मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के दस निकायों में अध्यक्ष पद पर 118 और सदस्य पद पर 1081 प्रत्याशियों के ठंडी सुबह के साथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया । नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, एसपी सिटी आदि ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और सभी से शांति पूर्वक वोट करने और कराने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार सुबह सुबह सात बजे से शहर में मतदान के लिए कतारें नजर आने लगी।मुजफ्फरनगर शहर में अध्यक्ष पद पर दस और 55 सदस्यों के लिए 392 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी भोकरहेड़ी और सबसे कम आठ चरथावल नगर पंचायत में है। बुढ़ाना सीट पर नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
किस निकाय में चुनाव लड़ रहे हैं कितने प्रत्याशी
निकाय अध्यक्ष सभासद
मुजफ्फरनगर 10 392
खतौली 09 119
पुरकाजी 14 110
चरथावल 08 62
जानसठ 15 70
मीरापुर 15 82
बुढ़ाना 09 75
शाहपुर 10 73
सिसौली 10 44
भोकरहेड़ी 18 54
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें