मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होटल द मैडलिन में दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य आईआईए चेयरमैन अमित जैन, डिवीजन सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर चंद्र गोयल, शरद जैन, विपुल भटनागर, नेशनल सेक्रेटरी कुश पुरी, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, दीपक सिंघल, उमेश गोयल एवं मनीष भाटिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आईआईए चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने सभी सदस्य परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं तथा कार्यक्रम में युवा उद्यमियों और महिला सदस्यों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजीव बालियान (पूर्व केंद्रीय मंत्री), कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), एडीएम (एफ) गजेंद्र कुमार, अनुराग कुमार (चीफ फायर ऑफिसर), सुल्तान सिंह (एसएचओ, साइबर क्राइम ब्रांच), गौरव चौहान (इंस्पेक्टर) तथा आईआईए सहारनपुर डिवीजनल अध्यक्ष सतीश अरोरा उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में आईआईए परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन न केवल उद्योगों के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सदस्य परिवारों के बीच सौहार्द और उत्सव का वातावरण बनाए रखने हेतु ऐसे सार्थक कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है।
कार्यक्रम का आरंभ श्लोक एवं मुकुंद द्वारा गणपति वंदना से हुआ। नेशनल फेम कत्थक को ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाली करिश्मा अरोरा (पुत्री – मनोज अरोरा) ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत की । इसके पश्चात् कु. राजवी जैन (पुत्री – स्मिता एवं चेयरमैन अमित जैन) ने महाभारत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी, और अनुभा मित्तल (पत्नी – सचिव राहुल मित्तल) ने मधुर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
आईआईए महिला विंग की सदस्यों — स्मिता जैन, पायल अग्रवाल, सौम्या अरोरा, पलक अग्रवाल, वंदना सिंघल, नेहा गुप्ता एवं अनन्या गोयल — ने बच्चों धुर्व गोयल, राघव गोयल, सन्नी आदि के साथ मिलकर महिषासुर वध की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा।
युवा उद्यमियों अमन गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, राहुल मित्तल, स्पर्श अग्रवाल, नमन जैन, कार्तिक जलोत्रा, अतुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, अपूर्व (राम), श्रेया (सीता) एवं प्रेरक जैन (लक्ष्मण) ने “राम की दीपावली” पर मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा पंडाल राममय हो उठा।
एआरबी बियरिंग्स के डायरेक्टर सुनील गोयल एवं बिजनेस हेड मोना द्वारा सभी सदस्य परिवारों को दीपावली उपहार भेंट किए गए जिसमे ग्रैंड तंबोला खेल में उपहारस्वरूप डायमंड रिंग, स्वर्ण एवं रजत मुद्राएँ, सिल्वर ग्लास सहित आदि अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रायोजित किए गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। ए आर बी के डायरेटर सुनील गोयल को एडीएम एफ द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश गोयल और विपुल भटनागर ने कुशलता से किया। आईआईए सचिव राहुल मित्तल ने सभी अतिथियों और सदस्य परिवारों का स्वागत किया। कपूर थर्माकॉल के ओनर विजय कपूर द्वारा ब्रास के सिक्के वितरित किए गए। इस अवसर पर एडीएम (एफ) गजेंद्र कुमार ने आईआईए सदस्यों को जेड सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्य परिवारों को एआरबी द्वारा दीपावली गिफ्ट्स भेंट किए गए।
इस अवसर पर राहुल मित्तल (सचिव), सुधीर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नमन जैन (सह-कोषाध्यक्ष), अमन गुप्ता (स्पेशल सेक्रेट्री), अशोक अग्रवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, शरद जैन, विपुल भटनागर, अमित गर्ग (वाइस चेयरमैन), अनुज स्वरूप बंसल, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया, दीपक सिंघल, उमेश गोयल (सह-सचिव), राज शाह, अनमोल गर्ग, तुषार गुप्ता (पीआरओ), प्रेरक जैन (जॉइंट पीआरओ), अनमोल अग्रवाल (आईवाईसी कैप्टन), अरविंद मित्तल, रजत जैन, प्रवीण गोयल, राजेश गोयल, संजीव मित्तल, शमित अग्रवाल, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल, अंकित मित्तल (सीए), अतुल अग्रवाल (सीए), नईम चांद, अतुल जैन, डॉ. यशपाल सिंह, मुकुल गोयल, प्रमोद अरोरा, प्राचीर अरोरा, एफ.सी. मोगा, फैसल राणा, रमेश गुप्ता, विजय कपूर, विनोद जलोत्रा, अश्वनी मित्तल, पंकज मित्तल, मोहित गर्ग, आकाश गुप्ता आदि भारी संख्या मे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें