नई दिल्ली।
हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के पूर्व गवर्नर कलराज मिश्रा द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को सम्मानित किया गया।
चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च (सीडब्ल्यूसीआईआर) द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार उन प्रतिष्ठित नौकरशाहों और नीति निर्माताओं को दिया जाता है जिन्होंने शासन को सुदृढ़ बनाने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड का उद्देश्य केवल एक मानद उपाधि से कहीं अधिक, प्रशासनिक उत्कृष्टता में एक राष्ट्रीय मानक स्थापित करना है। इसका उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और परिवीक्षाधीन अधिकारियों की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों को प्रेरित करना और उन्हें सकारात्मक बदलाव लाने वाले नेतृत्व गुणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
दिनांक 12.10.2025 को हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के पूर्व गवर्नर कलराज मिश्रा द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महोदय को यह पुरस्कार वर्षों तक पुलिस सेवा के प्रति निष्ठा, समर्पण, असाधारण नेतृत्व, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका व राष्ट्र की प्रगति में उनके अथक प्रयासों और अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें