सोमवार, 31 मई 2021

सूजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के निकटवर्ती गांव सजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत हो गई।

बताया गया है कि सूजडू के खालसा पट्टी निवासी सुनील पंवार के दो  माह के पुत्र अद्विक को कोरोना होने के बाद मेरठ के अजय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना के खिलाफ जंग वह हार गया। इससे परिवार में शोक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...