मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें।
सीएमओ डॉ. फौजदार ने कहा कई दिन से हो रही बारिश के चलते मौसम में काफी बदलाव आ गया है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। बृस्पतिवार को पहले चरण का मतदान होना है। इसके चलते भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और उचित दूरी बनाए रखें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। जिला अस्पताल समेत सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
जिले में खतौली, जानसठ, बुढ़ाना, नवीन मंडी सभी जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां 108 एंबुलेंस को तैनात किया गया। मतदान केंद्रों पर भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। सभी थानों में मतदान दिवस पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। कुछ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है। इनका संपर्क कंट्रोल रूम से रहेगा। जरूरत होने पर सीएचसी-पीएचसी की टीमों को तत्काल रवाना किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें