मुजफ्फरनगर । यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को है। चुनाव के लिए पार्टियों और उम्मीदवारों ने प्रचार में अपना दम लगा लिया है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में आपका सवाल होगा कि आप वोट कैसे डालेंगे?
ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानिए कैसे? ऐसे सभी नागरिक वोट डाल सकेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा। वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप अगर वोटर आईडी कार्ड के बगैर भी वोट डाल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित इन दस्तावेजों में से किसी एक का आपके पास होना अनिवार्य है।
मतदाता फोटो पहचान पत्र
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकायों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो परिचय पत्र
बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
फोटोयुक्त पेंशन व संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख
फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
सांसद, विधायक एवं एमएलसी को जारी सरकारी पहचान पत्र और राशन कार्ड।
मतदान केंद्र पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- मतदान केंद्र के बाहर जाकर लिस्ट में नाम देखें और पर्ची लें। मतदान के समय अंगुली पर स्याही लगवाने से इन्कार करने वाले मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें