सोमवार, 31 मई 2021

धरने के दौरान रोहाना टोल प्लाजा पर भिड़े भाकियू कार्यकर्ता

 


मुजफ्फरनगर l भाकियू ने 26 मई को काला दिवस मनाने के बाद से ही जिले के दोनों टोल प्लाजा पर भी धरना शुरू किया था। इस धरने का नेतृत्व रोहाना के इलाके के ही एक भाकियू नेताओ के हाथ में दिया हुआ था । मिली जानकारी के अनुसार भाकियू के एक गुट के नेताओं ने नेतृत्व कर रहे दूसरे गुट के नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। आरोप साबित करने को जिलाध्यक्ष के पास कुछ लोग भी भेजे गए थे । इसके बाद इस नेता और उसके रिश्ते के भाई को रविवार की सुबह धरने से अलग कर दिया गया l जिसके बाद धरने को चलाने की जिम्मेदारी भाकियू के तहसील स्तर के बडे नेता और अन्य भाकियू नेताओ को सौंपी गई। दोनों नेता एक दूसरे के विरोधी हैं लेकिन भाकियू के हाईकमान के निर्देश पर दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए । रात में धरनास्थल पर उनके कुछ समर्थकों ने शराब पीकर एक दूसरे पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहले उनमे जमकर गाली गलौच हुई और बाद में दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड गए। उनमें जमकर बेल्ट और लात घूंसे चले। रोहाना टोल पर पुलिस भी तैनात थी। पुलिस ने भाकियू नेताओं का आपसी मामला मानकर हस्तक्षेप नही किया। बल्कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी वीडियोग्राफी की। टोल पर पहुंचे कुछ वाहन चालकों ने भी भाकियू कार्यकर्ताओं में मारपीट की वीडियो बनाई। हालांकि टोल पर लगे कैमरों में पूरी मारपीट रिकार्ड हो गई है। भाकियू के पदाधिकारी मारपीट पर चुप्पी साधे हुए हैं और इसे कार्यकर्ताओं के बीच छोटी मोटी बात कहकर मामले पर पर्दा डालने में जुटे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान भी टोल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

कोरोना काल में सेवा कर संपन्न हुई भोजन सेवा


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए पूरे नगर में 200 से 300 थाली भोजन प्रतिदिन पिछले 45 दिन से लगातार घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। आज इस व्यवस्था को विश्राम दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से  प्रमोद, नितिन, अनिल धमीजा, ऋषभ एवं राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्ति ,गांधी कॉलोनी सभासद ,सोसाइटी टीम,व सेवा में सक्रिय सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

मंगल दो जून को बदल रहे हैं राशि, जानिए आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा

 मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन में छुपे कुछ राज़ 



2 जून 2021 से हो रहा मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन, जानिए इसका देश पर प्रभाव एवं किन-किन राशियों का होगा भाग्योदय|


2 जून को प्रातः 6:38 पर मंगल ग्रह का मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश होगा (मंगल के राशि परिवर्तन के साथ ही शनि के मंगल से 1800 पर होने से सम सप्तक योग भी बन रहा है ), इसके फलस्वरूप कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट आएगी| केंद्र सरकार का सीमा पर व अंदरुनी विरोधियों पर शिकंजा कसेगा | रोजगार को बढ़ावा, ऋणों में छूट का मिलना व स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू रूप से चलना, वहीँ दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के सुधार में विलम्ब भी होगा | उत्पात ज्यादा होने के कारण भारत के पश्चिमी देशों के साथ एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है | 


राशियों पर इसका प्रभाव:


मेष:- व्यापार व नौकरी में कठिन परिश्रम बावजूद भी लाभ में विलम्ब एवं गृहस्थ सुख में कमी | उपाय : सूर्य देव की आराधना (ॐ सूर्याय नमः) करें लाभ मिलेगा |


वृष:- जीवन में चल रहे तनाव में राहत मिलेगी | उत्तेजना में गलत निर्णय लेने से बचें | उपाय : माँ भगवती को प्रसन्न करें (दुर्गा सप्तशती के 5वें अदध्याय में दी गई स्तुति का पाठ करें) |


मिथुन:- जल्द्बाजी में पूंजी निवेश से बचें, संतान पक्ष के साथ सामंजस्य बनाएं| किसी के भी आर्थिक प्रस्ताव से बचें | उपाय : पितरों के लिये छत पर पक्षियों को गेहूं या रोटी डालें |


कर्क:- नौकरी व व्यापार में शुभ समाचार की प्राप्ति परन्तु लाभ में विलम्ब, प्रेम प्रसंग में विवाद से बचें | उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें |


सिंह:- रोजगार के सम्बन्ध में यात्रा के योग बन रहे हैं | पडोसी, मित्र व अपने अनुज से वाद विवाद की स्थिति को संभालें | उपाय : सूर्य देव को ताम्बे के लोटे से किसी गमले में जल अर्पित करें (अंगूठे लोटे से स्पर्श ना हों) |


कन्या:-  निजी व व्यावसायिक संबंधो में निकटता आएगी | पत्नी/पति के साथ सामंजस्य में कमी एवं सलाहकार बनने से बचें | उपाय : पूजा करने के बाद कपूर व हरी इलायची की धूनी भगवान् को दें |\


तुला:- रोजगार में कार्यभार बढ़ेगा | अपने अधिकारीयों के साथ वाद विवाद से बचें, साझेदारी व विवाह से सम्बंधित शुभ समाचार की प्राप्ति | उपाय : छत पर पक्षियों को 3 बताशों का चूरा रखें |


वृश्चिक:- धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं, लापरवाही के चलते स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है | आपसी संबंधो में दरार की स्थिति | उपाय : रामायण जी के बाल काण्ड का पाठ करें |

धनु:- पुराने किये कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा | बिना विचारे पूंजी निवेश ना करें, मित्रों व परिजनों के प्रस्ताव को विचार कर स्वीकार करें | उपाय : सुन्दर काण्ड का पाठ करें |


मकर:- साझेदारी के माध्यम से उन्नति के योग बन रहे हैं | बाहरी व्यक्ति के कारण पारिवारिक संबंधों मे खटास उत्पन्न हो सकती है | उपाय : छत पर पक्षियों के लिये बेसन की कोई वस्तु रखें |


कुम्भ:- विचार कर निर्णय लें शत्रु परास्त होंगे, हर संभावित क्षेत्र से लाभ की स्थिति परन्तु विलम्ब से | पेट व पैरों में कष्ट | उपाय : चींटियों को कसार दें व चप्पल पहन कर स्नान करें |


मीन:- शेयर मार्किट में सोच विचार कर निवेश करें, लाभ संभव | बिगड़े संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं | उपाय : घर पर पितरों के निमित्त 7 दिन तक सरसों के तेल का दिया जलाएं |


अक्षय शर्मा 

मो. 9837376839 – 9837378309

Whatsaap - 9756215555

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी

 


महाराणा प्रताप के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर पीएफआई नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में अपशब्द लिखने वाले PFI से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ आज तितावी थाने में भाजपा,बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं और स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा आरपी पर NSA के तहत कार्यवाही करने की मांग की गईं।

उनका कहना है कि महाराणा प्रताप सम्पूर्ण भारत का गौरव है, भारतीयों का स्वाभिमान हैं, लेकिन आतंकी संगठन PFI द्वारा समय समय पर सनातन समाज की भावनाओ से खिलवाड़ किया जाता रहा है।   

महाराणा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ़ प्रशासन को कठोरतम कार्यवाही करके ऐसे तत्वों को कड़ी चेतावनी देनी होगी नही तो समाज मे इनके खिलाफ फैले रोष को अधिक समय तक नही रोक सकेंगे।

मंडी समिति में लगा वैक्सीनेशन कैंप

 


मुजफ्फरनगर l एक वैक्सीनेशन कैंप 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में नगर मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव के कुशल निर्देशन में लगा जिसमें दी गुड खान सारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी का सहयोग रहा एसोसिएशन द्वारा सभी व्यापारियों कर्मचारियों पल्लेदारों को वैक्सीन के प्रति जागृत किया तथा सभी को बुलवा कर मौके पर वैक्सीन लगाई गई इस कैंप का मंडी परिसर के अलावा अन्य काफी लोगों ने भी मंडी समिति में आकर वैक्सीन लगवाई

रजनीगंधा सहित 11 पान मसालों पर लगा बैन

 


राँची l झारखंड में राज्य सरकार ने रजनीगंधा, पान पराग समेत 11 पान मसालों पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। झारखंड सरकार के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार की ओर जारी हुए इस आदेश के मुताबिक इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिला है। इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है। 

 झारखंड में 11 पान मसालों पर बैन 8 मई 2020 को लगाया गया था। इसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। झारखंड के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने इस आदेश को जारी किया है। आदेश में कहा गया कि अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि 2019-20 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 41 प्रकार के पान मसाला के सैंपल्स लिये गए थे। जांच में इनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई थी। फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने इस आदेश में कहा कि मैग्नीशियम कार्बोनेट से लोगों को हाइपर मैग्निशया की शिकायत होती है। इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

झारखंड सरकार ने जिन 11 पान मसालों पर एक साल के लिए बैन बढ़ाया है उनमें पान पराग मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा, दिलरुबा, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर, मधु, बिमल, बहार, सेहरत और पान पराग प्रीमियम पान मसाला शामिल है।

जिले में स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण व अनुदान

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोध्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत (सेवा एवं उत्पाद सैक्टर हेतु) उधम की स्थापना के लिए अधिकतम रूपये 10 लाख व 25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। लाभार्थियों की प्रोजेक्ट काॅस्ट का 25 प्रतिशत( 8.75 लाख) तक का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था अनुमन्य है, एवं ग्रामीण क्षेत्र में उघम स्थापना के उपरान्त 03 वर्ष तक 13 प्रतिशत अधिकतम ब्याज नियमानुसार लाभार्थी को प0 दीन दयाल ग्रामोघोग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदान किये जाने की अतिरिक्त सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही है।

उन्होने निर्देश दिये कि इस योजना में उघम की स्थापना करने वाले लाभार्थियों को बहुत अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण उघम की सफलता की संभावनाए अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में उघम की स्थापना हेतु यह योजना काफी सार्थक एवं लाभप्रद है। ग्रामीण जन की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चत करने हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत स्वंय सहायता समूह अथवा व्यक्तिगत उघमी के द्वारा योजना के अन्तर्गत आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु योजना की वेबसाइट (Kviconline.gov.in) पर किया जा सकता है।  आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया होने से यह योजना पूरी तरह से पारदर्शी है।

उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विकास खण्ड में उघम की स्थापना हेतु इच्छुक पंजीकृत स्वंय सहायता समूह अथवा व्यक्तिगत उघमी के ऋण आवदेन पत्र 30 जून 2021 तक आॅनलाईन पोर्टल (Kviconline.gov.in) पर एजेन्सी Kvib का चयन करते हुए आवेदन कराना सुनिश्चत करे, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन कराया जा सके।

सुईं चुभाकर फेंक देती थी वैक्सीन, एएनएम निहा खान बर्खास्त



अलीगढ़। जिला प्रशासन ने जांच के बाद ANM निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। 

कोरोना काल में जहां देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को 'भगवान' का दर्जा दिया जा रहा है वहीं कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां पर कुछेक स्वास्थ्यकर्मियों पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नर्स (ANM) निहा खान पर आरोप है कि वह टीकाकरण के समय वैक्सीन लगवाने आए व्यक्ति को टीका तो चुभा देती थी लेकिन वैक्सीन को व्यक्ति के अंदर इंजेक्ट नहीं करती थी और वैक्सीन से भरे इंजेक्शन को कचरे के डिब्बे में फैंक देती थी। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने जांच के बाद ANM निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है निहा खान  खिलाफ आपदा अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तथ्यों को छुपाने, मिथ्या सूचना देने, जानबूझकर कूटरचित कृत्य करना, सांझा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी में सभी न्यायालयों के अंतरिम आदेश दो अगस्त तक बढ़ाए


प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट व प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों, परिवार न्यायालयों, श्रम अदालतों, औद्योगिक अधिकरणों और न्यायिक व अर्द्धन्यायिक संस्थाओं के 31 मई तक बढ़ाए गए अंतरिम आदेशों को अब दो अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

आज यह सामान्य समादेश कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ ने कोविड 19 संक्रमण के कारण सीमित क्षमता के साथ चल रही वर्चुअल अदालतों की स्थिति में कोई बदलाव न दिखाई देने पर स्वतः कायम जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश संविधान के अनुच्छेद 226 व 227, सीआरपीसी की धारा 482 और सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्राप्त अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया है। 

खंडपीठ के इस आदेश से समाप्त हो रहे अग्रिम जमानत व जमानत आदेश भी दो अगस्त तक जारी रहेंगे। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, सरकारी एजेंसियों, विभागों आदि के बेदखली, खाली कराने के आदेशों व ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर पर लगी रोक दो अगस्त तक जारी रखी है। साथ ही सभी बैंकों, वित्तीय संस्थाओं को संपत्ति या व्यक्ति के खिलाफ दो अगस्त तक उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह सक्षम अदालत या अधिकरण में अर्जी दे सकता है, जिसका निस्तारण किया जाएगा। यह सामान्य आदेश उक्त अर्जी के निस्तारण में बाधक नहीं होगा।

वीरपाल निर्वाल भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के  पुराने कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इसका ऐलान किया। मिठाई खिलाकर उनकी जीत का संकल्प लिया गया। देवव्रत त्यागी भी मौौजूद थे। 

जिले में 18 प्लस के लिए मंगलवार से वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 
उन्होंने बताया कि कल से आरंभ होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन 14 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 4 केंद्र विशेष रुप से न्याय विभाग के लिए, मीडिया कर्मियों के लिए, कलेक्ट्रेट कर्मियों के लिए एवं मंडी समिति कर्मियों के लिए बनाए गए हैं जिनके लिए पहले से अपाॅइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है यहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 50 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी एवं कलेक्ट्रेट कर्मी अपना आधार कार्ड एवं अपना परिचय पत्र लेकर सर्विस क्लब परिसर प्रकाश चैक मुजफ्फरनगर पर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 10 अन्य केंद्र बनाए गए हैं जहां पर प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए आज सभी स्लाॅट बुक हो गए हैं। ये केंन्द्र जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते है।

इसके अलावा 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए प्रतिदिन 11ः00 बजे प्रातः पोर्टल या एप के द्वारा बुक कराया जा सकता है अपाइंटमेंट मिलने के बाद अभिभावक को टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई के ऐलान से राजनैतिक दलों में मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर l एक अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों में डॉ0 वीरपाल निर्वाल, वंदना वर्मा तथा सतेन्द्र बालियान के नाम का उल्लेख किया गया था। आज दोपहर सतेन्द्र बालियान की ओर से मीडिया को हाथ से लिखा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में उनका नाम दिया गया है, जबकि वह भाजपा के सदस्य नहीं है, ना ही वह भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह वार्ड 18 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्व समाज के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वह विपक्ष के साथ रहेंगे और यदि उन्हें विपक्ष चुनाव लडाएगा तो वह विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ेगे।


वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कभी अपना माना ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को उनकी आवश्यकता ही नहीं है, तो वह विपक्ष के बन जाएंगे। जब सतेन्द्र बालियान से पूछा गया कि उनके चचेरे भाई डॉ0 संजीव बालियान भाजपा से केंद्रीय मंत्री है ओर परिवार में अभी दो दुखद हादसे भी हुए हैं, ऐसे में उनके विपक्ष से चुनाव लडने का क्या संदेश जाएगा तो उन्होने कहा कि कोई भी अपना भाग्य कहीं से भी आजमा सकता है, इसमें कोई बात नहीं है।उन्होने कहा कि वह चुनाव ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कहकर लडे थे, वह सिर्फ जिला पंचायत सदस्य रहने के लिए चुनाव नहीं लडे। उन्होने कहा कि उन्हे चुनाव लडना है, भाजपा उन्हे लडाती नही तो वह विपक्ष से चुनाव लड लेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? उन्होने कहा कि मंत्रीजी उनके भाई हैं ओर उनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते बरकरार रहेंगे। उन्होने कहा कि उन्हे सर्वसमाज ने वोट दी है ओर उन्हे सबकी बात सुननी पडती है, सबकी बात माननी पडती है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनके मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।

डा संजीव बालियान के प्रयास से नौ मार्गों का होगा निर्माण


 मुजफ्फरनगर । सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान जी के प्रयासों से केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्राम संडक योजना से जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग 59 करोड की लागत से लगभग 98 कि0मी0 के 09 मार्गो का नव-निर्माण होगा। जिनमें से 06 मार्गो का शिलान्यास आज किया गया एंव शेष 03 मार्गो का शिलान्यास अगले सप्ताह किया जायेगा।

 आज  सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा अपने आवास पर कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए 06 मार्गो की समीक्षा की। 

                                 1.गुप्ता रिसोर्ट से पुरबालियान - यह मार्ग जडौदा-लच्छेडा-एवं मोल्हाहेडी होते हुए पुरबालियान तक जायेगा जिसकी लम्बाई 12.08 कि0मी0 एंव लागत 8 करोड 12 लाख हेागी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो में अन्दर लगभग 3.1 कि0मी0 लम्बाई में सी0सी0/इंटरलाकिग का कार्य होगा एंव लगभग 04 कि0मी0 लम्बाई में दोनो ओर नाली निर्माण भी होगा

                              2.चरथावल से अकबरगढ मार्ग 

     यह मार्ग चरथावल-चैकडा-कसौली-न्यामू होते हुए अकबरगढ तक जायेगा जिसकी लम्बाई 14.35 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के अन्दर 1.2 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग कार्य एंव 3.8 किमी0 लम्बाई में दोनो ओर निर्माण होगा, इसकी लागत 9 करोड 10 लाख होगी

                                  3.शाहपुर से सिसौली मार्ग

     यह मार्ग शाहपुर से गढी-दुल्हैरा-सद्वरूद्वीननगर होते हुए सिसौली तक जायेगा जिसकी लम्बाई 13.15 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.00 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 1.8 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली एंव 200 मी0 नाला निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 74 लाख होगी 

                                  4.टबीटा (एन0एच0-58 से) तिगई मार्ग

    यह मार्ग एन0एच0-58 के टबीटा से टिटौडा-ककराला-पिपलहेडा-मढकरीमपुर होते हुए तिगई तक जायेगा जिसकी लम्बाई 11.20 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 4.1 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 4.1 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 7 करोड 10 लाख होगी। 

                                  5.दधेडूख्ुार्द से बाननगर

    यह मार्ग दघेडूख्ुार्द संे दिदाहेडी-होते हुए बाननगर तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.05 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.22 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव लगभग 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 5 करोड 73 लाख होगी 

                                  6.बढेडी से गाधला मार्ग

    यह मार्ग बढेडी से दतियाना-शाहदरा बांगर होते हुए गाधला तक जायेगा जिसकी लम्बाई 9.9 कि0मी0 होगी इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.3 कि0मी0 सी0सी0/इंटरलाकिग एंव 2.00 कि0मी0 ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 6 करोड 43 लाख होगी।

        शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमत्री ग्राम सडक योजना के समस्त अधिकारीगण एंव सम्बन्ध्ति ग्रामो के समस्त ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यगण विजय चैधरी, एंव मनोज राजपूत, श्री अमित प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, श्री अक्षय पुडीर, मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष गर्ग तथा गणमान्य व्यक्ति सम्मलित रहे।

बदतमीज बहस: कांग्रेस की सुप्रिया ने संबित पात्रा को कहा गकंक

 


नई दिल्ली। मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं। तमाम मीडिया चैनल्स में उनकी सरकार के कामकाज पर डिबेट शो चल रहे हैं। मोदी सरकार के पार्ट-2 के दो साल पूरे होने पर कई सारे सर्वे भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक डिबेट शो निजी न्यूज चैनल आजतक पर चल रहा था, जिसमें मोदी सरकार के कामकाज पर चर्चा हो रही थी। इसमें एक तरफ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत थीं।

दोनों के बीच गहमा-गहमी-

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा पर बेरोजगारी, कोरोना, गरीबी रेखा जैसे तमाम आरोप लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि बीजेपी ने आकर देश की बड़ी संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचाया। श्रीनेत ने कहा कि आपकी सरकार तो चीन की नाम लेने से भी डरती है वहीं इंदिरा गांधी ने विश्व का भूगोल बदलकर पाकिस्तान के दो टुकड़ें कर दिए। इसी पर संबित पात्रा भी भड़क गए और दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो गई।

भारत चीन मुद्दे पर भिड़े दोनों प्रवक्ता-

भारत और चीन के मुद्दे पर बहस चल रही थी। बात देशद्रोह तक पहुंच गई। संबित पात्रा ने कहा कि मैं बताता हूं कि देशद्रोह क्या होता है। उसके बाद पात्रा ने कहा कि जब डोकलाम में स्टैंडऑफ चल रहा हो और पूरा कांग्रेस का कुनबा चाइनीज टेंट के नीचे पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पहले तो बोल रहे थे कि हम नहीं लेकिन जब तस्वीर सामने आ गई तो कहने लगे हां हम गए थे। पात्रा यहीं तक नहीं रुके उन्होंने 2008 की घटना का जिक्र किया और कहां की मां और बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) दोनों चीन जाते हैं और वहां पर जाकर साइन करके आ जाते हैं न जाने कितने पैसों का आदान-प्रदान होता है। 

सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा के बीच बहस तेज हो गई और फिर श्रीनेत ने कहा कि अभी ये जोकरपंती करेंगे इतने में पात्रा ने कहा कि हटाओ राहुल गांधी को। ये राहुल गांधी का नाम क्यों ले रही हो। बस इसके बाद थोड़ी गर्मा गर्मी और हुई फिर सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा का बोल दिया। श्रीनेत ने कहा तू तो गंदी नाली का कीड़ा है।

बीजेपी प्रवक्‍ता आदित्‍य झा ने लिखा, जनता जो लगातार कांग्रेस की पिटाई कर रही है उससे इनकी मानसिक हालात भी ख़राब हो गयी है अगर नेता नहीं रहे है तो कम से कम ऐसे प्रवक्ता तो मत भेजिए राहुल गांधी बाबा।' मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा कि 'ये कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं... राष्ट्रीय! भाषा इस तरह की उपयोग में लेती हैं जैसे किसी माफिया गिरोह की प्रवक्ता हों।' आदित्‍य त्रिवेदी ने कहा, "ये कैसी भाषा है? राहुल गांधी जी आप इस भाषा का समर्थन करते है? सोचिए अगर ऐसी भाषा संबित जी ने उपयोग की होती तो तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग का हंगामा किस कदर होता।"

नालियों में गोबर बहाने वालों पर कपिलदेव अग्रवाल ने दिए कार्रवाई के आदेश



मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 38 व  41 का औचक निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया व नालियों में गोबर बहाकर सफाई व्यवस्था को चौपट करने का कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह तथा अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सेनेट्री इंस्पेक्टर्स के साथ नगरपालिका द्वारा वार्डो में की जा रही साफ सफाई, सैनिटाइजर कार्य, आदि का निरीक्षण किया। नालियों में जमी गंदगी देखकर मंत्री कपिल देव ने नाराजगी व्यक्त की और नगरपालिका अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए नालियों में बह रहे गोबर, गंदगी, कूड़ा करकट को तुरंत साफ़ कराए जाने व ऐसे पशुपालक जो गंदगी करने के साथ साथ पानी का भी दुरूपयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने मोहल्लेवासियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। वहीं कई दुकानदारों से पूछा कि पुलिस परेशान तो नहीं कर रही है। उन्होंने वार्डों में मिले सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों का भी हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया तथा सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

मंत्री कपिल देव ने नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह को निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्डो का निरिक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करें निरिक्षण के दौरान उन्होंने सडकों को गड्ढामुक्त करने तथा टूटी हुई सडकों को जल्द से जल्द बनवाये जाने के निर्देश दिए।

कपिल देव ने वार्ड सभासद अमित कुमार उर्फ़ बोबी तथा मनीषा तायल से अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन, आंशिक कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की। 

कपिल देव ने कोरोना अवधि में मृत पूर्व सभासद अशोक उर्फ़ पप्पन, अनिल जैन (कालू), भारत विकास परिषद् के वरिष्ठ सदस्य मास्टर राधेश्याम सिंघल, के परिजनों से भेट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,  मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, रविंद्र जैन, राहुल वर्मा, अमित जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिले में 1041 एक्टिव केस और तीन मौतें, कर्फ्यू में राहत अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना कर्फ्यू में ढील की मंजिल अभी दूर नजर आ रही है। आज 51 मामले मिले और 175 डिस्चार्ज हुए। इसके बाद भी जिले में कोरोना के 1041 मामले बचे हैं। यह आंकड़ा छह सौ से नीचे आने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। आज तीन लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--31-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--716

 

TOTAL NEGATIVE--686


TOTAL RTPCR POSITIVE 30


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --7


PVT LAB POSITIVE --14


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --51* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30084


TOTAL DISCHARGE --175


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28790


TOTAL DEATH---3


CUMMULATIVE DEATH- 253


TOTAL ACTIVE CASE--1041

बागपत और बिजनौर समेत छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत

 


लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार छूट दी है. जिसमें देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन जिलों में बीते 24 घंटे में 600 से कम केस आए हैं. अब प्रदेश के 61 ज़िले छूट की श्रेणी में आ गये है. नए निर्देशों के मुताबिक 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी.

क्या खुला और क्या बंद1- कोरोना की रोकथाम से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.

ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

 


मुजफ्फरनगर । खतौली इलाके में ट्रैक्टर के बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी युवक सूरज कई दिन पूर्व ट्रैक्टर द्वारा रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी निवासी अपने बहनोई टिंकू पुत्र महावीर के यहाँ आया था। बताया गया कि रविवार दोपहर बाद वापस लौटते समय गांव मुजाहिदपुर के राजबाहे की पुलिया के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से सूरज गम्भीर घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे से घायल सूरज को निकालकर रतनपुरी पुलिस को सूचना दी। बताया गया पुलिस के मौके पर आने से पहले गम्भीर घायल सूरज ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा सूरज की अचानक मौत होने की ख़बर देने से परिजनों में कोहराम मच गया।कुछ ही देर में रोते पीटते परिजन मौके पर आ गये। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बिजली कर्मचारी की मौत पर हंगामा, शव नहीं उतारने दिया



 मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।

विद्युत कर्मचारी की लाइन की मरम्मत करते समय बिजली आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चोकड़ा में इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर हंगामा किया।

ट्रांसफार्मर से मृतक का शव उतारने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उतारने दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और  ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।

सूजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के निकटवर्ती गांव सजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत हो गई।

बताया गया है कि सूजडू के खालसा पट्टी निवासी सुनील पंवार के दो  माह के पुत्र अद्विक को कोरोना होने के बाद मेरठ के अजय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना के खिलाफ जंग वह हार गया। इससे परिवार में शोक है।

राष्ट्रीय जाट एकता मंच का विस्तार


मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय जाट एकता मंच जिला मुज़फ्फरनगर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमे हरपाल सिंह माज़रा बाबू रामजी जिला महाचाचिव जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व जोगेन्द वर्मा प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश उपस्थिति रहे। 

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर किया श्रद्धां से नमन



मुजफ्फरनगर । नगर में महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की 296 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर आज राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें अनन्य शिवभक्त, त्याग, धर्म और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताया। विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मुजफ्फरनगर के अहिल्याबाई चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में वीरांगनाओं इतिहासकारों शहीदों ओर महापुरुषों का सम्मान किया जा रहा है भाजपा सरकार में इन लोगों पर टीवी सीरियल व धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है। इससे पहले की सरकारों में जहां टीवी सीरियल में फिल्मों में अश्लीलता परोसी जाती थी। भाजपा सरकार में धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है जिससे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिल सके और वह अपनी संस्कृति को ना भूल सके। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद वासियों को अहिल्याबाई होकलर की जयंती पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर के मार्गदर्शन पर चलें और उनकी कहानी को आत्मसात करें। जिला अस्पताल चौराहा स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अहिल्याबाई जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल, सभासद अरविंद धनगर सहित दर्जनों पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर विशेष रुप से नीरज शर्मा (प्रान्त विधि प्रमुख गौ सेवा विभाग RSS) , भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला मन्त्री सुधीर खटीक, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल जी, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, सभासद अरविंद धनगर, रविन्द्र सिंह जी ITI एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

प्रदेश में कई पीसीएस अफसरों के तबादले

 


लखनऊ । प्रदेश में कई पीसीएस अफसरों के तबादले किये गये है । पूनम निगम को अपर जिलाधिकारी जालौन बनाया गया है । प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बने है । अमित राठौर ओएसडी एलडीए बनाया गया है ।

कोरोना काल में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद करने के आदेश

 

आगरा । कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने रविवार को जारी किए हैं। संक्रमण के चलते देश में 14 माह में तीसरी बार स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया है। पिछले वर्ष स्मारकों पर बंदी का ताला 17 मार्च को लगा था तो इस बार 16 अप्रैल की सुबह से उन पर ताला लटक गया। दूसरी बार ताजमहल को 31 मई तक के लिए बंद करने के लिए आदेश जारी हुए थे। इधरए कोरोना महामारी का कहर पूरी तरह से न थमने के कारण 15 जून तक ताजमहल को बंद करने के आदेश किए गए हैं। पिछले 14 महीनों में 188 दिनों की रिकॉर्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका।


संस्कृति मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्मारकों को लॉकडाउन लागू होने से पूर्व ही बंद कर दिया था। 17 मार्च से 20 सितंबर तक 188 दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा था। 21 सितंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 तक 207 दिनों की अवधि में ताजमहल 179 दिन ही खुल सका। इस अवधि में 29 शुक्रवार रहे। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहता है। 16 अप्रैल से 31 मई 2021 तक ताजमहल बंद करने के आदेश के बाद 15 जून तक इसकी बंदी और बढ़ा दी गई है।

अलमासपुर में परिवार गया शादी मे, चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ

 


मुजफ्फरनगर l नई मंडी इलाके के ग्राम अलमासपुर में बदमाशों ने घर मे घुसकर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

अलमासपुर निवासी ब्रिजेश 7 दिन से अपने परिवार सहित भाई की शादी में कमहेड़ा गया हुआ था। सवेरे लौटा तो घर अंदर से लॉक पाया। जाकर देखा गया तो 80 हज़ार की नकदी, जेवर व लाखो का सामान गायब मिला। चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने यहाँ पहुंचकर पीड़ित से बात की। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित को ही हड़काया। कि शादी में जाते समय कोई जेवर घर मे छोड़कर जाता है क्या?? 80 हज़ार तेरे पास कहा से आये? इन सवालों के बाद पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति रोष बना है।

कंगना रनौत का बाडीगार्ड क्यों हुआ गिरफ्तार


मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार हेगड़े को कर्नाटक स्थित उनके गांव से गिरफ्तार किया गया। उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर धोखा देने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। 

पीड़ित महिला ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में हेगड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 30 वर्षीय महिला पेशे से ब्यूटीशियन हैं। महिला का कहना है कि पिछले साल जून में कुमार हेगड़े ने शादी का वादा किया था और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया और उसने लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी। जिस पर महिला राजी हो गई। वो पिछले आठ साल से एक दूसरे को जानते थे।

मुजफ्फरनगर की बेटी की हत्या कर पति ने कोरोना से दिखाई मौत, मुआवजे और सरकारी नौकरी के लालच का अंदेशा


 मुजफ्फरनगर।कोरोना काल में महिलाओं पर अत्याचार तेजी के साथ बढ़ा है। एक ओर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया। पति के अवैध् ताल्लुक को विरोध करने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसके परिजनो को पति ने फोन करके कोरोना से मौत होना बताया। जब परिजन पहुंचे तो तब तक पति व ससुराल के अन्य लोग विवाहिता का दाह संस्कार कर चुके थे। इस मामले में पुलिस ने एक न सुनी। परेशान हाल परिजन लगातार अफसरो के यहां अपनी गुहार लगा रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र की वाल्मीकी बस्ती खालापार निवासी  तारादेवी पत्नी श्याम लाल ने बताया कि उसकी बेटी सपना की शादी दस साल पहले शामली के दयानंद नगर निवासी अमित पुत्र सुशील के साथ हुई थी। उसकी बेटी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर भी तैनात थी। आरोप है कि उसके पति अमित के किसी अन्य महिला से अवैध् सम्बन्ध थे। जिसको लेकर विवाहिता विरोध् करती थी। इसी के चलते कई बार विवाद हो चुका था। प्रतिदिन रात में सपना के सामने ही वह अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। बीस मई को तारादेवी के पास फोन आया कि सपना की कोरोना से मौत हो गई। जिस समय परिवार के लोग शामली पहुंचे तो आसपास भी किसी को घटना की जानकारी नहीं थी। वे लोग शमशान घाट पहुंचे तो पता चला कि सपना का तो दाह संस्कार कर दिया गया हैं। तारादेवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कथित हत्या से एक दिन पहले ही सपना ने फोन पर अपनी बहन को बताया था कि उसका पति उसे मारने की फ़िराक में है। लेकिन बहन ने समझा दिया था कि वहम होगा। लेकिन उसे यह अन्दाजा नहीं था कि 24 घंटे के भीतर ही उसकी बहन की हत्या कर दी जायेगी। पति के अवैध सम्बन्ध की पत्नि भेंट चढ गई हैं। इस मामले में शामली कोतवाली पर तहरीर दी गई थी। लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब तारादेवी ने शहर कोतवाली पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई हैं।

मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी के फेर में तो नहीं ली जान

सपना ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थी। कहीं ऐसा तो नहीं पति ने सरकारी नौकरी के फेर में विवाहिता की जान ले ली हो। यह शक विवाहिता की मां तारादेवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में जताया है। तारा देवी ने बताया कि उसका दामाद अमित सरकारी नौकरी के लालच में था। जिसके चलते हो सकता है यह भी वजह रही हो।

कासगंज के भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत


 कासगंज। जनपद के अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। सीने में दर्द होने पर उन्हें उपचार के लिए परिजन अमांपुर से सीधे एटा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कासगंज और एटा के तमाम भाजपा के नेता और विधायक अस्पताल पहुंच गए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से फोन पर बात कर दुख जताया। 

बताया गया है कि सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे विधायक अपने आवास पर तैयार होकर क्षेत्र में जाने के लिए निकलने वाले थे तभी आवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। वह जैसे कुर्सी पर बैठे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उनकी हालत देख परिजन उन्हें लेकर तत्काल अमांपुर से एटा सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया विधायक को आवास पर हार्ट अटैक हुआ, जिससे उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी की हाल में कोरोना से मौत हो गई थी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 मई 2021

 



🌞 ~ * हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 01 जून रात्रि 01:05 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 04:02 तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 06:04 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 

(समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में अशांति निवृति हेतु* 🌷

💥 *जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोक कर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..क्लेश ना हो ..झगड़े न हो |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दाँतों की मजबूती के लिए* 🌷

🐄 *देशी गाय का गौमूत्र ३-४ बार कपड़े से छान कर मुंह में भरे और अच्छी तरह कुल्ला करें फिर थूक दें ... फिर भरे ...ऐसा ४-५ बार करें ....फिर साफ पानी से मुंह धो लें | उस आदमी को कभी doctor के पास नहीं जाना पड़ेगा | बुढ़ापे में भी दांत मजबूत रहेंगे | चौखट नहीं लगवानी पड़ेगी |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷

卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुम -कुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको व्यापारिक मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है और नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है। आज आप कुछ सामाजिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सरकार की तरफ से भी आज आपको कोई विशेष सम्मान मिल सकता है। दोपहर के समय आपके व्यापार की आज कोई डील फाइनल हो सकती है। इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रखेगा। आज आप अपने व्यापार की नई योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे जिससे आपके व्यापार में तेजी से तरक्की होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं। संतान के विवाह प्रस्ताव को आज आप मंजूरी दे सकते हैं जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक रहने वाला है। किसी भी तरह काम को पूरा करने में आज पूरा दिन बिता सकते हैं जिसके चलते आज आप अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे और वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आप वही कार्य करने की सोचें, जो आपको प्रिय हो क्योंकि आज आपके सभी कार्य बनते नजर आ रहे हैं। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। व्यापार के लिए नई योजना भी आज आपके दिमाग में आएगी। नौकरी में आज आप अपने सीनियर्स के सहयोग से तरक्की करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने जा सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी शुभ फल देने वाला रहेगा। आज का दिन आप दूसरों की मदद करने में भी निकालेंगे लेकिन उसका फल आपको अवश्य मिलेगा। ऑफिस में आज आपको लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे आपके सहयोगी भी आपके प्रशंसा करते नजर आएंगे। आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही माहौल मिलेगा जिससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। रात्रि में आज किसी विवाह, जन्मदिन, इत्यादि में जाना पड़ सकता है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काफी कार्य पूरे होंगे। दिल से आपको थोड़े तनाव से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में फायदा होगा और आप उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। जो ब्याज के पैसे लेनदेन करने का सोच रहे हैं, उनके लिए दिन कमजोर है। कार्य क्षेत्र में कुछ लोग कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे लेकिन आपके सभी कार्य बनते ही नजर आ रहे हैं। आज किसी व्यक्ति को उधार दिए हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के सभी उत्तर दायित्व की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपको हर मामले में सतर्क रहने का होगा क्योंकि आज आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसलिए सतर्क रहें। आज आपको व्यापार के लिए दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है जिससे आपके व्यापार को भी लाभ होगा। आज दोपहर के समय आपका कोई दोस्त आपसे मदद मांग सकता है। आज आप परिवार के लोगों के सदस्यों के साथ किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं। आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी बरतनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो आज आपके नौकरी में आपके विरोधी आपका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। आज व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार को सम्मान नहीं दे पाएंगे जिससे आपकी माता जी आप से नाराजगी जता सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं। जीवनसाथी से आज भविष्य की योजना पर चर्चा करेंगे। व्यापार में आज आप अपने नए प्रोजेक्ट्स को शुरू कर सकते हैं, दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने मित्रों के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता है जिसमें आपको कोई विशेष जानकारी प्राप्त हो सकती है। जमीन जायदाद से संबंधित यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें आज गिरावट हो सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले काफी बेहतरीन रहने वाला है। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे ही जिससे वह अपने भविष्य को संवारेंगे। आज आप अपने परिवार की सुख और शांति व्यवस्था का आनंद उठाएंगे। सभी लोग आपस में एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा और मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आप नौकरी या व्यापार में आज कोई नवीनता ला सकते हैं तो आगे भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ होगा। आज आपको व्यापार में दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

धनु 

आज का दिन आपको सावधानी से हर काम को करने का मौका देगा इसलिए इसका लाभ उठाएं। यदि ऐसा नहीं किया तो कोई बड़ा लाभ आज आपके हाथ से निकल सकता है। यदि आज कोई ठोस निर्णय लेना पड़े तो सोच विचार कर लें, नहीं तो वह आपके हाथ से आपके कई लाभ छीन सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है लेकिन आपको उसे पहचानना होगा नहीं तो वह आपका फायदा भी उठा सकता है। व्यापार में यदि आज आपको कोई जोखिम उठाना पड़े तो सोच विचार उठाएं नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने रूम में रखे घरेलू कार्यों को निपटने का सुनहरा मौका मिल सकता है जिससे आज आप अपने पुत्र या पुत्री के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं लेकिन उसे आप अपने माता-पिता के साथ अवश्य लें। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

कुंभ 

आज का दिन आपकी सेहत के लिए नर्म रह सकता है। मौसम परिवर्तन के कारण आज आपको कोई विकार परेशान कर सकता है, इसलिए अपने खानपान में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। व्यापार के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा क्योंकि आपके हाथ में लाभ के कई अवसर आएंगे लेकिन उन्हें आपको पहचानना होगा। यदि व्यापार में कोई निर्णय लेना पड़े तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें, नहीं तो आगे चलकर आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ बिताना पसंद करेंगे। बहन के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फल देने वाला रहेगा। व्यापार में आज आपको जोखिम उठाना हितकर रहेगा लेकिन यदि आज आपको अपने परिवार में कुछ परेशानी हो तो उसे धैर्य और मधुर व्यवहार से सुलझाएं, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज आपको नौकरी में किसी से भी वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, नहीं तो आप अपने सीनियर की नजरों से नीचे गिर जाएंगे। इसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। जो विद्यार्थी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आज भरपूर सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कुछ तनाव हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

आलोचना देश के लिए संकट पैदा करने वाली ना हो : कृपा शंकर

 मुजफ्फरनगर । हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं नारद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा एक विभाग जिसमें जिला मुजफ्फरनगर शामली बागपत स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला एवं विभाग कार्यकारिणी एवं अनेक सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही वेबीनार को संबोधित करते हुए संघ के संयुक्त क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख ने कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ गई है। 

कृपा शंकर ने कहा संस्कृति विरोधी विचार ने आदि पत्रकार मैं ऋषि नारद को फिल्म नाटकों व अन्य माध्यमों से हमेशा उपहास का पात्र बनाने का कुत्सित प्रयास किया परंतु हिंदू विचार के मजबूत होने के साथ ही महर्षि नारद को भी समाज में आदि पत्रकार के नाते यथोचित सम्मान दिलाने का उचित प्रयास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हुआ कृपा शंकर जी ने कहा पत्रकार महर्षि नारद की तरह दूरदर्शी व भविष्य दृष्टा होता है क्योंकि वह समाज के बीच में जाकर हो रही घटनाओं के घटनास्थल पर मौजूद रहकर समाज पर आने वाली परिस्थिति को भाप लेता है। इसलिए वह स्थितियों का आकलन सही प्रकार से कर लेता है। इसके लिए उन्होंने महाभारत से संजय का उदाहरण लिया नारद जी की तरह पत्रकार भ्रमण करके  वास्तविकता के निकट चला जाता है। उन्होंने कहा जब जब धार्मिक मान्यताओं का ह्रास होता है तब तक देश समाज पर संकट आता है संकट के समय पत्रकार का विचार नारद जी की बातें आलोचनात्मक तो हो परंतु है आलोचना देश की प्रतिष्ठा का अहित करने वाली ना हो। उन्होंने कहा एक पत्रकार अपने प्राणों को संकट में डाल कर स्थितियों से समाज को अवगत कराता है परंतु ऐसा करते समय यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि उसके कार्य से देश विरोधी लाभ ना उठा लें। उसके लिए कृपा शंकर ने कारगिल युद्ध के समय की गई लाइव रिपोर्टिंग का उदाहरण दिया। सोशल मीडिया के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने सोशल मीडिया मंच पर साझा करने से बचना चाहिए।

वेबीनार में तीनों जिलों के प्रमुख पत्रकारों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाग कार्यकारिणी से विनोद, सह प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार, विभाग कार्यवाह सेवादास, सह प्रांत कार्यवाह रमाशंकर, विभाग प्रचारक लोकेंद्र कुमार, संपर्क प्रमुख राज सिंह व व्यवस्था प्रमुख डॉ हरीश संचालक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रविवार, 30 मई 2021

दूध सब्जी रिक्शा ठेले वालों के टीकाकरण को चलेगा विशेष अभियान


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार अब गरीब तबके से जुड़े लोगों को अलग से कोविड-19 का टीका लगवाएगी। इसके लिए 15 जून से सभी 75 जिलों में यह अभियान शुरू होगा। इसमें दूध विक्रेता, सब्ज़ी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने नगरीय निकाय अथवा परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन सभी लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी जिलों में इसके लिए 'अभिभावक स्पेशल बूथ' भी बनाए गए हैं। वैक्सीन के लिए ऑनलाईन को-विन पोर्टल में इन 'अभिभावक स्पेशल' बूथ का स्लॉट उपलब्ध होगा। इन बूथ पर केवल अभिभावकों का ही वैक्सीनेशन होगा। इन बूथ पर टीकाकरण के लिए अभिभावकों को अपने पाल्यों के आयु का सत्यापन कराना किया जाए।

जिले में जिलाधिकारी ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी

 


मुजफ्फरनगर- 30- मई 2021... जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 729/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 30 मई 2021 के अन्तर्गत वर्तमान में सक्रिय कोरोना केस के दृष्टिगत जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या आज दिनांक 30.05.2021 को 600 से कम है, उन जनपदों में गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में छूट अनुमन्य करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए है, साथ ही जिन पदों में कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक है, उन जनपदों में फिलहाल कोई छूट अनमन्य नही की गई है।


उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में 1165 सक्रिय कोरोना केस है, अतः उक्त शासनादेश के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1714/जे0ए0-2021 दिनांक 23.05.2021 द्वारा दिनांक 31 मई 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को, अग्रिम आदेशों तक यथावत लागू किया जाता है। शासनादेशानुसार जनपद में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर सक्रिय कोरोना कुल केस 600 की संख्या से कम होने की दशा में कोरोनों कर्फ्यू में अनुमन्य सभी छूट लागू किए जाने हेतु यथासमय आदेश जारी किए जाएंगें।

किसी व्यक्ति द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

एक जून से जिले में होगा 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए नागरिक जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें को-विन पोर्टल(www.COWIN.GOV.IN) एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिनांक 31 मई 2021 को प्रातः 11:00 बजे से कोविड टीकाकरण हेतु अपॉइंटमेंट (टीका लगने का समय, दिनांक व स्थान) लिया जा सकेगा। नागरिक पोर्टल ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट लेने के बाद नियत स्थान पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के पश्चात 4 अंको का ओटीपी का मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो उनको टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए अभिभावक पोर्टल या ऐप के माध्यम से अपना अपॉइंटमेंट ले सकते हैं जिसके लिए अभिभावक को टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

18 प्लस के लिए नवीन मंडी में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से 1-6-2021 को करोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने तीन दिवसीय कैंप 18+वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए मंडी समिति कार्यालय नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में लगेगा,जिसका समय प्रातः 8:30 बजे से रहेगा जिसमें 1 दिन पूर्व निम्न साईट http://www.cowin.gov.in पर कार्यालयनवीन मंडी स्थल स्थान पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा 1 दिन में एक केंद्र पर 100 लोगों को ही टीकाकरण किया जाएगा। सभी सदस्य, व्यापारी,कर्मचारी अपने 18 उम्र से ऊपर के परिजनों को टीकाकरण कराने का लाभ उठा सकते हैं। 

विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष व अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी। 

कश्यप समाज ने विजय कश्यप को श्रद्धांजलि दी



 मुजफ्फरनगर । कश्यप समाज द्वारा राज्यमंत्री विजय कश्यप को हवन यज्ञ करके दी श्रद्धांजलि दी गई। 

जनपद में आज राज्यमंत्री विजय कश्यप तेरहवीं पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आज खजानी धर्मशाला हनुमान चौक नयाबास नदी रोड मुजफ्फरनगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं यज्ञ हवन करके मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कश्यप समाज के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा किया गया जिसमें ऋषि पाल कश्यप उस मुन्नू ज्योति कश्यप नरेंद्र कश्यप एडवोकेट सतवीर कश्यप पंकज कुमार एडवोकेट कैलाश चंद वरिष्ठ पाल महेंद्र प्रधान रामपाल आदि गणमान्य कश्यप समाज के लोगों ने मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

81 नये मामले एक मौत, जिले में अभी भी कोरोना के 1165 केस


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज भी कोविड के 81 मामले मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। 372 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के बावजूद अभी जिले में कोरोना के 1165 एक्टिव मामले रह गए हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--30-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1535

 

TOTAL NEGATIVE--1507


TOTAL RTPCR POSITIVE 28


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --21


PVT LAB POSITIVE --32


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --81* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30033


TOTAL DISCHARGE --372


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28618


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 250


TOTAL ACTIVE CASE--1165

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर क्या कहा?


 मुजफ्फरनगर। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम चांदपुर व भंडूरा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और कोरोना से बचाव हेतु सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर के ग्राम चांदपुर व भंडूरा के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करते हुए जरूरतमंदों की सेवा को आगे आने का आह्वान किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता एवं दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार के ये 7 वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो, धारा 370 की बात हो, श्री राम मंदिर निर्माण का विषय हो, किसानों के सशक्तिकरण की बात हो या अन्य कोई भी विषय हो, देश एक सच्चे, ईमानदार, संयमी, परिश्रमी, निर्भीक शासक के हाथों में है।

कपिल देव ने कहा कि ये मोदी जी की कुशल नेतृत्वशक्ति का ही परिणाम है कि हमारा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध महायुद्ध में विजय की ओर तेजी से बढ रहा है। उन्होंने देश के सबसे बडे टीकाकरण अभियान की चर्चा करते हुए सभी पात्र ग्रामवासियों से जल्द से जल्द टीका लगवाये जाने की अपील की तथा कोविड गाईडलाईन का शत प्रतिशत पालन करने को कहा।

उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों सुनील चांदपुर, संगीत भंडूरा, प्रवीण सैनी तिगरी से गांवों में फैले कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अपने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजर का निरंतर प्रयोग करने को कहा। कपिल देव ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं इससे बचाव हेतु दवाईयां, सैनिटाईजर आदि हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, बबलू पाल, ओम सिंह, बंटी, नरेश प्रजापति, मोनू पाल, अरुण, निशांत कश्यप आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर सहित बीस जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट नहीं


लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू को लेकर यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं, जिसके अनुसार लखनऊ, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद ओर सहारनपुर सहित 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट न देते हुए सख्ती करने के निर्देश दिए है जबकि हाथरस, बांदा, उन्नाव, मऊ सहित अन्य जिलों में छूट देने के लिए प्लान तैयार किया है।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन के अनुसार कुल 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी। 
लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं है। 
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर में कोई छूट नहीं
वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली में छूट नहीं
मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर में छूट नहीं
देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर में छूट नहीं
जौनपुर, सोनभद्र, झांसी में भी छूट नहीं
प्रयागराज, लखीमपुर खीरी में भी छूट नहीं
पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद
जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस छूट नहीं
सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे
मुजफ्फरनगर,बरेली,नोएडा में भी छूट नहीं







Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...