सोमवार, 31 मई 2021

ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत

 


मुजफ्फरनगर । खतौली इलाके में ट्रैक्टर के बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी युवक सूरज कई दिन पूर्व ट्रैक्टर द्वारा रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी निवासी अपने बहनोई टिंकू पुत्र महावीर के यहाँ आया था। बताया गया कि रविवार दोपहर बाद वापस लौटते समय गांव मुजाहिदपुर के राजबाहे की पुलिया के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से सूरज गम्भीर घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे से घायल सूरज को निकालकर रतनपुरी पुलिस को सूचना दी। बताया गया पुलिस के मौके पर आने से पहले गम्भीर घायल सूरज ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा सूरज की अचानक मौत होने की ख़बर देने से परिजनों में कोहराम मच गया।कुछ ही देर में रोते पीटते परिजन मौके पर आ गये। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...