बुधवार, 3 मई 2023

मुजफ्फरनगर शाही इमाम पर जानलेवा हमला, तनाव, पुलिस जांच में जुटी

 


मुजफ्फरनगर। चुनावी माहौल के बीच मुजफ्फरनगर के खतौली में शरारती तत्व क्षेत्र में लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां हाल ही में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था तो वहीं बुधवार को अजान के दौरान मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। पुलिस मौके पर मौजूद है।

खतौली के गांव गालिबपुर में शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल जब्बार पर अज्ञात ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बुधवार सुबह हमला उस समय हुआ जब पेश इमाम अल सुबह फजर की अज़ान पढ़ रहे थे। इमाम के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद मस्जिद के इमाम अचेत हो गए बीच में ही अज़ान रुकने पर कुछ लोग मस्जिद में पहुंचे तथा घायल इमाम को उठाया।  

हमले के बाद से तनाव की स्थिति है। तीन दिन पहले गांव मुबारिकपुर तिगाई में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। शरारती तत्व क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...