मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलाप करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही। थाना खतौली पुलिस द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौडा व सरिया बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर एवं थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.05.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 207/23 धारा 295,160,427 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को खतौली से मडकरीमपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 हथौडा व 02 सरिया बरामद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 29/30 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मुबारिक तिगाई थाना खतौली में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को जाली तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। थाना खतौली पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराई गई एवं घटना को गम्भीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज के आधार पर प्रतिमा खण्डित करने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई तथा आज दिनांक 03.05.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* मुकुल राणा उर्फ कमाण्डो पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* विकास पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 हथौडा *(घटना में प्रयुक्त)*।
➡️ 02 सरिया *(घटना में प्रयुक्त)*।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें