बुधवार, 3 मई 2023

मिठाई, साड़ी व सूट बांटने में सदस्य पद के दो प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज



मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई का डिब्बा, झाडू, सूट और साड़ी बांटने वाले सदस्य पद के दो प्रत्याशियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीकृत किया है। पुलिस ने मिठाई, साड़ी और सूट बांटने वाले चार युवकों को भी हिरासत में लिया।

बुढ़ाना के निकाय चुनाव में कई प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने व अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। मंगलवार की रात वार्ड नंबर पांच के आम आदमी पार्टी के सदस्य पद के प्रत्याशी इमरान की ओर से झाडू, मिठाई का डिब्बा बांटने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर प्रत्याशी इमरान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

बुधवार की दोपहर वार्ड नंबर चार के सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश शर्मा द्वारा अपने चार समर्थकों के साथ मिठाई का डिब्बा, साड़ी व सूट बांटने की सूचना पुलिस को मिली। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से अंकुर, ऋषभ, प्रवीण व डब्बू को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से मिठाई के डिब्बे, सूट व साड़ी बरामद की। पुलिस ने चारों युवकों सहित निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश शर्मा के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया। सीओ विनय गौतम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने अथवा मतदाताओं को उपहार आदि देकर मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...