सोमवार, 31 मई 2021

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर किया श्रद्धां से नमन



मुजफ्फरनगर । नगर में महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की 296 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर आज राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें अनन्य शिवभक्त, त्याग, धर्म और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताया। विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मुजफ्फरनगर के अहिल्याबाई चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में वीरांगनाओं इतिहासकारों शहीदों ओर महापुरुषों का सम्मान किया जा रहा है भाजपा सरकार में इन लोगों पर टीवी सीरियल व धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है। इससे पहले की सरकारों में जहां टीवी सीरियल में फिल्मों में अश्लीलता परोसी जाती थी। भाजपा सरकार में धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है जिससे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिल सके और वह अपनी संस्कृति को ना भूल सके। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद वासियों को अहिल्याबाई होकलर की जयंती पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर के मार्गदर्शन पर चलें और उनकी कहानी को आत्मसात करें। जिला अस्पताल चौराहा स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अहिल्याबाई जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल, सभासद अरविंद धनगर सहित दर्जनों पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर विशेष रुप से नीरज शर्मा (प्रान्त विधि प्रमुख गौ सेवा विभाग RSS) , भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला मन्त्री सुधीर खटीक, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल जी, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, सभासद अरविंद धनगर, रविन्द्र सिंह जी ITI एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...