शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

मतदान ड्यूटी में संक्रमित 1500 कर्मचारियों की मौत का दावा कर किया मतगणना ड्यूटी के बहिष्कार का ऐलान


 लखनऊ । मतदान ड्यूटी के दौरान संक्रमित 1500 कर्मचारियों की मौत का दावा करते हुए प्रदेश के कई प्रमुख कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने सामूहिक रूप से आगामी दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 

शुक्रवार को इन संगठनों के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग में  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा, कलेक्ट्रेट मिनिस्टिरियल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ और राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे सहित अन्य कई संगठनों के नेताओं ने संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बावजूद सरकार द्वारा अपनाए गये रवैये पर रोष जताया।

कर्मचारी नेताओं ने एक स्वर में पंचायत चुनाव मतगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उनका आरोप है कि प्रदेश में पूरी चुनाव प्रक्रिया कोविड 19 की गाइडलाइन के विपरीत सम्पन्न होती रही। इसके कारण कर्मचारी शिक्षक इस चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं। 1500 से अधिक शिक्षक, कर्मचारी, स्थानीय निकाय के कर्मचारी ,जूनियर इंजीनियर्स अब तक असमय मृत्यु के शिकार हो चुके हैं।

नहीं मिला इलाज तो मरीजों को विधायक उमेश मलिक के घर पर ले जाकर लिटाया


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना क्षेत्र के सौरम गांव के कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए कहीं भी उपचार नहीं मिला तो वह बुजुर्ग महिला को लेकर विधायक के आवास पर जाट कॉलोनी में पहुंच गए और महिला को वही हाल में लिटा दिया। इसी तरह देखते देखते 5-6 मरीज विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंच गए।

शुरुआत में तो विधायक उमेश मलिक अपने फर्स्ट फ्लोर से लोगों को नीचे समझाते रहे, लेकिन जब लोग अपने मरीजों को ले जाने के लिए तैयार नहीं दिखें तो वह मास्क आदि पहन कर नीचे लोगों के बीच में आए। उन्होंने सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया। जिस बुजुर्ग महिला की हालत अधिक खराब थी उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया, जबकि 2 मरीजों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह नियंत्रण में था उन्हें विधायक ने शाहपुर और बुढ़ाना के सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। देर शाम तक विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने में जुटे रहे। बाद में उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया है इसलिए जनता का हक बनता है कि वह अपने मरीज के उपचार के लिए उनसे कहें। कोरोना तेजी से फैलने वाली बीमारी है इसलिए मरीज को उनके आवास पर लाने के बजाए आवश्यकता पड़ने पर परिजन उनसे संपर्क कर लें। विधायक ने माना उनके आवास पर इसी तरह से दिन भर में 10 से अधिक मरीज पहुंच गए थे।

मतगणना को लेकर एसएसपी के सख्त निर्देश


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मतगणना को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। 

एसएसपी ने कहा कि है कि 02 मई 2021 को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना है, कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए केवल वही एजेंट ब्लॉक पर मतगणना के लिए आएंगे जिनको ID कार्ड जारी किया गया है। यदि इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थक ब्लॉक के आस-पास/जनपद में कही पर भी भीड इकट्ठा करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आईएमए ने गठित की कोविड टास्क फोर्स


मुजफ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा कोविड टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। 

आईएमए मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग के नेतृत्व में  कोविड टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसके डा. अशोक शर्मा अध्यक्ष और डा. सुनील सिंघल कोर्डिनेटर नियुक्त हुए। इसमें डा. एमएल गर्ग चेस्ट फीजिशियन अध्यक्ष आईएमए, डा. अशोक शर्मा सर्जन, डा. सुनील सिंघल डा. हेमन्त शर्मा , डा. रविंद्र जैन बच्चा रोग विशेषज्ञ, डा. विनीता सिंघल, डा0 निशा मलिक, डा. रेखा सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा. रविंद्र सिंह, अनिल कुमार कक्कड फिजिशयन, डा. मुकेश जैन, डा. राजेश्वर सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. डीएस मलिक, डा. डीपी सिंह सर्जन, डा. एमके तनेजा नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, डा. आरएन त्यागी, डा. रवि त्यागी नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। उक्त सभी डाक्टरों के मोबाइल नम्बर अपडेट किये जायेंगे। 

इस दौरान अध्यक्ष एमएल गर्ग ने कहा किआक्सीजन जमा न करे, कोविड के लिए मास्क का प्रयोग करो, नाक मुंह ढका हुआ हो। टास्क फोर्स के गठन का उद्देश्य नागरिकों के अंदर कोविड-19 की भ्रंातियों को दूर करना है। सबसे पहले भ्राति यह है कि नागरिक पैनिक हो रहे है कि आक्सीजन की कमी होने पर मरीज की मृत्यु तक हो सकती है जोकि गलत है। यदि मरीज की आक्सीजन 90-94 के बीच में है तो कोविड-19 का मरीज पेट के बल उल्टा लेटे और छाती के नीचे एक तकिया रखकर लम्बी-लम्बी सास ले। इससे आक्सीजन अवश्यक बढ जायेगी। यदि आक्सीजन 90 से नीचे है तो आक्सीजन लगाने की आवश्यकता होती है।  आक्सीजन डाक्टर के द्वारा निर्देश पर ही आक्सीजन उपलब्ध करायी जायेगी। अतः आक्सीजन को अपने घर पर बेवजह स्टाक न करे क्योंकि यह आक्सीजन जरूरतमंद मरीजों के लिए ही है। सभी व्यक्ति एवं मरीज मास्क अवश्य लगाये और मास्क को लगाने के लिए नाक और मुंह दोनांे सही प्रकार से ढके हुए होने चाहिए। मास्क मोटे कपडे का नहीं होना चाहिए बाजार के अंदर जो थ्री लियर वाला मास्क मिलता है वो सबसे उत्तम होता है। उसी का उपयोग करे। 1 मई 2021 से सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से ऊपर है अस्पताल में जाकर निःशुल्क वैक्सीनेशन अवश्य कराये। इसके लगानेे से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है।   दवाईयों की किसी भी प्रकार की कोई भी कालाबाजारी न करे। इसके अलावा व्हाट्सअप पर आई खबरों पर ध्यान न दे जो भी इलाज लेना है चिकित्सक की सलाह पर ले। खाने में तली हुई चीजों का या बाजार से लाये हुए फास्ट फूड आदि का इस्तेमाल न करें । डाइट में ताजे फल, ताजी सब्जियां खूब खाये। लिक्विड डाइट का भी इस्तेमाल करे जिससे शरीर के अंदर पानी की मात्रा की कमी न होने पाये। नारियल पानी भी पी सकते है। हाथों को समय समय पर सैनेटाइज करे। दवाई भी, कडाई भी व दो गज की दूरी पर भी विशेष ध्यान रखे। भीड भाड़ वाले इलाकों से बचे घर पर रहे और किसी को भी अपने घर पर न बुलाये। बेवजह भीड़ इकट्ठा न करे। शादी-विवाह में कम से कम मेहमानों केा आमंत्रित करे। हमेशा अपने चिकित्सक के सम्पर्क में बने रहे।

नवीन मंडी मंगलवार से खुलेगी

मुजफ्फरनगर । लाकडाउन के दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिन नवीन मंडी खुलेंगी। गुड की आवक बनी रहेगी। व्यापारियों को स्वैच्छिक लाकडाउन की छूट रहेगी। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा और महामंत्री मनीष चौधरी ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर में आज भी मिले 848 संक्रमित

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर रिकॉर्ड 848 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जब 353 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं । 

आज भी 848 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 362 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची में मुजफ्फरनगर शहर से 362, शाहपुर से 22 जानसठ से आठ, खतौली से 51, मोरना से 39 मुजफ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्र से 220, पुरकाजी से 48 चरथावल से 16, बुढ़ाना से 69 और बघरा से 13 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है



शहर निवासी युवक की पुरकाजी बाईपास पर दुर्घटना में घायल

 मुजफ्फरनगर l पुरकाजी के बाईपास पर स्कूटी सवार मुजफ्फरनगर निवासी युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के पुरकाजी बाईपास पर एक्टिवा सवार रामलीला टीला निवासी सन्नी गर्ग की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई l जिसके बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ भेजा गया l

जिंदगी का निशाना चूक गई शूटर दादी


 मेरठ। कोरोना महामारी एक के बीच शुक्रवार को ‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का निधन हो गया। 26 अप्रैल को 89 साल की चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। तब से मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। ‘शूटर दादी’ के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

चंद्रो तोमर पिछले एक साल से किसी न किसी बीमारी से जूझ रही थीं। इसकी वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था। मेरठ मेडिकल कॉलेज से उनका शव बागपत स्थित आवास ले आया गया ।

शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से मंगलवार की प्रातः 07.00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना कर्फ्यू के नियम लागू



मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 775/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 29 अपै्रल 2021 के अन्तर्गत शुक्रवार दिनांक 30.04.2021 की रात्रि 08.00 बजे से मंगलवार दिनांक 04.05.2021 तक की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाये जाने के निर्देश दिए गए है।


अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1611/जे0ए0-2021 दिनांक 21.04.2021 के क्रम में दिनांक 30.04.2021 शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 04.05.2021 मंगलवार की प्रातः 07.00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना कफ्र्यू लागू किया जाता है।


यह भी उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.05.2021 को पंचायत चुनाव में मतगणना का कार्य कोविड के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग उ0प द्वारा जारी शासनादेश संख्या 3247/रा0नि0आ0-3/पं0नि0/2021 दिनांक 29.04.2021 का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

मतगणना में निगेटिव रिपोर्ट की जरुरत नहीं


मुजफ्फरनगर । 2 मई को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों/मतगणना अभिकर्ता को आर टी पी सी आर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया की 2 मई को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों/मतगणना अभिकर्ता को आर टी पी सी आर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं है।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन पल्सऑक्सी मीटर से टेस्ट, थरमामीटर से टेस्ट कराने के उपरांत स्वस्थ्य पाये जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमती दी जाएगी।

