सोमवार, 31 मई 2021

अलमासपुर में परिवार गया शादी मे, चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ

 


मुजफ्फरनगर l नई मंडी इलाके के ग्राम अलमासपुर में बदमाशों ने घर मे घुसकर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

अलमासपुर निवासी ब्रिजेश 7 दिन से अपने परिवार सहित भाई की शादी में कमहेड़ा गया हुआ था। सवेरे लौटा तो घर अंदर से लॉक पाया। जाकर देखा गया तो 80 हज़ार की नकदी, जेवर व लाखो का सामान गायब मिला। चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने यहाँ पहुंचकर पीड़ित से बात की। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित को ही हड़काया। कि शादी में जाते समय कोई जेवर घर मे छोड़कर जाता है क्या?? 80 हज़ार तेरे पास कहा से आये? इन सवालों के बाद पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति रोष बना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...