आ रही बिजली की समस्याओं के निवारण हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे मैं बैठक ली 



  लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के उद्योगपतियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों की इंडस्ट्रीज में बिजली की आ रही समस्याओं को लेकर ले रही है बैठक वही बैठक में सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,बिजली एक्शन ओपी मिश्रा,डीपीआरओ एसके श्रीवास्तव सहित जनपद के उधोगपति मौजूद रहे इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने समस्त बिजली अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि उद्योगों के सामने बिजली की समस्याओं का निवारण किया जाए


मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत

विधुत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत


मुजफ्फरनगर। ,बिरालसी तितावी थाना छेत्र के धौलरा निवासी एक मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत हो गयी  मजदूर मृतक रवि ठेकेदार के अंडर बिजली विभाग के पोल पर पेंट का कार्य कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर किसान मजदूर नेता अमरीश राणा घटना स्थल पर पहुचे व मृतक के परिजनों को दुखद घटना की सांत्वना दी और विधुत विभाग एक्सन महोदय से बात की व एसडीएम सदर दीपक कुमार को घटना से अवगत कराया व पुलिस को डेडबॉडी तब तक नही उठने दी जब तक प्रशाशन की तरफ से मुवावजे की घोषणा नही हुई एस डी एम दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे इसी बीच भाकियू नेता धीरज लाटीयान व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पहुचे व जसोई से जगमोहन राणा भी पहुचे एस डी एम सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख 30 हजार रुपये की सरकारी मदद दिलाने का आस्वाशन दिया गया तब जाकर मामला निबटा व पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विधुत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी में तितावी थाना क्षेत्र के धौलरा निवासी एक मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत हो गयी मजदूर मृतक रवि ठेकेदार के अंडर बिजली विभाग के पोल पर पेंट का कार्य कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर किसान मजदूर नेता अमरीश राणा घटना स्थल पर पहुचे व मृतक के परिजनों को दुखद घटना की सांत्वना दी और विधुत विभाग एक्सन महोदय से बात की व एसडीएम सदर दीपक कुमार को घटना से अवगत कराया व पुलिस को डेडबॉडी तब तक नही उठने दी जब तक प्रशाशन की तरफ से मुवावजे की घोषणा नही हुई एस डी एम दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे इसी बीच भाकियू नेता धीरज लाटीयान व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पहुचे व जसोई से जगमोहन राणा भी पहुचे एस डी एम सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख 30 हजार रुपये की सरकारी मदद दिलाने का आस्वाशन दिया गया तब जाकर मामला निबटा व पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सोनीपत में  दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या


 चंडीगढ। हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चैकी में तैनात थे। गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। 
जानकारी के मुताबिक, बुटाना चैकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चैकी से निकले थे। दोनों पुलिस कर्मियों की चैकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने एसपीओ को पांच गोली मारी है, जबकि कॉन्स्टेबल को चार गोलियां मारी गई हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना का पता लगा, जिसके बाद घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल शव मौके पर है और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है।
 दोनों पुलिसकर्मियों की लाश सड़क किनारे पूरी रात पड़ी रही। मंगलवार सुबह राहगीरों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, बरोदा थाना के एसएचओ सहित विभिन्न थानों व जांच एजेंसी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है और हर पहलू की तस्दीक की जा रही है।


आमिर खान का स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव 


नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी है। एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है। उनके घर में काम करने वाले 7 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।
 आमिर ने लिखा- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराईं। मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं। साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। आमिर ने लिखा है कि हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं। अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा। वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है। प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले। जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। 
आमिर खान ने कोकिलाबेन अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्टाफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- वे सभी टेस्टिंग प्रोसेस को काफी प्रोफेशनल और केयर के साथ कर रहे हैं। आमिर खान ने सभी से सेफ रहने की भी अपील की है।


दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स

मेरठ ।
आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही जनता को एनएचएआई ने राहत प्रदान की है। दिल्ली-देहरादून के बीच एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर एनएचएआई ने वर्ष 2020-21 में टोल टैक्स की दरो में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। एनएचएआई ने कंपनी को पूर्व की दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।


सिवाया टोल प्लाजा पर प्रति वर्ष एक जुलाई से वाहनों से वसूले जाने वाले टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती थी, लेकिन इस वर्ष देश में कोरोना की मार के चलते एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। हालाकि टोलवे कंपनी ने टैक्स की दरों में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। टोलवे कंपनी को एनएचएआई ने पूर्व में निर्धारित टैक्स दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
एनएचएआई के जीएम दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनएचएआई की ओर से टोल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने का आदेश दिया है। टोलवे कंपनी के अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एनएचएआई के निर्देश मिल गए हैं। सिवाया टोल प्लाजा पर पूर्व की भांति ही वाहनों से टैक्स वसूली की जाएगी। टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है।


ये हैं वर्तमान दरें
वाहन     दर सामान्य   लोकल    कॉमर्शियल लोकल
कार          85          20         40  
हल्के वाहन  155         --          75
ट्रक/बस      310        --          155
मल्टीएक्सल   500        --          250


एकेटीयू ने दी चेतावनी, शिक्षकों को वेतन न देने पर रद होगी मान्यता



लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडॉउन के बाद प्रदेश के तकनीकी संस्थानों ने एक महीने तो शिक्षकों का वेतन दिया लेकिन दूसरे महीने से प्रदेश के कई संस्थानों ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं, बड़े तकनीकी संस्थान अपने शिक्षकों को वेतन में कटौती करके दे रहे हैं। शिक्षकों ने ग्रीवांस सेल पर शिकायत दर्ज कराई है कि संस्थान उनसे नियमित ऑनलाइन कक्षाएं तो करवा रहा है लेकिन वेतन नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की शिकायत मिलने के बाद एकेटीयू प्रशासन ग्रीवांस सेल का गठन किया। इस पर रोजाना दर्जनों शिकायत मिल रही है।
सोमवार को कुलसचिव नंदलाल ने संस्थानों को निर्देश दिए है कि वह जून माह का वेतन शिक्षकों को जारी करें। जो संस्थान शिक्षकों वेतन नहीं देगा उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। 


गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी हटाई गई टिकटॉक ऐप 



नई दिल्ली। सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन, अब कोई नया यूजर इस वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
देश में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक हैं। वहीं, सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गईं अन्य ऐप में से ज्यादातर ऐप अभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन ऐप्स को भी दोनों ही जगह से हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा कि उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक ने कहा, 'हमें जवाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है। हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं करते हैं, जिसमें चीनी सरकार भी शामिल है।' 
सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है।  आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं। 
प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।


तेज धमाके के साथ फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग 
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।


शहर के व्यापारी की कोरोंना से मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना के काल का ग्रास बना एक व्यापारी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित  मोहल्ला लद्धावाला निवासी व्यापारी की आज सुबह मौत हो गई जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने की। 


 जानकारी मिली है कि लद्धावाला निवासी एक व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जिसकी आज मृत्यु हो गई.। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु का यह पहला मामला है। 


 हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी तक 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है.. इनमें से 11 जनपद से बाहर हुई। 


जिला अस्पताल के बाहर फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग

 
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।


मुजफ्फरनगर समेत यहां आज होगी बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. आसमान में बादल छा गए हैं. साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा हरियाणा के झज्जर और उत्तर प्रदेश के हाथरस में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है.


वहीं, सोमवार को मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दो घंटे में दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा. चरखी दादरी, बावल, बरसाना, देग, करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, डेरामंडी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मालूम हो कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था.


Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...