मुजफ्फरनगर। दीपावली के पर्व को देखते हुए जिले में अवैध पटाखों के उत्पादन और बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुपर मार्केट के पास स्थित एक मकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जो विक्रय के लिए अवैध रूप से रखे गए थे। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान टिकू पुत्र नसीम निवासी मकान नंबर 62, कम्बल वाली गली, निकट चन्द्रा टॉकीज, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र करीब 41 वर्ष) और रिजवान पुत्र उस्मान निवासी मकान नंबर 66, निकट हनुमान चौक गौशाला, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र करीब 24 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपर मार्केट क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं जिन्हें दीपावली से पहले बिक्री के लिए तैयार किया जा रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में पटाखे, बम, रॉकेट, अनार, सुतली बम और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। बरामद किए गए पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि पुलिस को उन्हें सील करने और सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त टिकू और रिजवान बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखों की अवैध खरीद-फरोख्त का काम कर रहे थे। दीपावली के अवसर पर भारी मुनाफा कमाने के उद्देश्य से दोनों ने यह स्टॉक एकत्र किया था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन पटाखों में कई प्रकार के उच्च श्रेणी के विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं, जिनकी बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ऐसे पटाखे न केवल कानून के खिलाफ हैं बल्कि लोगों की जान और संपत्ति के लिए गंभीर खतरा भी पैदा कर सकते हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद किए गए पटाखों को जब्त कर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना है।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेचते या जमा करते हुए दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिलेभर में ऐसे स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अवैध गतिविधि को रोका जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य अवैध कारोबारियों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें