मंगलवार, 1 जून 2021

पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी का इंतकाल, राजनैतिक दलों में शोक की लहर

 


मुजफ्फरनगर l प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद कोरोना से तो जीत गई, लेकिन तेज इन्फेक्शन के चलते उनकी मौत हो गई। देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर यहां गम का माहौल बन गया। वे पिछली 21 मई से दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थी। वही पूर्व सांसद सईदुज्जमा की हालत में सुधर बताया गया है। इससे पहले पूर्व सांसद की बहन की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। नगर के शहीद चौक पर निवास करने वाले पूर्व सांसद एवं गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा के परिवार को कोरोना के संक्रमण ने घेर लिया था। परिवार के कई लोग पॉजिटिव आये थे। उनकी पत्नी निगार सईद को 16 मई को डिवाईन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी हालत गंभीर मानते हुए 21 मई को वे दिल्ली के लिए रैफर कर दी गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद सईदुज्जमा व उनके पुत्र सलमान सईद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तीनो ही लोग दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे। उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके समर्थक दुआ में जुटे हुए थे तो वहीं हवन व यज्ञ भी जारी थे। पांच दिन पहले पूर्व सांसद की बहन ने कोरोना के चलते दम तोड दिया था। उनकी बहन मेरठ रोड स्थित विकास भवन के नजदीक निवास करती थी। अब पूर्व सांसद की पत्नी के इंतकाल से परिवार में शोक छा गया। बताया जाता है कि निगार सईद कोरोना से तो जंग जीत चुकी थी, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा था कि वे जिंदगी की जंग हार गई।

उनके पुत्र कांग्रेस नेता सलमान सईद ने बताया कि पुरकाजी कब्रिस्तान में सवेरे छह बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। इधर नगर में इसकी जानकारी मिलने पर शोक छा गया। कांग्रेसियों व विभिन्न संगठनो से जुडे लोगों ने ऑनलाईन शोक सभा कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

एक मौत और एक हजार से कम हुए पाजिटिव मामले! कर्फ्यू राहत की मंजिल अभी दूर


मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कुल 53 पाजिटिव मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज 110 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अभी भी 984 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं । 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--01-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1805

 

TOTAL NEGATIVE--1787


TOTAL RTPCR POSITIVE 18


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --17


PVT LAB POSITIVE --18


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --53* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30137


TOTAL DISCHARGE --110


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28899


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 254


TOTAL ACTIVE CASE--984

पत्रकारों के लिए लगे वैक्सीन डोज कैंप का केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान द्वारा उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । शासन के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा 14 स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप कोरोनावायरस को मात देने के लिए लगाये जा रहे हैं जिस में जिला जज विभागएप्रशासनिक विभागएपुलिस विभाग व मीडिया कर्मियों के लिए 14 वेक्सिनेशन स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं वही जनपद के अंदर शहरी व देहात क्षेत्र में 59 अलग से वेक्सिनेशन कैम्प कोरोना को मात देने के लिए लगाए जा रहे हैं आपको बता दें आज मीडिया कर्मियों शासनिक, प्रशासनिक लोगों के लिए गए लगाए गए कैंप का उद्घाटन कचहरी स्थित सर्विस क्लब में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर स्पेशल वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि जनपद में सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवानी चाहिए और आज बड़ी खुशी की बात है कि कोरोना वरियर्स पत्रकारों को शासन के दिशा निर्देशानुसार वेक्सीन लगाई जा रही है आप देश की रीड की हड्डी है और आपको सबसे पहले वैक्सीन लगनी चाहिए थी लेकिन शासन की जो गाइडलाइन थी उसी के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाता रहा जिस कारण आज शासन के निर्देशानुसार सबसे पहले मीडियाकर्मियों को वेक्सीन लगाई जा रही है मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अपील करता हूं कि देश प्रदेश जनपद में सभी लोग कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें मास्क लगाए और हाथों को बार.बार पानी से धोते रहे तभी हम कोरोना वायरस को मात दे सकेंगे वैक्सीनेशन कैंप के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियानएसिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंहए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदारएसीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंहएडॉ गीतांजलि वर्मा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे वही वैक्सीनेशन कैंप कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना सिविल लाइन इंचार्ज इंसपेक्टर उम्मेद कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर यहां पर यानी सर्विस क्लब में जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी भी खास तौर से मौजूद रहे एवं पत्रकारों का सहयोग करते रहे

ये उपाय बवासीर को जड से कर देंगे खत्म

 बवासीर के मस्से जड़ से खत्म करेंगे यह  देशी घरेलू उपाय

*बवासीर (Hemorrhoids) कई  तरीके की होती है अंदरुनी और बाहरी। अंदर की पाइल्स में मस्से दिखाई नहीं देते पर बाहरी में मस्से गुदा से बाहर की और निकले होते है। इस रोग में जब मल त्यागते वक़्त खून निकलता है तो उसे खूनी बवासीर कहते है। ये खून इतना अधिक होता है की रोगी इसे देख कर घबरा जाता है। बाहरी बवासीर होने पर मस्से सूज कर मोटे हो जाते है जिससे इसमें दर्द, जलन और खुजली भी होने लगती है। इस लेख में हम जानेंगे बवासीर का उपचार घरेलू तरीके से कैसे करे*


उपचार:


पहला प्रयोगः डेढ़-दो कागजी नींबू का रस एनिमा के साधन से गुदा में लें। दस-पन्द्रह संकोचन करके थोड़ी देर लेटे रहें, बाद में शौच जायें। यह प्रयोग चार-पाँच दिन में एक बार करें। तीन बार के प्रयोग से ही बवासीर में लाभ होता है।


 बाल हरड़ (छोटी हरड़) के 2 से 5 ग्राम चूर्ण का नित्य सेवन करने तथा अर्श (बवासीर) पर अरण्डी का तेल लगाते रहने से बहुत लाभ होता है।


दूसरा प्रयोगः बड़ी इन्द्रफला की जड़ को छाया में सुखाकर अथवा कनेर की जड़ को पानी में घिसकर बवासीर पर लगाने से लाभ होता है।


तीसरा प्रयोगःनीम का तेल” मस्सों पर लगाने से एवं 4-5 बूँद रोज पीने से लाभ होता है।


चौथा प्रयोगः सूरन (जमीकंद) को उबाल कर एवं सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। यह चूर्ण 32 तोला, चित्रक 16 तोला, सोंठ 4 तोला, काली मिर्च 2 तोला, गुड़ 108 तोला इन सबको मिलाकर छोटे-छोटे बेर जैसी गालियाँ बना लें। इसे सूरनवटक कहते हैं। ऐसी 3-3 गोलियाँ सुबह-शाम खाने से अर्श (बवासीर) में लाभ होता है।


पाँचवाँ प्रयोगः करीब दो लीटर ताजी छाछ लेकर उसमें 50 ग्राम जीरा पीसकर एवं थोड़ा-सा नमक मिला दें। जब भी पानी पीने की प्यास लगे तब पानी की जगह पर यह छाछ पी लें। पूरे दिन पानी के बदले में यह छाछ ही पियें। चार दिन तक यह प्रयोग करें। मस्से ठीक हो जायेंगे। चार दिन के बदले सात दिन प्रयोग जारी रखें तो अच्छा है।


छठा प्रयोगः छाछ में सोंठ का चूर्ण, सेंधा नमक, पिसा जीरा व जरा-सी हींग डालकर सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है।


सातवाँ प्रयोग : रात में 100 gram किशमिश पानी में फूलने के लिए छोड़ दें. और फिर सुबह में जिस पानी में किशमिश को फुलाया है, उसी पानी में किशमिश को मसलकर खाएँ. कुछ दिनों तक लगातार इसका उपयोग करना


बवासीर में अत्यंत लाभ करता है.

आठवाँ प्रयोग : आम की गुठली के अंदर के भाग, और जामुन की गुठली के अंदर के भाग को सूखा लें.फिर इन दोनों का चूर बना लें. और फिर इस चूर को एक चम्मच हल्के गर्म पानी या मट्ठे के साथ

कुछ दिन तक नियमित पिएँ. यह आपको लाभ पहुंचाएगा.

नौवाँ प्रयोग : हर दिन 8-10 ग्लास पानी पीना सुरु कर दे .

बवासीर में क्या खाये :

1* करेले का रस, लस्सी, पानी।

2* दलिया, दही चावल, मूंग दाल की खिचड़ी, देशी घी।

3* खाना खाने के बाद अमरुद खाना भी फायदेमंद है।

4* फलों में केला, कच्चा नारियल, आंवला, अंजीर, अनार, पपीता खाये।

5* सब्जियों में पालक, गाजर, चुकंदर, टमाटर, तुरई, जिमीकंद, मूली खाये।


बवासीर में परहेज क्या करे:

बवासीर का उपचार में जितना जरुरी ये जानना है की क्या खाये उससे जादा जरुरी इस बात की जानकारी होना है की क्या नहीं खाये।


1* तेज मिर्च मसालेदार चटपटे खाने से परहेज करे।

2* मांस मछली, उडद की दाल, बासी खाना, खटाई ना खाएं।

3* डिब्बा बंद भोजन, आलू, बैंगन।

4* शराब, तम्बाकू।

5* जादा चाय और कॉफ़ी के सेवन से भी बचे।

बवासीर से बचने के उपाय:


दोस्तों बहुत से लोग इस बीमारी से प्रभावित है पर हम कुछ बातों का ध्यान रख कर इससे बच सकते है।

1* खाने पिने की बुरी आदतों से परहेज करे जैसे धूम्रपान और शराब।

2* खाने में मसालेदार और तेज मिर्च वाली चीजें न खाये।

3* पेट से जुडी बीमारियों से बचे।

4* कब्ज़ की समस्या बवासीर का प्रमुख कारण है इसलिए शरीर में कब्ज़ न होने दे।

5* गर्मियों के मौसम में दोपहर को पानी की टंकी का पानी गरम हो जाता है, ऐसे पानी से गुदा को धोने से बचे।

जब कब्ज लम्बे समय तक रहने से होता है।

खूनी व वादी दो तरह के होते हैं।

उपाय:-

1. पानी के सूत्रों का पालन करें।

2. आँवले या त्रिफला का चूर्ण सुबKह शाम शहद या दही के साथ ले

3.अनार के छिलके का चूर्ण दिन में 3 बार पानी से

4. अनार के पेड़ की छाल का काढा मिश्री व सौंठ मिलाकर पीने से

5.मूली का रस नमक मिलाकर

6.1चम्मच मेथी को पीसकर 300 ml बकरी के दूध में 1 चम्मच हल्दी व काला नमक मिलाकर पीने से

7.सुबह 3 4 पके अमरूद 

8.गाजर व पालक के  रस

9.छोटी पिपली चूर्ण शहद के साथ

10.बड़ी इलायची को जलाकर इसका चूर्ण सुबह दोपहर शाम

11.शीशम के पत्तो का रस

12.काला तिल मक्खन   

13.करेले का रस व मिश्री

14.प्याज के रस में घी व मिश्री

15.हरड़ चूर्ण गुड़ के साथ

16.अरण्ड का तेल पीने से

17.काशीफल का रस

18. अंगूर का नियमित सेवन से काले हो तो अतिऊतम

19. ‎गौमूत्र के सेवन से

20. ‎कपूर केला खाने से हप्ते में 2 बार एक माह तक

23.चने के दाने के बराबर फिटकिरी पाउडर सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ नियमित सेवन से

22. होमियोपैथी की nuxvomica 30 रात को 2 से 5 बूंद प्रतिदिन sulpher 200 हप्ते में एक दिन सुबह दोपहर शाम 2 2 बून्द

23. Dr वेद जी (8709871868)की निर्मित piles gone का भी उपयोग कर सकते हैं


लेप

लालफिटकिरी व सरसो तेल  मस्सों के लिये

निम व कनेर के पत्तो का लेप

निम का तेल लगाने से

हल्दी और कड़वी तोरई का लेप

ताजे मखान व हरड़ चूर्ण का लेप

तम्बाकू के पत्तो की चटनी का लेप

अरण्ड तेल लगाएं


बवासीर भगन्दर Fistula के लिए homeopathy मरहम

● नेगुंडियम अमेरिकाना Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है

● पायोनिया ऑफ Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से थोड़ा-थोड़ा मरहम प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● एस्क्युलस हिप Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। प्रतिदिन दो-तीन बार मस्सों पर लगाने से आराम होता है।

● मुलेन ऑयल Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से मस्सों में दर्द, खुजली आदि में आराम होता है। बवासीर में यह अत्यन्त उपयोगी है।

● अशोका Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औंस। इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है।

● हेमामेलिस Q-1 ड्राम, वैसलीन-एक औस- इन्हें मिला लें। यह मरहम है। इसमें से प्रतिदिन दो-तीन बार लगाने से खूनी बवासीर में आराम होता है। ।

1 ounce =28.33 gm

1 dram =3.54 gm


बवासीर,भंगदर,गुदाचीर,मस्से,खुनी बवासीर,खुजली व कब्ज इत्यादि रोगो  लाभकारी !  

बार-बार गुदा के पास फोड़े का निर्माण होना ,मवाद का स्राव होना ,मल त्याग करते समय दर्द होना ,मलद्वार से खून का स्राव होना ,मलद्वार के आसपास जलन होना ,मलद्वार के आसपास सूजन ,मलद्वार के आसपास दर्द ,खूनी या दुर्गंधयुक्त स्राव निकलना ,थकान महसूस होना  ।

         यदि आप इन लक्षणों के शिकार हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आप एक ऐसे रोगी हो चुके हैं जिसका इलाज केवल आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है एलोपैथी चिकित्सा क्षेत्र में । परन्तु अभी भी चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि हजारों लोगों की पहली पसंद है_*Dr.ved's PILES GO* जो पूर्णतः होमियोपैथी दवा है इसके आलावा शरीर में जिन साल्ट्स की डेफिसेंसी से ये रोग बढ़ता है उनकी पूर्ति हेतु इस कॉम्बो पैक में 250 टेबलेट की पैकिंग भी दी गई है ! होमियोपैथी विषेशज्ञ मानते है की मानव शरीर में 12 तरह के साल्ट्स होते है  उनमे से जिन जिन साल्ट्स की कमी शरीर में होती है उसी से संबंधित रोग शरीर में हो जाते है ! इस पैक में 30 ml के ड्रॉप्स के साथ साथ 250 टेबलेट की पैकिंग दी गई है ! सेवन विधि- ड्रॉप्स की 10 -15 बूंद कांच के गिलास में 100- 150 ग्राम पानी में डालकर दिन में 4 - 5 बार लेना चाहिए ! व साथ दी गई टेबलेट की 4-4 टेबलेट को दिन में 3 बार चूसना चाहिए ! परहेज- तेल  मसाले को कम करें। अब आपके दिमाग में एक सवाल होगा कि दवा कितने दिन तक लेनी चाहिए ? जब तक रोग के लक्षण समाप्त न हो जाये इसे लेते रहना चाहिए !     अगर आप कोई अंग्रेजी दवा लेते है तो उसे एकदम बंद न करे उसे धीरे-धीरे कम करते हुए बंद करना चाहिए ! Note- इस दवा को शुरू करने हेतु कम से कम 3 पैक मंगवाना बेहतर रहता है क्योंकि इससे संबंधित रोग को पूर्णतया ठीक करने हेतु दवा रोग की अवस्था के अनुसार के अनुरूप 2 से 4 माह तक लगातार लेनी पड़ती है एक कॉम्बो पैक लगभग 20 दिन तक चलता है और फिर से आर्डर करने पर दवा डिलीवर होने में 5 से 7 दिन लगते है और पोस्टल चार्ज भी हर बार लगता है और दवा लेने में गैप भी आएगा !  इसलिए बेहतर होगा की बेहतर परिणाम हेतु कम से कम 3 पैक का आर्डर करे !


निरोगी रहने हेतु महामन्त्र*


*मन्त्र 1 :-*


*• भोजन व पानी के सेवन प्राकृतिक नियमानुसार करें*


*• ‎रिफाइन्ड नमक,रिफाइन्ड तेल,रिफाइन्ड शक्कर (चीनी) व रिफाइन्ड आटा ( मैदा ) का सेवन न करें*


*• ‎विकारों को पनपने न दें (काम,क्रोध, लोभ,मोह,इर्ष्या,)*


*• ‎वेगो को न रोकें ( मल,मुत्र,प्यास,जंभाई, हंसी,अश्रु,वीर्य,अपानवायु, भूख,छींक,डकार,वमन,नींद,)*


*• ‎एल्मुनियम बर्तन का उपयोग न करें ( मिट्टी के सर्वोत्तम)*


*• ‎मोटे अनाज व छिलके वाली दालों का अत्यद्धिक सेवन करें*


*• ‎भगवान में श्रद्धा व विश्वास रखें*


*मन्त्र 2 :-*


*• पथ्य भोजन ही करें ( जंक फूड न खाएं)*


*• ‎भोजन को पचने दें ( भोजन करते समय पानी न पीयें एक या दो घुट भोजन के बाद जरूर पिये व डेढ़ घण्टे बाद पानी जरूर पिये)*


*• ‎सुबह उठेते ही 2 से 3 गिलास गुनगुने पानी का सेवन कर शौच क्रिया को जाये*


*• ‎ठंडा पानी बर्फ के पानी का सेवन न करें*


*• ‎पानी हमेशा बैठ कर घुट घुट कर पिये*


*• ‎बार बार भोजन न करें आर्थत एक भोजन पूणतः पचने के बाद ही दूसरा भोजन करें*


*भाई राजीव दीक्षित जी के सपने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत और स्वदेशी भारत स्वावलंबी भारत स्वाभिमानी भारत के निर्माण में एक पहल आप सब भी अपने जीवन मे भाई राजीव दीक्षित जी को अवश्य सुनें*


*स्वदेशीमय भारत ही हमारा अंतिम लक्ष्य है :- भाई राजीव दीक्षित जी*


*मैं भारत को भारतीयता के मान्यता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता हूँ उस काम मे लगा हुआ हूँ*

*आपका शुभचिंतक*

*डॉक्टर वेद प्रकाश (होमेओपेथी चिकित्सा हेतु रात्रि 9 बजे के बाद 8709871868 पर सम्पर्क करें*

वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उमडा उत्साह



मुजफ्फरनगर। जिले में आज 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बाद युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। 

भारतीय जनता पार्टी सेवी संगठन के माध्यम से नवीन मंडी स्थल में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा 18 प्लस  वैक्सीन का टीकाकरण शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री रेनू गर्ग, जिला मंत्री राहुल वर्मा, मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल, विपुल भटनागर, श्याम सिंह सैनी, जितेंद्र कुच्छल, रविकांत के अलावा नगर मजिस्ट्रेट एवं मंडी समिति सभापति अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। नवीन मंडी स्थल पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए युवा जुट गए। दूसरी ओर सर्विस क्लब में भी आज वैक्सीनेशन किया गया। यहां पत्रकारों के लिए मुख्य रूप से रखे हैं कि सुंदर सुविधा की गई थी जिले में अन्य स्थानों पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में युवा वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

दिल्ली में अब घर बैठे मिलेगी शराब


 नयी दिल्ली। दिल्‍ली सरकार ने ऐप और वेबसाइट के जरिए शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा. आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी.

राज्‍य सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के ज़रिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे.

तमंचेबाज दुल्हन ने दागी दनादन गोली

 


प्रतापगढ़ । तमंचेबाज दुल्हन अपनी ही शादी में फायरिंग कर फंस गई। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियोग थाना जेठवारा में दर्ज किया गया है। 

पुलिस के अनुसार कल 31मई को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में एक युवती द्वारा अपनी ही शादी में रिवाल्वर से फायरिंग करना प्रदर्शित हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जेठवारा पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि 30 मई को थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण का पुरवा में गिरजाशंकर पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की पुत्री रुपा पाण्डेय के द्वारा अपनी शादी में चाचा रामवास पाण्डेय पुत्र रामनरायण पाण्डेय की लाईसेन्सी रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/2021 धारा 286, 188, 269, 270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रेतर विवेचनात्मक/ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र में पडोसी ने किया धारदार हथियारों से हमला, कई घायल

 मुजफ्फरनगर  l थाना रतनपुरी स्थित गाँव रतनपुरी में गांव के ही पड़ोसी वेदपाल , जगपाल एवं उनके परिवार के लोगो ने मामूली कहासुनी में कपिल पुत्र मदन , जोनी पुत्र मदन के ऊपर धार धार हथियारों से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया वही घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया,अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गयी,वही पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए आज एसएसपी मुजफ्फरनगर से मिला जाएगा l वही मामला देर रात का बताया जा रहा है 


फिर तूफान से हिला शहर


मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि आए  तूफान से फिर शहर हिल गया। अलमासपुर चौक पर मुख्य द्वार का बोर्ड गिरा शिव मंदिर के बाहर गिर गया। तूफान से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। आम की फसल को नुकसान पहुंचा है।

आज का पंचांग और राशिफल एक जून 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅  ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 04:06 तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - वैधृति 02 जून रात्रि 03:02 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:57 से शाम 05:37 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 

जिले वार समय में अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर  दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *02 जून 2021 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि से 01:03 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अहंकार, चिंता और व्यर्थ का चिंतन मिटाने का मंत्र* 🌷

🙏🏻 *अहंकार, चिंता और व्यर्थ का चिंतन साधक की शक्ति को निगल जाते हैं | इनको मिटाने के लिए एक सुंदर मंत्र  है | इसमें कोई विधि – विधान नहीं है | रात को सोते समय इस मंत्र का जप करो, संख्या का कोई आग्रह नहीं है | इस मंत्र से आपके चित्त की चिंता, तनाव, खिंचाव, दिक्कतें जल्दी शांत हो जायेगी और साधन – भजन में बरकत आयेगी | मंत्र उच्चारण में थोडा कठिन जैसा लगेगा लेकिन याद रह जाने पर आसान हो जायेगा | बाहर के रोग तो बाहर की औषधि से मिट सकते हैं लेकिन भीतर के रोग बाहर की औषधि से नहीं मिटेंगे और इस मंत्र से टिकेंगे नहीं |*

🙏🏻 *हमारी जो जीवनधारा है, जीवनीशक्ति है, चित्तशक्ति है उसीको उद्देश्य करके यह मंत्र है ।*

🌷 *ॐ चित्तात्मिकां महाचित्तिं चित्तस्वरूपिणीं आराधयामि चित्तजान रोगान शमय शमय ठं ठं ठं स्वाहा ठं ठं ठं स्वाहा |*

🙏🏻 *‘हे चित्तात्मिका, महाचित्ति, चित्तस्वरूपिणी ! मैं तेरी आराधना करता हूँ | जगत – शक्तिदात्री भगवती ! मेरे चित्त के रोगों का तू शमन कर |’*

🙏🏻 *‘ठं’ बीजमंत्र है, यह बड़ा प्रभाव करता है | किसीमें लोभ, किसीमें मोह, किसीमें शराब पीने का, किसीमें अहंकार का, किसीमें शेखी बधारने का दोष होता है | चित्त में दोष भरे है इसलिए तो चिंता, भय, क्रोध, अशांति है और जन्म – मरण होता है |*

🙏🏻 *इसके जप से आद्यशक्ति चेतना चित्त के दोषों को दूर कर देती है, चित्त को निर्मल कर देती है | सीधे लेट गये, यह जप किया | जब तक निद्रा न आये तब तक इसका प्रयोग करें | निद्रा आने पर अपने – आप ही छूट जायेगा | रात को जप करके सोने से सुबह तुम स्वस्थ, निर्भय, प्रसन्न होकर उठोगे |*

🙏🏻 *भगवान के मंत्र हों और भगवान को अपना मानकर प्रीतिपूर्वक जप करें तो चित्त भगवदाकार होकर भगवदरस से पावन हो जाता है | भगवदरस के बिना नीरसता नहीं जाती |*



📖 **

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप परेशान हो सकते हैं। पुराने मित्रों का आज आपको सहयोग मिलेगा और मुलाकात भी होगी। जीवनसाथी का अच्छा सहयोग और सानिध्य आज आपको प्राप्त होगा। कार्य व्यवसाय में आज आपको आर्थिक लाभ रुक-रुक कर होने से धन संबंधी परेशानियां काफी हद तक नजर आ रही हैं। यदि आपका अपने आस पड़ोस में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज कम हो सकता है। दोपहर के समय आज आपको कोई पारिवारिक समस्या परेशान कर सकती है। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपका आलस्य से भरा रहेगा, जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द व जकड़न की समस्या भी परेशान कर सकती है। आज आप अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। व्यवसाय मे आज अच्छा धन लाभ अर्जित कर पाएंगे। नौकर पेशा जातकों को आज आकस्मिक लाभ कि स्थिति बनती दिख रही है। सायंकाल के समय आज आपको किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कार्य को विलंब से करने पर आज आपके व्यवसाय की गति धीमी है, जिससे आप की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपके व्यापार में धन लाभ होने की संभावना भी बनती दिख रही है। आपको अपने व्यापारिक खर्चों को नियंत्रण करने की आवश्यकता है और यदि आज धन का लेनदेन करना पड़े, तो भी सावधानी से करें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। आज आपको धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं। आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। छात्रों को आज अपनी तैयारियों का  परीक्षण करने का मौका मिलेगा, जिसे देखकर सफलता अवश्य मिलेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपका उनके प्रति विश्वास और मजबूत होगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिसे आपके प्रशंसको की संख्या में भी वृद्धि होगी। व्यापारिक क्षेत्र में सुझाव आने के लिए आज आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए नए मार्ग खोलेगा। आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे। आज उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। माता-पिता के सहयोग व आशीर्वाद से आज आपको अपने सभी कार्य में सफलता मिलती दिख रही है। गृहस्थ जीवन में आज कुछ तनाव हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपको अपनी प्रियजनों के साथ आनंद के क्षण बिताने का मौका मिलेगा। आज आपको अपने भाई से बिगड़ते संबंधों को सुधारने का भी मौका मिलेगा। आज आपको अपने किसी कार्य को आगे के लिए नहीं टालना है, नहीं तो वह आपके नुकसान का कारण बन सकता है।

कन्या 

आज का दिन आप को प्रत्येक कार्यों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको धन के पीछे भागने की प्रवृत्ति पर आज लगाम लगानी होगी, नहीं तो आप धन के चक्कर में कहीं बुरी तरह फंस सकते हैं। आज आपकी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा आपके हर काम में व्यवधान डालने का प्रयास कर सकती है। आज आपका आपके परिजनों से किसी मामूली बात पर झगड़ा हो सकता है, उससे सतर्क रहें और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो इसमें दरार पड़ सकती है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको दोपहर तक अपने सभी कार्यों को पूर्ण करना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता देनेवाला रहेगा। आज सरकारी काम में सफलता मिलने की उम्मीद है, लेकिन प्रयास करते रहें। दांपत्य जीवन में छोटी मोटी बातों को दिल पर ना लगाएं, नहीं तो जीवन साथी से आपका वाद-विवाद हो सकता है। आज व्यापार में आप के अधिकांश कार्य थोड़े से परीक्षण से ही पूरे हो जाएंगे। अधिकारी वर्ग भी मुश्किल कार्य में आज आपका सहयोग करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके शत्रु परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आज आपके पिताजी की सेहत में भी कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भाग-दौड़ भरा रहेगा। व्यापार में धन लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। यदि आज किसी संपत्ति के खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा, इससे आपको अपने भविष्य की आर्थिक स्थिति के चिंता कम होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखना होगा, नहीं तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। व्यस्थता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

धनु 

आज का दिन आपकी आशाओं के प्रति परिणाम देने वाला रहेगा। आज आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होती नजर आएंगी, लेकिन बाद में विघ्न आने के कारण उनमें निराशा ही हाथ लगेगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पिताजी के सहयोग व आशीर्वाद आपकी योजना को गति मिलेगी, जिससे आप की आर्थिक स्थिति मजबूत की और बढ़ेगी। आज आपको अपने व्यापार में साझेदारी से धन को लेकर भी कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन आप अपने मधुर विवाह के कारण इन परेशानियों से बाहर निकल जाएंगे।

मकर 

आज का दिन आपका लाभ के अच्छे अवसर तलाशने में व्यतीत होगा, लेकिन परेशान न हो वह आपको अवसर अवश्य मिलेंगे। आज आप संतान की पढ़ाई को लेकर भी कुछ यात्रा कर सकते हैं, इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विदेश में रह रहे प्रियजन से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपके परिवार में आपके भाई के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता नजर आएगी और किसी मांगलिक  कार्यक्रम पर भी आज चर्चा कर सकते हैं। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई विवाद होता है, तो आपको इससे बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। व्यवसाय योजनाओं में आज आपको अचानक से बदलाव करना पड़ सकता है। आपके लंबे समय से कुछ कार्य रूके हुए थे, तो वह आज किसी प्रियजन की मदद से पूरे होंगे, जिससे आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आज आपकी अनबन हो सकती है। यदि आज कहीं पर निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आज आप किसी भी कार्य को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे, जिससे आपका नुकसान भी हो सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है। उत्तम सेहत रहने के कारण आज आप मन लगाकर कार्य करेंगे, लेकिन यदि किसी का हस्तक्षेप होता है, तो उनमें विघ्न आ सकते हैं। आज आपको अपने आइडिया को किसी दूसरे के सामने प्रस्तुत नहीं करना है, नहीं तो वह लटक सकता हैं। सामाजिक सामान मिलने से आज आपका मनोबल भी बढ़ता दिख रहा है। सामाजिक कार्य में सफलता मिलने के कारण अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। राजनैतिक क्षेत्र में भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी से उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...