मुजफ्फरनगर। गठबंधन नेताओं ने चेतावनी दी है कि उनके समर्थक मतदाताओं के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए। कहा कि इतिहास गवाह है कि चुनाव वाले दिन मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है। चेतावनी दी गई कि ऐसी किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
मंगलवार शाम महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर गठबंधन नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने आशंका जताई कि मतदान वाले दिन उनके समर्थकों को हतोत्साहित किया जा सकता है। कहा कि एक वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग से वंचित किए जाने की आशंका है।
उन्होंने तर्क दिया कि जिले का एक बड़ा नेता जिला प्रशासन को चेता रहा है। जिससे जाहिर होता है कि एक वर्ग को मताधिकार प्रयोग के प्रति हतोत्साहित किया जा सकता है। सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशियों की जीत होगी। मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा कि समाजवादी विचारधारा सर्वोपरि है। सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा की सत्ता पक्ष के लोग शहर में विकास न होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उन्हीं की सरकार है। कहा कि यदि निकाय में विकास नहीं हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की है।
रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन पर विश्वास है। लेकिन सरकार की मंशा पर उन्हें यकीन नहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार के इशारे पर गठबंधन के जीते हुए प्रत्याशियों को हरा दिया गया था। पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों का ही परचम लहराएगा। आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा, सपा नगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, अब्दुल्लाह राणा, सलीम मलिक रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें