सोमवार, 31 मई 2021

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई के ऐलान से राजनैतिक दलों में मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर l एक अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों में डॉ0 वीरपाल निर्वाल, वंदना वर्मा तथा सतेन्द्र बालियान के नाम का उल्लेख किया गया था। आज दोपहर सतेन्द्र बालियान की ओर से मीडिया को हाथ से लिखा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज अखबार में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में उनका नाम दिया गया है, जबकि वह भाजपा के सदस्य नहीं है, ना ही वह भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह वार्ड 18 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्व समाज के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वह विपक्ष के साथ रहेंगे और यदि उन्हें विपक्ष चुनाव लडाएगा तो वह विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ेगे।


वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कभी अपना माना ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को उनकी आवश्यकता ही नहीं है, तो वह विपक्ष के बन जाएंगे। जब सतेन्द्र बालियान से पूछा गया कि उनके चचेरे भाई डॉ0 संजीव बालियान भाजपा से केंद्रीय मंत्री है ओर परिवार में अभी दो दुखद हादसे भी हुए हैं, ऐसे में उनके विपक्ष से चुनाव लडने का क्या संदेश जाएगा तो उन्होने कहा कि कोई भी अपना भाग्य कहीं से भी आजमा सकता है, इसमें कोई बात नहीं है।उन्होने कहा कि वह चुनाव ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कहकर लडे थे, वह सिर्फ जिला पंचायत सदस्य रहने के लिए चुनाव नहीं लडे। उन्होने कहा कि उन्हे चुनाव लडना है, भाजपा उन्हे लडाती नही तो वह विपक्ष से चुनाव लड लेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? उन्होने कहा कि मंत्रीजी उनके भाई हैं ओर उनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते बरकरार रहेंगे। उन्होने कहा कि उन्हे सर्वसमाज ने वोट दी है ओर उन्हे सबकी बात सुननी पडती है, सबकी बात माननी पडती है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनके मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...