गुरुवार, 4 मई 2023

जगन्नाथ मंदिर में है चार सौ किलो सोना व चांदी, 39 साल से बंद है मंदिर


पुरी। 861 साल पुराने जगन्नाथ पुरी मंदिर का खजाना यानी रत्न भंडार 39 साल से बंद है। आखिरी बार इसे 1984 में खोला गया था। मंदिर के इस खजाने में 150 किलो से भी ज्यादा सोना और 250 किलो चांदी है। अब एक बार फिर से बीजेपी और कांग्रेस इस खजाने को खोलने और इसकी ऑडिट कराने की मांग कर रही हैं। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई तक ओडिशा सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है।

BJP और कांग्रेस ने ओडिशा सरकार से जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर चार सवाल किए हैं…

39 साल से बंद ‘रत्न भंडार’ को सरकार आखिर क्यों नहीं खोल रही है?

सरकार कह रही है कि ‘रत्न भंडार’ के भीतरी कक्ष की चाबी नहीं है। ऐसे में ये चाबी गई कहां और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

इतने दिनों से सरकार आखिर इस मंदिर के खजाने का ऑडिट क्यों नहीं करा रही है?

न्यायिक आयोग ने पांच साल पहले नवंबर 2018 में अपनी रिपोर्ट ओडिशा सरकार को सौंपी थी। सरकार ने यह रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की?

अब इन्हीं सवालों पर उड़ीसा हाईकोर्ट में 10 जुलाई को राज्य सरकार जवाब देगी। वहीं, इन आरोपों पर बीजू जनता दल यानी BJD ने कहा है कि 1985 के बाद से ही रत्न भंडार को नहीं खोला गया है। बीजेपी भगवान जगन्नाथ के नाम पर राजनीति कर रही है।

जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ में सवा लाख तोला से ज्यादा सोना है। जगन्नाथ मंदिर के इतिहास को बताने वाली किताब ‘जगदा पंजी’ के पेज-31 पर लिखा है कि मंदिर के तहखाने में एक खजाना है, जिसे ‘रत्न भंडार’ के नाम से जाना जाता है। इस ‘रत्न भंडार’ में दो कक्ष हैं…

बाहरी कक्ष: यहां देवताओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ज्वेलरी रखी गई है। इसकी चाबी मंदिर प्रशासन के पास है।

भीतरी कक्ष: ज्वेलरी के अलावा बाकी सोना रत्न भंडार के भीतरी कक्ष में रखा गया है। इसकी चाबी गायब है।

सबसे ज्यादा सोना मंदिर के भीतरी कक्ष में ही रखा है। इस खजाने को रत्न भंडार कहते हैं। मंदिर की संपत्ति को लेकर 1978 की जांच के बाद का हिसाब तो है, लेकिन इसके बाद हर साल दान में मिलने वाले सोना-चांदी का कोई हिसाब नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...