गुरुवार, 4 मई 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 04 मई 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 11:44 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 09:35 तक तत्पश्चात स्वाती*

*🌤️योग - वज्र सुबह 10:37 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:07*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:03*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

➡ *05 मई 2023 शुक्रवार को सुबह 09:18 से 06 मई, शनिवार को सुबह 07:31 तक व्यतिपात योग है ।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका 1 लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 

        🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख – सम्पदा और श्रेय की प्राप्ति - वैशाखी पूर्णिमा*

➡️ *05 मई 2023 शुक्रवार को वैशाखी पूर्णिमा है ।*

 🙏🏻  *वैशाखी पूर्णिमा को ‘धर्मराज व्रत’ कहा गया है | यह पूर्णिमा दान-धर्मादि के अनेक कार्य  करने के लिए बड़ी ही पवित्र तिथि है | इस दिन गरीबों में अन्न, वस्त्र, टोपियाँ, जूते-चप्पल, छाते, छाछ या शर्बत , सत्संग के सत्साहित्य आदि का वितरण करना चाहिए | अपने स्नेहियों, मित्रों को सत्साहित्य, सत्संग की वीसीडी, डीवीडी, मेमोरी कार्ड आदि भेंट में दे सकते हैं |*

 🙏🏻  *इस दिन यदि तिलमिश्रित जल से स्नान कर घी, शर्करा और तिल से भरा हुआ पात्र भगवान विष्णु को निवेदन करें और उन्हीं से अग्नि में आहुति दें अथवा तिल और शहद का दान करें, तिल के तेल के दीपक जलाये, जल और तिल से तर्पण करें अथवा गंगादि में स्नान करें तो सब पापों से निवृत्त  हो जाते हैं | यदि उस दिन एक समय भोजन करके पूर्ण-व्रत करें तो सब प्रकार की सुख-सम्पदाएँ और श्रेय की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाखी पूनम* 🌷

🙏🏻 *वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है , भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है उसको जो पुण्य होता है उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता उतना पुण्य होता है | ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है | अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो गुरु मंत्र की १० माला जादा कर ले अपने नियम से |*

🙏🏻

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आज आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें। कार्यक्षेत्र में आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आज आपको किसी नयी संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो वह अधिकारियों के सामने उजागर हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आज आपके लिए समस्या बन सकता है। यदि आप अपने भाइयों से धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। आप व्यवसाय में इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, इसका असर आपके कामों पर पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आप छोटे बच्चों के लिए कोई वस्तु लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपको माता पिता के आशीर्वाद से किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों से लोगों को प्रसन्न करना होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अच्छा आफर मिल सकता है, लेकिन आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण तनाव बना रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील ना बरतें। आपकी किसी नए काम को पहल करने की आदत आपको नुकसान देगी। व्यवसाय में आप किसी से भी बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी किसी बचपन के मित्र से लम्बे समय बाद मुलाकात हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से नरम गरम रहने वाला है। आज आपको कामों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की तरफ और भी ध्यान देना होगा। अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आज कामयाब रहेंगे, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें और यदि आप किसी सदस्य को लेकर कोई फैसला ले, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो आज वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। माता पिता के आशीर्वाद से आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहें। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिजन के मदद से दूर होगी, लेकिन आपको अपने कुछ कामों को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ना नुकसान दे सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करा सकते हैं। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। यदि आपके कुछ छुपे हुए राज हैं, तो वह जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको किसी काम को करने के लिए मना करें, तो उसे बिल्कुल ना करें, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आपका कोई काम समय से पूरा ना होने के कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होगा। अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी विशेष ध्यान देंगे। आपके घर आज किसी परिजन का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। संतान को आज किसी नई नौकरी के मिलने के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है।

  

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, क्योंकि यदि आप व्यापार के लिए किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था, आदि से ऋण उधार लेना चाहते है, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा

ठंडी सुबह के साथ मतदान शुरू



 मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के  दस निकायों में अध्यक्ष पद पर 118 और सदस्य पद पर 1081 प्रत्याशियों के ठंडी सुबह के साथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया । नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एसपी सिटी आदि ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और सभी से शांति पूर्वक वोट करने और कराने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार सुबह सुबह सात बजे से शहर में मतदान के लिए कतारें नजर आने लगी।मुजफ्फरनगर शहर में अध्यक्ष पद पर दस और 55 सदस्यों के लिए 392 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी भोकरहेड़ी और सबसे कम आठ चरथावल नगर पंचायत में है। बुढ़ाना सीट पर नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

किस निकाय में चुनाव लड़ रहे हैं कितने प्रत्याशी

निकाय अध्यक्ष सभासद

मुजफ्फरनगर 10 392

खतौली 09 119

पुरकाजी 14 110

चरथावल 08 62

जानसठ 15 70

मीरापुर 15 82

बुढ़ाना 09 75

शाहपुर 10 73

सिसौली 10 44

भोकरहेड़ी 18 54

वोटर कार्ड नहीं है तो ये हैं विकल्प


मुजफ्फरनगर । यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को है।  चुनाव के लिए पार्टियों और उम्मीदवारों ने प्रचार में अपना दम लगा लिया है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में आपका सवाल होगा कि आप वोट कैसे डालेंगे? 

ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानिए कैसे?  ऐसे सभी नागरिक वोट डाल सकेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा। वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप अगर वोटर आईडी कार्ड के बगैर भी वोट डाल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित इन दस्तावेजों में से किसी एक का आपके पास होना अनिवार्य है। 

मतदाता फोटो पहचान पत्र

आधार कार्ड

पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकायों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो परिचय पत्र

बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

फोटोयुक्त पेंशन व संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख

फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र

फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस

शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

सांसद, विधायक एवं एमएलसी को जारी सरकारी पहचान पत्र और राशन कार्ड।

मतदान केंद्र पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान

- मतदान केंद्र के बाहर जाकर लिस्ट में नाम देखें और पर्ची लें। मतदान के समय अंगुली पर स्याही लगवाने से इन्कार करने वाले मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे।

मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें।

सीएमओ डॉ. फौजदार ने कहा कई दिन से हो रही बारिश के चलते मौसम में काफी बदलाव आ गया है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। बृस्पतिवार को पहले चरण का मतदान होना है। इसके चलते भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और उचित दूरी बनाए रखें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। जिला अस्पताल समेत सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

जिले में खतौली, जानसठ, बुढ़ाना, नवीन मंडी सभी जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां 108 एंबुलेंस को तैनात किया गया। मतदान केंद्रों पर भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। सभी थानों में मतदान दिवस पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। कुछ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है। इनका संपर्क कंट्रोल रूम से रहेगा। जरूरत होने पर सीएचसी-पीएचसी की टीमों को तत्काल रवाना किया जाएगा।

जगन्नाथ मंदिर में है चार सौ किलो सोना व चांदी, 39 साल से बंद है मंदिर


पुरी। 861 साल पुराने जगन्नाथ पुरी मंदिर का खजाना यानी रत्न भंडार 39 साल से बंद है। आखिरी बार इसे 1984 में खोला गया था। मंदिर के इस खजाने में 150 किलो से भी ज्यादा सोना और 250 किलो चांदी है। अब एक बार फिर से बीजेपी और कांग्रेस इस खजाने को खोलने और इसकी ऑडिट कराने की मांग कर रही हैं। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई तक ओडिशा सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है।

BJP और कांग्रेस ने ओडिशा सरकार से जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर चार सवाल किए हैं…

39 साल से बंद ‘रत्न भंडार’ को सरकार आखिर क्यों नहीं खोल रही है?

सरकार कह रही है कि ‘रत्न भंडार’ के भीतरी कक्ष की चाबी नहीं है। ऐसे में ये चाबी गई कहां और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

इतने दिनों से सरकार आखिर इस मंदिर के खजाने का ऑडिट क्यों नहीं करा रही है?

न्यायिक आयोग ने पांच साल पहले नवंबर 2018 में अपनी रिपोर्ट ओडिशा सरकार को सौंपी थी। सरकार ने यह रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की?

अब इन्हीं सवालों पर उड़ीसा हाईकोर्ट में 10 जुलाई को राज्य सरकार जवाब देगी। वहीं, इन आरोपों पर बीजू जनता दल यानी BJD ने कहा है कि 1985 के बाद से ही रत्न भंडार को नहीं खोला गया है। बीजेपी भगवान जगन्नाथ के नाम पर राजनीति कर रही है।

जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ में सवा लाख तोला से ज्यादा सोना है। जगन्नाथ मंदिर के इतिहास को बताने वाली किताब ‘जगदा पंजी’ के पेज-31 पर लिखा है कि मंदिर के तहखाने में एक खजाना है, जिसे ‘रत्न भंडार’ के नाम से जाना जाता है। इस ‘रत्न भंडार’ में दो कक्ष हैं…

बाहरी कक्ष: यहां देवताओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ज्वेलरी रखी गई है। इसकी चाबी मंदिर प्रशासन के पास है।

भीतरी कक्ष: ज्वेलरी के अलावा बाकी सोना रत्न भंडार के भीतरी कक्ष में रखा गया है। इसकी चाबी गायब है।

सबसे ज्यादा सोना मंदिर के भीतरी कक्ष में ही रखा है। इस खजाने को रत्न भंडार कहते हैं। मंदिर की संपत्ति को लेकर 1978 की जांच के बाद का हिसाब तो है, लेकिन इसके बाद हर साल दान में मिलने वाले सोना-चांदी का कोई हिसाब नहीं है।

बुधवार, 3 मई 2023

मुजफ्फरनगर 20 जोन, 54 सेक्टर में बांटा जिला, रवाना हुई पोलिंग पार्टिंयां




मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। शहर पालिका सीट, चरथावल और पुरकाजी के लिए कूकड़ा मंडी से मतदान कर्मचारी रवाना हुई । डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कूकड़ा मंडी का निरीक्षण किया।

जिले में दो पालिका, आठ नगर पंचायतों के 195 वार्डों पर चुनाव होना है। 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 698 मतदेय स्थल है। कुल मतदाताओं की संख्या 647588 हैं। जिले को 20 जोन और 54 सेक्टर में बांटा गया है।

मुजफ्फरनगर शाही इमाम पर जानलेवा हमला, तनाव, पुलिस जांच में जुटी

 


मुजफ्फरनगर। चुनावी माहौल के बीच मुजफ्फरनगर के खतौली में शरारती तत्व क्षेत्र में लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां हाल ही में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था तो वहीं बुधवार को अजान के दौरान मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। पुलिस मौके पर मौजूद है।

खतौली के गांव गालिबपुर में शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल जब्बार पर अज्ञात ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बुधवार सुबह हमला उस समय हुआ जब पेश इमाम अल सुबह फजर की अज़ान पढ़ रहे थे। इमाम के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद मस्जिद के इमाम अचेत हो गए बीच में ही अज़ान रुकने पर कुछ लोग मस्जिद में पहुंचे तथा घायल इमाम को उठाया।  

हमले के बाद से तनाव की स्थिति है। तीन दिन पहले गांव मुबारिकपुर तिगाई में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। शरारती तत्व क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

मिठाई, साड़ी व सूट बांटने में सदस्य पद के दो प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज



मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई का डिब्बा, झाडू, सूट और साड़ी बांटने वाले सदस्य पद के दो प्रत्याशियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीकृत किया है। पुलिस ने मिठाई, साड़ी और सूट बांटने वाले चार युवकों को भी हिरासत में लिया।

बुढ़ाना के निकाय चुनाव में कई प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने व अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। मंगलवार की रात वार्ड नंबर पांच के आम आदमी पार्टी के सदस्य पद के प्रत्याशी इमरान की ओर से झाडू, मिठाई का डिब्बा बांटने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर प्रत्याशी इमरान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

बुधवार की दोपहर वार्ड नंबर चार के सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश शर्मा द्वारा अपने चार समर्थकों के साथ मिठाई का डिब्बा, साड़ी व सूट बांटने की सूचना पुलिस को मिली। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से अंकुर, ऋषभ, प्रवीण व डब्बू को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से मिठाई के डिब्बे, सूट व साड़ी बरामद की। पुलिस ने चारों युवकों सहित निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश शर्मा के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया। सीओ विनय गौतम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने अथवा मतदाताओं को उपहार आदि देकर मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर पत्रकार के भाई से पैसों की माँग कर आत्महत्या करने को मजबूर करने के लिए मृतक की पत्नी 05 साल की सजा

 


मुजफ्फरनगर । पैसों की मांग का दवाब बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सजा सुनाई है. 

     अवगत कराना है कि दिनांक 28.07.2019 को वादी द्वारा थाना मीरापुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्ता मेनका उर्फ मोन्टी पत्नी मोहित शर्मा निवासी दक्षिणी मुश्तर्क कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी के भाई से पैसे की मांग करना तथा दवाब बनाना जिससे वादी के भाई द्वारा आत्महत्या करने लेने की घटना कारित की गयी थी। वादी की तहरीर के आधार थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 30.07.2019 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्ता मेनका उर्फ मोन्टी उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्ता मेनका उर्फ मोन्टी उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 22.11.2019 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया ।

     पैसों की मांग का दवाब बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन के निर्देशन में थाना मीरापुर स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज *दिनांक 03.05.2023 को माननीय न्यायधीश एडीजे-1 द्वारा अभियुक्ता मेनका उर्फ मोन्टी उपरोक्त को धारा 306,506 भादवि के अन्तर्गत 05 वर्ष कारावास तथा 60 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा* सुनाई गयी।

अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही। थाना खतौली पुलिस द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौडा व सरिया बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर एवं थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.05.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 207/23 धारा 295,160,427 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को खतौली से मडकरीमपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 हथौडा व 02 सरिया बरामद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 दिनांक 29/30 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मुबारिक तिगाई थाना खतौली में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को जाली तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। थाना खतौली पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराई गई एवं घटना को गम्भीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज के आधार पर प्रतिमा खण्डित करने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई तथा आज दिनांक 03.05.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*

*1.* मुकुल राणा उर्फ कमाण्डो पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*2.* विकास पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी का विवरण-*

➡️ 01 हथौडा *(घटना में प्रयुक्त)*।

➡️ 02 सरिया *(घटना में प्रयुक्त)*।

मुजफ्फरनगर गठबंधन के जाल में फंसा भाजपा का चुनाव


 मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर मिशन 2024 का रोडमैप माने जा रहे निकाय चुनाव में तमाम संसाधन झोंकने के बावजूद भाजपा को साइलेंट वोट की जो करारी टक्कर मिल रही है, उससे राजनीतिक पंडित हैरान हैं। मंत्रियों की फौज और संसाधनों के बल पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और कई वार्डों में पार्टी के सभासद प्रत्याशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा को अपने वैश्य वोट बैंक के साथ दूसरे वोटर में भी जिस असंतोष का सामना करना पड़ रहा है उससे गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा समर्थकों के हौसले बढे हैं।

वोटिंग की तैयारी के बीच प्रत्याशी अंतिम दांवपेंच में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर के हालात बनने से चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा के लिए तमाम नेता प्रचार में तो दिखे हैं लेकिन टिकट वितरण के बाद से शुरू हुआ अंतर्विरोध उसकी मुश्किलों को वार्ड से लेकर अध्यक्ष पद तक बढा रहा है। इसे ढांपने के लिए पार्टी के दिग्गज मैदान में उतरे तो हैं लेकिन इसमें उन्हें कितनी सफलता मिलेगी इस पर पार्टी का चुनाव टिका है। इसके साथ ही उसका वोटर कितने उत्साह से निकलेगा इस पर नतीजा टिका है। दूसरी ओर वार्डों में कई जगह पार्टी के सभासद प्रत्याशियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।

इसके उलट गठबंधन का वोटर शांत है। नये जुड़े गांवों में उसका अच्छा जनाधार है। सपा रालोद और आसपा अब इसे भविष्य के लिए अपने अस्तित्व से जोड़ कर मैदान में उतरी है। उसका दावा है कि मुस्लिम वोटर गठबंधन से टुटेगा नहीं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 ॐ नमः शिवाय,🙏🙏



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 03 मई 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 08:56 तक तत्पश्चात चित्रा*

*🌤️योग - हर्षण सुबह 11:28 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:13 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:08*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:03*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

*इन दुर्लभ दिन मे पुराणो के अनुसार यह करने से मिलेगा धन वैभव और संतान*  


🌷 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि* 🌷

➡ *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि का महत्व (03, 04 एवं 05 मई 2023)*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के वैष्णव खण्ड के अनुसार* 

*यास्तिस्रस्तिथयः पुण्या अंतिमाः शुक्लपक्षके ।। वैशाखमासि राजेंद्र पूर्णिमांताः शुभावहाः ।।*

*अन्त्याः पुष्करिणीसंज्ञाः सर्वपापक्षयावहाः ।। माधवे मासि यः पूर्णं स्नानं कर्त्तुं न च क्षमः ।।*

*तिथिष्वेतासु स स्नायात्पूर्ण मेव फलं लभेत् ।। सर्वे देवास्त्रयोदश्यां स्थित्वा जंतून्पुनंति हि ।।*

*पूर्णायाः पर्वतीर्थैश्च विष्णुना सह संस्थिताः ।। चतुर्दश्यां सयज्ञाश्च देवा एतान्पुनंति हि ।।* 

🙏🏻 *वैशाख मास की अंतिम तीन तिथि (त्रियोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा) बहुत पवित्र और शुभकारक हैं उनका नाम "पुष्करिणी" है। ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हों, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करें तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

🌷 *ब्रह्मघ्नं वा सुरापं वा सर्वानेतान्पुनंति हि ।। एकादश्यां पुरा जज्ञे वैशाख्याममृतं शुभम् ।।*

*द्वादश्यां पालितं तच्च विष्णुना प्रभविष्णुना ।। त्रयोदश्यां सुधां देवान्पाययामास वै हरिः ।।*

*जघान च चतुर्दश्यां दैत्यान्देवविरोधिनः ।। पूर्णायां सर्वदेवानां साम्राज्याऽऽप्तिर्बभूव ह ।।*

*ततो देवाः सुसंतुष्टा एतासां च वरं ददुः ।। तिसृणां च तिथीनां वै प्रीत्योत्फुल्लविलोचनाः ।।*

*एता वैशाख मासस्य तिस्रश्च तिथयः शुभाः ।।* *पुत्रपौत्रादिफलदा नराणां पापहानिदाः ।।*

*योऽस्मिन्मासे च संपूर्णे न स्नातो मनुजाधमः ।। तिथित्रये तु स स्नात्वा पूर्णमेव फलं लभेत् ।।*

*तिथित्रयेप्यकुर्वाणः स्नानदानादिकं नरः ।। चांडालीं योनिमासाद्य पश्चाद्रौरवमश्नुते ।।*

🙏🏻  *पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ।  द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की। त्रयोदशी को उन श्री हरि ने देवताओं को सुधापान कराया।  चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया। इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया - “वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करने वाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों।  जो सम्पूर्ण वैशाख में प्रात: पुण्य स्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता  है।  वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है।”*

🌷 *गीतापाठं तु यः कुर्यादंतिमे च दिनत्रये ।। दिनेदिनेऽश्वमेधानां फलमेति न संशयः ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है |*

*सहस्रनामपठनं यः कुर्य्याच्च दिनत्रये ।। तस्य पुण्यफलं वक्तुं कः शक्तो दिवि वा भुवि ।।*

🙏🏻 *जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है ।उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | जो इन तीन दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसके पुण्यफल की व्याख्या करने में पृथ्वीलोक तथा स्वर्गलोक में कोई समर्थ नहीं।*

🌷 *सहस्रनामभिर्देवं पूर्णायां मधुसूदनम् ।। पयसा स्नाप्य वै याति विष्णुलोकमकल्मषम् ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख पूर्णिमा को सहस्रनामों के द्वारा भगवान् मधुसूदन को दूध से स्नान कराता है वो वैकुण्ठ धाम को जाता है।*

🌷 *यो वै भागवतं शास्त्रं शृणोत्येतद्दिनत्रये ।। न पापैर्लिप्यते क्वाऽपि पद्मपत्रमिवांभसा ।।*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता |*

🌷 *देवत्वं मनुजैः प्राप्तं कैश्चित्सिद्धत्वमेव च ।।* *कैश्चित्प्राप्तो ब्रह्मभावो दिनत्रयनिषेवणात् ।।*

🙏🏻 *इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुन्य्कर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*


मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है। यदि आपने साझेदारी में किसी काम की शुरुआत की है, तो उसमें आज आपको पार्टनर से धोखा मिल सकता है। आप वरिष्ठ सदस्य से किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप मित्रों के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला होगा। आपको अपने बिजनेस के कामों को लेकर समस्या बनी रहेगी, लेकिन यदि आप कोशिश करते रहेंगे, तो उनमें आज कुछ कमी अवश्य आएगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके कुछ गुप्त शत्रु उनकी पीठ में छुरा खोप सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर आप परेशान चल रहे हैं, तो वह भी आज दूर होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के करियर में तरक्की देखकर आपको खुशी होगी, लेकिन आपका कोई काम समय से ना होने के कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। माता जी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आज आपको एक साथ कई काम आने से भागदौड लगी रहेगी, जिसके कारण आप अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान नहीं दे पाएंगे। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को परिवार के सदस्यों से आज मंजूरी ना मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे। आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है। यदि आप किसी काम के समय से पूरा ना होने के कारण भागदौड़ में लगे हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आप अपने काम में व्यस्त रहने के कारण स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देंगे। पिताजी से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, लेकिन आपकी किसी परिजन से किसी जरूरी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। यदि आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले। नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें, लेकिन जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। माताजी की सेहत के प्रति आप सचेत रहें। आपके कुछ बढ़ते खर्चे आपका सिरदर्द बन सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत के प्रति आज आप सचेत रहें। आपको आज एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपको खुशी होगी, लेकिन दिन का कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में भी लगे रहेंगे। रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप अपने घर आज किसी नई चीज की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपके कुछ शत्रु आज आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी से भी कोई धन संबंधित डील फाइनल करने को अपने के भरोसे ना छोड़े। आपकी उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे, जिससे आपको तरक्की मिलेगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके कामों में ढील देने की आदत के कारण आप काम समय से पूरा नहीं हो पाएंगे। आपको अपने मन की बात किसी बाहरी व्यक्ति के साथ सामने साझा नहीं करनी है। वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे। आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है। बिजनेस में यदि आपको अपने कामों को लेकर समस्या चल रही है, तो वह आपके भाइयों की मदद से दूर होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको संतान की नौकरी को लेकर यदि किसी बात की चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी, क्योंकि उन्हें आज कोई नई नौकरी के प्राप्ति हो सकती है। आपको उसे कानूनी मामले में किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए किसी शत्रु का काम कर सकता है। आप अपने घर भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि किसी मकान, दुकान और जमीन आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। आपको आज अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज पूरा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। परिवार में यदि सदस्यों में कोई आपसी लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में भी लोग आपकी चुगली लगा सकते हैं। आपके कुछ गुप्त शत्रु आपकी चुगली लगा सकते हैं, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज कोई बड़ा पद मिल सकता है। आपको  कोई जरूरी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा

मंगलवार, 2 मई 2023

गौरव स्वरूप के आवास पर चुनावी चिंतन, मीनाक्षी स्वरूप ने उतारी थकान


मुजफ्फरनगर । चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद गौरव स्वरूप के आवास पर चुनावी चर्चा में विकास स्वरूप बब्बल के साथ आकाश मयंक बिंदल आशु गुप्ता मनीष कपूर आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर मीनाक्षी स्वरूप ने प्रचार खत्म होने के बाद थकान उतारी व महिला नेताओं के साथ रणनीति बनाई।

घोषणापत्र में कांग्रेस का ऐलान- बजरंग दल को बैन करेंगे


बेंगलुरु । कांग्रेस ने मंगलवार सुबह घोषणा पत्र जारी किया, जिसके बाद दिन में पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग, विजयनगर और सिंधनौर में रैलियां की।

कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। इस पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा- ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे। पीएम ने यहां अयोध्या में राम लला मंदिर वाली घटना का जिक्र किया, उस वक्त कांग्रेस सरकार थी। 

कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए बजरंग दल और पीएफआई का जिक्र करते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। जवाब में पीएम मोदी ने विजय नगर की रैली में कहा- आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान कर दिया।

मतदान के दिन साजिश की तो मुंहतोड जवाब देंगे : गठबंधन नेताओं की चेतावनी



मुजफ्फरनगर। गठबंधन नेताओं ने चेतावनी दी है कि उनके समर्थक मतदाताओं के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए। कहा कि इतिहास गवाह है कि चुनाव वाले दिन मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है। चेतावनी दी गई कि ऐसी किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

मंगलवार शाम महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर गठबंधन नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने आशंका जताई कि मतदान वाले दिन उनके समर्थकों को हतोत्साहित किया जा सकता है। कहा कि एक वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग से वंचित किए जाने की आशंका है।

उन्होंने तर्क दिया कि जिले का एक बड़ा नेता जिला प्रशासन को चेता रहा है। जिससे जाहिर होता है कि एक वर्ग को मताधिकार प्रयोग के प्रति हतोत्साहित किया जा सकता है। सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशियों की जीत होगी। मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा कि समाजवादी विचारधारा सर्वोपरि है। सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा की सत्ता पक्ष के लोग शहर में विकास न होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उन्हीं की सरकार है। कहा कि यदि निकाय में विकास नहीं हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की है।

रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन पर विश्वास है। लेकिन सरकार की मंशा पर उन्हें यकीन नहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार के इशारे पर गठबंधन के जीते हुए प्रत्याशियों को हरा दिया गया था। पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों का ही परचम लहराएगा। आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा, सपा नगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, अब्दुल्लाह राणा, सलीम मलिक रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी आदि शामिल रहे।

प्रचार का शोर-शराबा खत्म, अब रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां


मुजफ्फरनगर। जिले में निकाय चुनाव के प्रचार का शोर-शराबा खत्म हो गया। आखिरी दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी। बारिश के बावजूद निकायों में जुलूस निकाले गए। बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक रणवीर सिंह ने आज दौरा किया। 

मंगलवार को बारिश के बावजूद निकाय चुनाव के प्रचार अभियान ने खूब जोर पकड़ा। मुजफ्फरनगर शहर पालिका, खतौली, जानसठ, बुढ़ाना, पुरकाजी, शाहपुर, सिसौली, भोकरहेड़ी, मीरापुर और चरथावल में प्रत्याशियों ने जनता से वायदे किए। जीत के बाद विकास कराने का भरोसा दिया। बारिश के बावजूद कई कसबों में प्रत्याशियों के समर्थन में जुलूस निकालकर वोट मांगे गए। लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर भी वोट मांगे। शाम करीब छह बजे प्रचार थम गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में गश्त की। लोगों से आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया गया। 

निकाय चुनाव के लिए जिले में चार स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मुजफ्फरनगर सदर, पुरकाजी और चरथावल निकाय के लिए कूकड़ा मंडी से टीम रवाना होंगी। मीरापुर, जानसठ और भोकरहेड़ी नगर पंचायत के लिए डीएवी जानसठ, सिसौली, बुढ़ाना और शाहपुर नगर पंचायत के लिए बुढ़ाना और खतौली के लिए कबूल सिंह इंटर कॉलेज खतौली से मतदान कर्मचारी रवाना होंगे।

तितावी के गांव में घुसा हिरण


मुज़फ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के गढ़ी गाँव मे विचलित होकर एक हिरण गांव में घुस गया। गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। 

लगातार जंगलों से विचलित होकर हिरन गांव के आसपास दिखाई दे रहे हैं। आज फिर एक हिरण जंगल से भागकर जख्मी हालत में गांव गढ़ी में घुस गया है। मौके पर स्थानीय पीआरवी पुलिस और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। वन विभाग की टीम को सूचित करने का प्रयास गांव वासी करते रहे।

बारिश के बाद चंद घंटे मिले फिर प्रचार बंद


मुजफ्फरनगर । नगर निकाय चुनाव में प्रचार का आखिरी दिन बारिश के नाम रहा। मौसम खुलते ही प्रत्याशी और समर्थक अंतिम प्रचार में जुट गए। शाम छह बजे से प्रचार थम जाएगा। चार मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान से 48 घंटे पूर्व यानी, दो मई शाम छह बजे से प्रचार बंद हो जाएगा। इसी के साथ चुनावी शोर तो थम जाएगा लेकिन प्रत्याशियों एवं दलों का संपर्क के माध्यम से जातीय समीकरणों को साधने पर जोर होगा।

उधर, प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पर्यवेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का परीक्षण किया गया। पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी। मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी।

सीएनजी और पीएनजी हुई सस्ती


नई दिल्ली। गेल गैस लिमिटेड कंपनी ने सीएनजी की कीमतों में 3.50 रुपये और पीएनजी में दो रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की है। सीएनजी अब 81.50 रूपये प्रति किलोग्राम में मिलेगी। अभी तक इसकी कीमत 85 रूपये प्रति किलोग्राम थी। इसके अलावा औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में भी कमी की गई है।

गेल गैस कंपनी के मुख्य प्रबंधक सिल्पी टंडन ने बताया कि कंपनी ने एक माह के भीतर दूसरी बार सीएनजी की कीमतें कम की हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई थी। इससे गैस के दाम 91 रूपये से घटकर 85 रूपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। कंपनी द्वारा कीमतों में दूसरी बार कमी करने से सीएनजी की कीमत में एक माह के भीतर कुल 9.50 रूपये प्रति किलोग्राम घटी हैं।

औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कमी की गई है। अब कीमतें 72 रुपये प्रति मानक घन मीटर हो गई हैं। वहीं 500 घन मीटर तक की गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए पीएनजी की कीमतें 76 रुपये प्रतिमानक घन मीटर, और 500 प्रतिमानक घन मीटर, से अधिक गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए 3 रूपये प्रति मानक घनमीटर, की कटौती के साथ कीमत 74 रुपये प्रति मानक घनमीटर हो गई है।

शरद पवार ने छोड़ा एनसीपी का अध्यक्ष पद


मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने का एलान किया है। उन्होंने पद से इस्तीफा देने की बात कही। पवार ने कहा कि अब मैं चाहता हूं कि एनसीपी की जिम्मेदारी कोई और संभाले। मैंने कई साल तक पार्टी की जिम्मेदारी संभाली है और अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहते हैं।

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...