नई दिल्ली। गेल गैस लिमिटेड कंपनी ने सीएनजी की कीमतों में 3.50 रुपये और पीएनजी में दो रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की है। सीएनजी अब 81.50 रूपये प्रति किलोग्राम में मिलेगी। अभी तक इसकी कीमत 85 रूपये प्रति किलोग्राम थी। इसके अलावा औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में भी कमी की गई है।
गेल गैस कंपनी के मुख्य प्रबंधक सिल्पी टंडन ने बताया कि कंपनी ने एक माह के भीतर दूसरी बार सीएनजी की कीमतें कम की हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई थी। इससे गैस के दाम 91 रूपये से घटकर 85 रूपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। कंपनी द्वारा कीमतों में दूसरी बार कमी करने से सीएनजी की कीमत में एक माह के भीतर कुल 9.50 रूपये प्रति किलोग्राम घटी हैं।
औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कमी की गई है। अब कीमतें 72 रुपये प्रति मानक घन मीटर हो गई हैं। वहीं 500 घन मीटर तक की गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए पीएनजी की कीमतें 76 रुपये प्रतिमानक घन मीटर, और 500 प्रतिमानक घन मीटर, से अधिक गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए 3 रूपये प्रति मानक घनमीटर, की कटौती के साथ कीमत 74 रुपये प्रति मानक घनमीटर हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें