सोमवार, 31 मई 2021

कोरोना काल में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद करने के आदेश

 

आगरा । कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने रविवार को जारी किए हैं। संक्रमण के चलते देश में 14 माह में तीसरी बार स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया है। पिछले वर्ष स्मारकों पर बंदी का ताला 17 मार्च को लगा था तो इस बार 16 अप्रैल की सुबह से उन पर ताला लटक गया। दूसरी बार ताजमहल को 31 मई तक के लिए बंद करने के लिए आदेश जारी हुए थे। इधरए कोरोना महामारी का कहर पूरी तरह से न थमने के कारण 15 जून तक ताजमहल को बंद करने के आदेश किए गए हैं। पिछले 14 महीनों में 188 दिनों की रिकॉर्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका।


संस्कृति मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्मारकों को लॉकडाउन लागू होने से पूर्व ही बंद कर दिया था। 17 मार्च से 20 सितंबर तक 188 दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा था। 21 सितंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 तक 207 दिनों की अवधि में ताजमहल 179 दिन ही खुल सका। इस अवधि में 29 शुक्रवार रहे। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहता है। 16 अप्रैल से 31 मई 2021 तक ताजमहल बंद करने के आदेश के बाद 15 जून तक इसकी बंदी और बढ़ा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...