मास्क पहनकर लिए सात फेरे

डूंगरपुर मेवाड़। एक विवाह के बंधन में बंधने के लिए दूल्हा दुल्हन ने वरमाला की जगह मास्क का प्रयोग किया।

श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया पहली पहल अगर हम करे तो निश्चित ही हम ये जंग जीतेंगे और इसी का उदाहरण उनके भाई द्वारा दिया गया। डूंगरपुर धताना निवासी दूल्हे अंकित वैष्णव की शादी मे कोरोना कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बारात डूंगरपुर पहुची वहां आयुषी वैष्णव से विवाह बंधन में बंधने के लिए दोनों दूल्हा दुल्हन ने वरमाला की जगह मास्क का प्रयोग करते हुए विवाह संपन्न किया। इस विवाह में कोविड 19 की पालना करते हुए मात्र 15 व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह संम्पन किया गया साथ ही अंकित व आयुषी ने अपने  परिवार व आम जन को भी यही संदेश दिया है कि वह मास्क का प्रयोग करे व बिना वजह घर से बाहर न निकले। इसी के साथ समाज सेवी जिग्नेश वैष्णव की इस पहल पर सभी ने इसकी प्रशंसा की। 

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत


नई दिल्ली। आज तक के शो दंगल के लिए मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है।

लंबे समय तक जी न्यूज के बाद रोहित सरदाना आज तक न्यूज चैनल में एंकर के रूप में काम कर रहे थे। एंकर सुधीर चैधरी ने ट्वीट किया है कि  थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी। ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफी है...। ॐ शान्ति।

लंबे समय से टीवी मीडिया चर्चित रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक के शो दंगल की एंकरिंग करते थे। 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार पाने वाले रोहित सरदाना की मौत की जानकारी देते हुए राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

जानिए लाॅकडाउन में क्या किस समय खुलेगा और क्या बंद रहेगा


लखनऊ। गुरुवार को टीम 11 के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी। सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है। संक्रमण प्रसार को कम करने में कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। ऐसे में अब शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक साप्ताहिक बंदी होगी। इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और टीकाकरण साप्ताहिक बंदी में भी चलता रहेगा। योगी ने इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।

सुबह 11.00 बजे के बाद आवागमन प्रतिबंधित।

सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित।

कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद।

ई-मित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे।

किराने की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी।

सब्जियां एवं फल की दुकानें 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी।

मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली सकेंगी।

डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी।

कृषि उत्पाद की दुकानें 6 से 11 बजे तक खोल सकेंगे।

प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल बंद, होम डिलीवरी मान्य।

निर्माण सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।

सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10 से दोपहर 2रू00 बजे खुलेंगे।

विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति।

बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित।

पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा सुबह 7 से दोपहर 12 बजे।

शुक्रवार शाम 6 से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 अप्रैल 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण** 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 07:09 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा दोपहर 12:08 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - परिघ सुबह 08:04 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:09* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:54)*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास* 🌷

🙏🏻 *वैशाख हिन्दू धर्म का द्वितीय महीना है। विशाखा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम वैशाख पड़ा | इस वर्ष 28 अप्रैल 2021 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से वैशाख का आरम्भ हो गया है। वैशाख मास पुण्यकारी, श्रीविष्णु को अत्यंत प्रिय मास है |*

🙏🏻 *वैशाख मास का एक नाम माधव मास भी है | इस मास के देवता “मधुसूदन" हैं | मधु दैत्य का वध होने के कारण उन्हें मधुसूदन कहते हैं। विष्णुसहस्त्रनाम “दुःस्वप्ने स्मर गोविन्दं संकटे मधुसूदनम्” के अनुसार किसी भी प्रकार के संकट में श्रीविष्णु के नाम मधुसूदन का स्मरण करना चाहिए |*

🙏🏻 *स्कन्दपुराणम्, वैष्णवखण्ड के अनुसार*

*न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम्। न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गंगया समम्।।*

👉🏻 *वैशाख के समान कोई मास नहीं है, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, पातालखण्ड के अनुसार*

*यथोमा सर्वनारीणां तपतां भास्करो यथा ।आरोग्यलाभो लाभानां द्विपदां ब्राह्मणो यथा।। परोपकारः पुण्यानां विद्यानां निगमो यथा।मंत्राणां प्रणवो यद्वद्ध्यानानामात्मचिंतनम् ।।सत्यं स्वधर्मवर्तित्वं तपसां च यथा वरम्।शौचानामर्थशौचं च दानानामभयं यथा ।।गुणानां च यथा लोभक्षयो मुख्यो गुणः स्मृतः।मासानां प्रवरो मासस्तथासौ माधवो मतः ।।*

👉🏻 *जैसे सम्पूर्ण स्त्रियों में पार्वती, तपने वालों में सूर्य, लाभों में आरोग्यलाभ, मनुष्यों में ब्राह्मण, पुण्यों में परोपकार, विद्याओं में वेद, मन्त्रों में प्रणव, ध्यानों में आत्मचिंतन, तपस्याओं में सत्य और स्वधर्म-पालन, शुद्धियों में आत्मशुद्धि, दानों में अभयदान तथा गुणों में लोभ का त्याग ही सबसे प्रधान माना गया है, उसी प्रकार सब मासों में वैशाख मास अत्यंत श्रेष्ठ है |* 

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “निस्तरेदेकभक्तेन वैशाखं यो जितेन्द्रियः। नरो वा यदि वा नरी ज्ञातीनां श्रेष्ठतां व्रजेत्।।” जो स्त्री अथवा पुरूष इन्द्रिय संयम पूर्वक एक समय भोजन करके वैशाख मास को पार करता है, वह सहजातीय बन्धु-बान्धवों में श्रेष्ठता को प्राप्त होता है।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, पातालखण्ड के अनुसार*

*दत्तं जप्तं हुतं स्नातं यद्भक्त्या मासि माधवे।तदक्षयं भवेद्भूप पुण्यं कोटिशताधिकम् ।।*

👉🏻 *माधवमास में जो भक्तिपूर्वक दान,जप, हवन और स्नान आदि शुभकर्म किये जाते हैं, उनका पुण्य अक्षय तथा सौ करोड़ गुना अधिक होता है |*

*प्रातःस्नानं च वैशाखे यज्ञदानमुपोषणम्।हविष्यं ब्रह्मचर्यं च महापातकनाशनम् ।।*

👉🏻 *वैशाख मास में सवेरे का स्नान, यज्ञ, दान, उपवास, हविष्य-भक्षण तथा ब्रह्मचर्य का पालन - ये महान पातकों का नाश करने वाले हैं |*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण में यह बताया है की वैशाख मास में क्या क्या त्याज्य है।*

*तैलाभ्यङ्गं दिवास्वापं तथा वै कांस्य भोजनम् ।। खट्वा निद्रां गृहे स्नानं निषिद्धस्य च भक्षणम् ।।*

👉🏻 *वैशाख में तेल लगाना, दिन में सोना, कांस्यपात्र में भोजन करना, खाट पर सोना, घर में नहाना, निषिद्ध पदार्थ खाना दोबारा भोजन करना तथा रात में खाना - इन आठ बातों का त्याग करना चाहिए।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार वैशाख में भूमि का दान करना चाहिए | ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार वैशाख मास में ब्राह्मण को सत्तू दान करने वाला पुरुष सत्तू कण के बराबर वर्षों तक विष्णु मन्दिर में प्रतिष्ठित होता है।*

👉🏻 *वैशाख मास में गृह प्रवेश करने से धन, वैभव, संतान एवं आरोग्य की प्राप्ति होती हैं ।*

👉🏻 *देव प्रतिष्ठा के लिये वैशाख मास शुभ है। वृक्षारोपण के लिए वैशाख मास विशेष शुभ है |*

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में वर्णित वैशाख मास के माहात्म्य के कुछ अंश*

➡ *वैशाख मास भगवान विष्णु को अत्यन्त प्रिय है ।*

➡ *वैशाख मास माता की भाँति सब जीवों को सदा अभीष्ट वस्तु प्रदान करने वाला है ।*

➡ *जो वैशाख मास में सूर्योदय से पूर्व स्नान करता है, उससे भगवान विष्णु निरन्तर प्रीति करते हैं।* 

➡ *सभी दानों से जो पुण्य होता है और सब तीर्थों में जो फल होता है, उसी को मनुष्य वैशाख मास में केवल जलदान करके प्राप्त कर लेता है।*

➡ *जो मनुष्य वैशाख मास में सड़क पर यात्रियों के लिए प्याऊ लगाता है, वह विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है। प्याऊ देवताओं, पितरों तथा ऋषियों को अत्यन्त प्रीति देने वाला है। जिसने वैशाख मास में प्याऊ लगाकर थके-मांदे मनुष्यों को संतुष्ट किया है, उसने ब्रह्मा, विष्णु और शिव आदि देवताओं को संतुष्ट कर लिया।*

➡ *वैशाख मास में जल की इच्छा रखने वाले को जल, छाया चाहने वाले को छाता और पंखे की इच्छा रखने वाले को पंखा देना चाहिए।* 

➡ *विष्णुप्रिय वैशाख में पादुका दान करता है, वह यमदूतों का तिरस्कार करके विष्णुलोक में।* 

➡ *जो मार्ग में अनाथों के ठहरने के लिए विश्रामशाला बनवाता है, उसके पुण्य फल का वर्णन नहीं किया जा सकता।*

➡ *अन्नदान मनुष्यों को तत्काल तृप्त करने वाला है।इसलिए इससे बढ़कर कोई दूसरा दान ही नहीं है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण में कहा गया है “योऽर्चयेत्तुलसीपत्रैर्वैशाखे मधुसूदनम् ।। नृपो भूत्वा सार्वभौमः कोटिजन्मसु भोगवान् ।। पश्चात्कोटिकुलैर्युक्तो विष्णोः सायुज्यमाप्नुयात्” जो वैशाख मास में तुलसीदल से भगवान विष्णु की पूजा करता है, वह विष्णु की सामुज्य मुक्ति को पाता है।*


📖 **

📒 **

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला होगा। व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड़ सकती हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देंगी। यदि आज किसी उच्च अधिकारी से वाद-विवाद होता है, तो वह कानूनी हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। सायंकाल के समय अतिथि आगमन हो सकता है, जिससे कुछ धन भी खर्च होगा, लेकिन आप अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखें, तो भविष्य में आपको इसका लाभ होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी आपके हर फैसले में आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आज आप अपनी सभी योजनाओं की पूर्ति करेंगे, जिसमें परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे।

वृष

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आज आपका समाजिक क्षेत्र भी बढा हुआ दिखेगा, इससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आज आप अपने घर गृहस्थी की कोई वस्तु खरीदने पर धन व्यय करेंगे। आज आपको अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय परिवार में कोई विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए व्यापार में नए-नए उन्नति के मार्ग खुलेगा, जिससे आप सारा दिन हंसी खुशी बिताएंगे। राजनीति से जुड़े जातकों के कार्यों में आज कुछ अवरोध आ सकता है। रात्रि का समय आप अपने परिवार के साथ किसी मंगलमय समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के नए नए प्रस्ताव आएंगे। यदि जीवन साथी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। सायंकाल के समय परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो आज आपको उसमें भरपुर लाभ होगा। जीवनसाथी की सलाह आपके व्यवसाय के लिए कारगर साबित होगी। यदि लंबे समय से आपके कुछ कार्य रुके हुए थे, तो आज वह पूरे हो सकते हैं, लेकिन आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा। सायंकाल के समय अत्यधिक श्रम के कारण आपको कुछ थकान महसूस हो सकती है। इसलिए सावधान रहें। नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज आप आपने चारों के वातावरण का आनंद लेते नजर आएंगे। आज आप अपने ऊपर कुछ धन खर्च कर सकते हैं। अपने लिए कोई मोबाइल, लैपटॉप खरीद सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपकी माताजी के स्वास्थ में कमी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें और उन बाहर के खान-पीन से परहेज रखें। भाई-बहन की शादी में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष के आजाद होने का दिख रहा है।

कन्या

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे, तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में निश्चित रूप से वृद्धि होगी, इसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी। संतान को यदि किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। कुछ भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। यदि आप सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, तो आपके ऊपर आज उच्च अधिकारियों की कृपा बरसेगी, जो आपको प्रमोशन दिलवा सकती हैं और आपकी सैलरी भी बढ़ सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। सांसारिक सुख के साधनों में आज वृद्धि होगी। राजनीतिक क्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं, सायंकाल के समय यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधानी से जाएं क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। व्यापार में कुछ नई तरकीब आज आपके काम आएंगी, जो आपके व्यापार को गति देंगी। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी आगे आएंगे।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज दान पुण्य के कार्यों में धन व्यय करेंगे और दूसरों की सहायता करेंगे, जिससे आपको आत्म संतुष्टि प्राप्त होगी और उसकी तुलना किसी अन्य सांसारिक सुख से नहीं की जा सकती है। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने से आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, इससे आपके शत्रुओं की संख्या भी बढ़ सकती है। आज दिन का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके आसपास का वातावरण विपरीत हो सकता हैं किंतु अपने धैर्य और मधुर व्यवहार से वातावरण को हल्का बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने प्रिय व्यक्ति की मदद के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज कुछ शत्रु परेशान करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, लेकिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों में संयम रखना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में किसी नई डील के फाइनल होने से अचानक से लाभ हो सकता है, लेकिन घर के किसी सदस्य या संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है। व्यापार में यदि आज आप को जोखिम उठाना पड़े, तो सोच समझकर ही उठाएं, नहीं तो भविष्य में आपको से नुकसान हो सकता है। दोस्ती के साथ आप किसी निवेश को करने की ना सोचें। यदि ऐसा किया, तो वह आपको परेशानी दे सकता है। आज आप अपने सभी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होने से खुश नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रह सकता है। आज बड़ी मात्रा में आपके हाथ धन लग सकता है, जिससे आपको संतोष होगा और अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर चलना होगा, तभी आप अपने भविष्य के लिए धन को बचा पाएंगे। व्यापार की धीमी गति के लिए आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान पक्ष से संतुष्टि और कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, इससे मन में प्रसन्नता रहेगी। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में पद और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप अपने मित्रों के साथ मेल मिलाप में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आज धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। दांपत्य जीवन आनंद दायक रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में बच्चों ने आनलाइन नृत्य प्रस्तुत किए


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल मे विश्व नृत्य दिवस मनाया गया। 

बच्चों ने ऑनलाइन माध्य्म से विभिन्न नृत्यों कि शैली प्रस्तुत की व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त बच्चों ने अपने माता पिता के निर्देशन में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए। स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू स गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि नृत्य एवम संगीत के द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ व तनाव रहित होकर अपनी दिनचर्या का पालन कर सकते है।

 डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल ने बताया कि नृत्य एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।  हर वर्ष 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस  पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल के चलते यह दिवस घर मे ही मनाया गया। सभी बच्चो ने मन को मोह लेने वाली परफॉरमेंस दी। सभी बच्चो के डांस ने दिल छू लिया। सभी बच्चो ने खूब हर्षउल्लाश के साथ इस दिवस को मनाया और उनकी माताओ के प्रोतसाहन के बिना यह संभव नहीं था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के लिए मानाया जाता है। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।

मुख्यमंत्री ने जारी की नई गाइड लाइन


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगले 14 दिनों तक सभी कंटेनमेंट जोन में शापिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल कांप्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया जाएगा।

14 दिन बाद स्थिति की समीक्षा के बाद इन्हें खोलने पर फैसला किया जाएगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिशा निर्देश में दिए गए प्रतिबंधों का अनुपालन कड़ाई के साथ करने को कहा गया है। 

कोविड के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्रों को बनाने पर सरकार का फोकस रहेगा। बड़े पैमाने पर कंटेनमेंट की घोषणा करने से पूर्व लोगों को जरूरी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। 

प्रतिबंध

-कंटेनमेंट जोन में शापिंग काम्प्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल काम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया जाएगा।

-रात्रि कर्फ्यू के दौरान लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध सख्ती से लागू होगा (आवश्यक क्रियाओं को छोड़कर)। रात्रि कर्फ्यू की अवधि निर्धारित करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन लेगा। 

-सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, उत्सव से संबंधित तथा अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। अनुमति और छूट

-शादी समारोह में 50 व्यक्तियों तथा दाह संस्कार में 20 व्यक्तियों की अनुमति होगी।

-आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य सेवा, पुलिस, अग्निशमन, बैंक, विद्युत, जल एवं सिंचाई, आम परिवहन जारी रहेंगे। इसी प्रकार की सेवाएं सरकारी और निजी क्षेत्र में लागू होंगी। 

-सार्वजनिक परिवहन रेलवे, बसें, मेट्रो अधिकतम 50 फीसदी क्षमता से संचालित किए जाएंगे।

-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के साथ अंतरराज्यीय परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

-सरकारी और निजी कार्यालय अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे।

-सरकारी और निजी क्षेत्र के औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठान अपने कार्यबल के साथ भौतिक दूरी मानदंडों के अनुरूप कार्य करेंगे।

जनसुविधा से जुड़े निर्देश

-कंटेनमेंट जोन घोषित करने से पूर्व सार्वजिनक घोषणा की जाएगी जिसमें जोन बनाने के औचित्य को रेखांकित किया जाएगा।

-सामुदायिक स्वयं सेवक, नागरिक समाज संगठनों, पूर्व सैनिक और स्थानीय एनवाईके, एनएसएस आदि को कंटेनमेंट कार्यवाही के प्रबंधन में लगाया जाएगा।

-होम आइसोलेशन के नियमों से संतुष्ट व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी रोगियों को एक अनुकूल किट दिया जाएगा।

-बुजुर्ग और उनके संपर्क में आए पाजिटिव मामलों को क्वारंटीन केंद्रों में स्थानांतरित कर उनकी निगरानी करने को कहा गया है।

-टीकाकरण के लिए पात्र आयु समूह के लोगों के 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

-अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के साथ ही दैनिक आधार पर मीडिया को भी देने को कहा गया है।

रेशु विहार में आग लगने से हडकंप


मुजफ्फरनगर । रेशु बिहार में आग से तबाही। 112 की तत्परता व फायर ब्रिगेड ने किया कमाल। मकान मालिकों ने भी दिखाई पूरी चुस्ती फुर्ती। आज लगभग 8:30 बजे साय रिशु एडवरटाइजिंग प्रांगण में सत्य प्रकाश रिशु के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। सत्यप्रकाश रिशु परिवार के साथ भोजन कर रहे थे उनके चौकीदार सुरेश ने बताया कि मेरे कमरे में गैस सिलेंडर में आग लग गई।जिस पर सत्यप्रकाश रिशु खाना छोड़ कर जलती  सिलेंडरों से गैस आग बुझाने में लग गए। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने समर सेविल चलाकर आप पर तत्पर पकड़ करी। इसी बीच 112 नंबर पर फोन करने से मेरठ चुंगी की पुलिस आ गई जिन्होंने पूरी चुस्ती फुर्ती से आग बुझाने में पूर्ण सहयोग करा साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी कुछ ही समय बाद पहुंच गई।

चुडियाला प्रधान पद का स्थगित चुनाव अब नौ मई को


मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड जानसठ ग्राम पंचायत चुडियाला के प्रत्याशी श्रीमती अरूणा रानी पत्नी जनेन्द्र उर्फ कैनेडी चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता किसान की मृृत्यु 24 अप्रैल 2021 को होने के कारण उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 74 के प्रावधानुसार निवार्चन अधिकारी जानसठ द्वारा प्रधान पद का मतदान रद्द करने के उपरान्त ग्राम पंचायत चुडियाला विकास खण्ड जानसठ के प्रधान पद पर निर्वाचन निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार समपन्न कराये जायेगे।

उन्होने बताया कि नामांकन का समय 30 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 5 बजें से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवार वापस लेने का दिनांक 01 मई 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक चिन्ह आवंटन 01 मई अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 9 मई को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक होगा एवं मतगणना 11 मई पूर्वान्ह 8 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी।

उन्होनेे बताया कि ऐसे उम्मीदवार के लिए जिनका नाम निर्देशन मतदान रद्द किये जाने के समय वैध रहा हो पुनः निर्देशन आवश्यक न होगा। कोई ऐसा व्यक्ति जिसने मतदान रदद किये जाने के पूर्व नियम 70 के अधीन उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने का नोटिस दिया हो, इस प्रकार से मतदान रद्द किये जाने के पश्चात नाम निर्देशित किये जाने के निमित्त पात्र न होगा।

तीन दिन आंधी और बारिश के आसार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है।

मौसम निदेशक के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था।

जिले में मतगणना के लिए गाइडलाइन एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह द्वारा जारी


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिये गये कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत,सदस्य ग्राम पंचायत,सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत हेतु 02 मई को मतगतणा नियत है। कोविड 19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत मतगणना केन्द्र पर निम्न व्यवस्थाएं की जायेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं द्वारा 48 घण्टे पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिट एंटीजेन्ट टैस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोविड 19 वैक्सीनेशन कोर्स पूर्ण किये जाने की रिपोर्ट दिये जाने के उपरान्त मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

अथवा

1- मतगणना के दिन पल्स आॅक्सीमीटर से टैस्ट, थर्मामीटर से टैस्ट कराने के उपरान्त स्वस्थ्य पाये जाने पर मतगतणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।  

2- प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्प डैस्क की स्थापना की जायेगी, जहां दवाई के साथ डाक्टर भी उपलब्ध रहेगे।

3- कोई भी व्यक्ति माॅस्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुंए मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगा।

4- मतगणना अभिकर्ताओ की सूची निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा मतगणना के दिन से 48 घण्टे पूर्व निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी।

5- मतगणना प्रकिया के दौरान मतगणना केन्द्र के बाहर भीड एकत्र न होनी दी जाये।

6- मतगणना कक्ष/हाॅल में सामाजिक दूरी उपयुक्त वैंटीलेशन-खिडकियों एक्जास्ट पखों का प्रबन्ध राज्य आपदा प्रबन्ध के प्रोटोकाल के अनुसार होगा।

7- मतगणना केन्द्रों को मतगणना प्रारम्भ होेने से पूर्व मतगणना के दौरान पाली परिवर्तन के समय एंव मतगणना समाप्ति पर विसक्रमित किया जायेगा।

8- मतपेटिकाओं एवं स्टील ट्रंक को भी सेनेटाईज किया जायेगा।

9- मतगणना टेबिल की संख्या कोविड 19 की गाईडलाईन के दृष्टिगत रखी जायेगी। मतगणना हाॅल/कक्ष/परिसर मे प्रवेश के समय सभी व्यक्यिों की थर्मल स्केनिग की जायेगी। सेनेटाईजर साबुन एव पानी की व्यवस्था की जायेगी। सभी व्यक्तियों को अपने हाथों को सैनेटाईज करना होगा।

10- जिस व्यक्ति को कोविड 19 के लक्षण जैसे बुखार, जुकाम आदि हो उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

11- मतगणना हाॅल/कक्ष के अन्दर मतगणना कर्मी को अभिकर्ता आदि के बैठने की व्यवस्था राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध एवं कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार होगी।

12- विजय जलूस प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जलूस नही निकालेगा।

13- किसी व्यक्ति द्वारा उपयुक्त निर्देशों का उल्घ्घन किये जाने पर उसके विरूद्व भारतीय दण्ड संहिती की धारा 188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

भोपा रोड पर पेपर फैक्ट्री में भयंकर आग, मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l आंधी तूफान के साथ पेपर मिल में आग लगने की सूचना पर पुलिस विभाग एवं फायर ब्रिगेड में हड़कंप मच गया l



 नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिल्वर्टोन पेपर मिल एवं उसके बराबर में सिल्वर्टोन पल्प पेपर मिल में भयंकर आग लग गई l जैसे जैसे हवा के झोंके आते गए l आग अपना विकराल रूप धारण कर दी गई l फैक्टरी की आग बुझाने की गाड़ी के साथ-साथ फायर बिग्रेड की गाड़ियों भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है l

क्या रामचरितमानस में महामारी की भविष्यवाणी की गई थी


मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी से जहां सभी लोग बुरी तरह पीड़ित हैं, वहीं रामचरितमानस की कुछ बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। रामचरितमानस के 538 पृष्ठ पर चमगादड़ और बुरी तरह फैलने वाली बीमारी का वर्णन किया गया है, जिससे कफ और छाती के रोग से लोगों में मृत्यु का प्रभाव बढ़ेगा। इसमें इसका उपचार भी दिया गया है। इसमें प्रभु भजन तथा समाधि यानी एकांतवास को इसका उपचार बताया गया है। लोग इसकी तुलना इस समय चल रही कोरोनावायरस की महामारी से कर रहे हैं।

भोपा रोड पर कार से टकराई एंबुलेंस, 1 की मौत 5 घायल


मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड पर स्विफ्ट कार और एम्बुलेंस की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो स्विफ्ट सवार मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और यूपी 112 डायल ने रेस्कयू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू गांव निवासी लोकेन्द्र की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग उसे उपचार के लिए बैगराजपुर स्थित मैडिकल कालेज ले गए थे। वहां उसे भर्ती नही किया गया। परिवार के लोग उसे लेकर वापस मुजफ्फरनगर आ रहे थे। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा रोड पर तेज गति से आयी कार ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस में सवार मरीज लोकेन्द्र, उसकी बहन सुदेश व भाई रविन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल मरीज ने दम तोड़ दिया।

थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर अंसल टाउन के सामने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जिले में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मिले 892 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर । आज अब तक सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस मिले । आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, जनपद में कोरोना से आज 2 मौत भी हुई है।

 कोरोना ने आज सारी हदें पार कर दी हैं। आज जनपद में 892 कोरोना के मामले मिले हैं । इसके अलावा सरकारी तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 5353 हो गए हैं। आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। गांवों से भी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज बघरा ब्लॉक से 10, बुढाना ब्लॉक से 46, चरथावल ब्लॉक क्षेत्र से 13, जानसठ से ब्लॉक क्षेत्र से 12, खतौली क्षेत्र से 72, मोरना से 3, मुजफ्फरनगर देहात से 211, पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र से 6, शाहपुर से 7 जबकि मुजफ्फरनगर शहरी एरिया से कोरोना के 512 नए मामले सामने आए हैं।

आज शहर में आज नई मंडी क्षेत्र से 16, सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से 9, सुभाषनगर से तीन, गांधी कॉलोनी से 18, नुमाइश कैंप से तीन, गौशाला नदी रोड से 15, कृष्णा पुरी से 18, रामपुरी से 7, द्वारकापुरी से पांच, लद्धावाला से पांच, केवलपुरी से तीन, रामपुरी से 7 नए मामले सामने आए हैं।



इस बार सख्त होगा लाकडाउन का डंडा

 लखनऊ । कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने वीकेंड (शनिवार और रविवार) में लगने वाले लॉकडाउन की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। दरअसल बेकाबू संक्रमण का बड़ा कारण तमाम हिदायतों के बावजूद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ना हो पाना है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार अब पूरी सख्ती के मूड में है। इसके चलते इस बार सख्ती अधिक होना तय है। 

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बृहस्पतिवार को यहां


बताया कि प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। पहले यह सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहता था। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेगा। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। सहगल के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोविड संक्रमण की तेज दर में मरीजों की तादाद बढ़ी है। इस बार की लहर में ऑक्सीजन की मांग सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ी है। इस संबंध में व्यवस्था कराई जा रही है। मगर कुछ लोग अनावश्यक भय के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर की जमाखोरी करने में लग गए हैं। रेमेडेसिविर जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। योगी ने निर्देश दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल गठित कर लोगों को सही जानकारी दी जाए। किसे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है, किसे रेमेडेसिविर की जरूरत है और किन मरीज को ऑक्सीजन की अनिवार्यता है। अनावश्यक भय और अज्ञानता के कारण लोग इन आवश्यक चीजों का संग्रहण कर रहे हैं। इससे व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ अस्पतालों द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है

विधायक के बेटे की मौत पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर


लखनऊ । काकोरी कोतवाली में संडीला विधायक राज कुमार अग्रवाल ने डाक्टरों की लापरवाही से बेटे आशीष की मौत होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जांच में सीएमओ कार्यालय से मदद मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक विधायक पुत्र आशीष अग्रवाल पैक्सफेड में निदेशक थे। 16 अप्रैल को कोविड पॉजीटिव होने के बाद से वह घर में क्वारंटाइन थे। 24 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 26 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक 26 अप्रैल को अस्पताल में आक्सीजन की किल्लत हो गई थी। डाक्टरों ने हालात बिगड़ने पर तीमारदारों को अस्पताल से बाहर कर दिया था। विधायक राज कुमार का बड़ा बेटा संजय अग्रवाल डाक्टरों से मिन्नत करता रहा। मगर, उसकी एक न सुनी गई। इस बीच हालत बिगड़ने से आशीष की अस्पताल में मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि राज कुमार अग्रवाल की तहरीर की जांच सीएमओ कार्यालय करेगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री से वार्ता में की जिले के कोविड हालत पर चर्चा

 


मुजफ्फरनगर । विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से दोपहर  12:48 से 12:55  तक वार्ता में जिला मुजफ्फरनगर  व विधानसभा क्षेत्र पुरकाजी 13 की चिकित्सा सुविधाओं कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई, अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में चर्चा की।  उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव व रोकथाम  के विषय पर वार्ता हुई।

इसके अलावा आज जिलाधिकारी से कोरोना महामारी के बढ़ने के विषय में बेगराज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सुविधाओं, कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई  व अन्य आवश्यक  सामग्री के विषय में तथा जनता को हो रही समस्या के विषय में तथा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर  की चिकित्सा सुविधाओं व अन्य सभी प्राइवेट हॉस्पिटल  व आयुर्वेदिक संस्थानों  विषयों पर वार्ता की ।

जिलाधिकारी को  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुदेशित किया कि जो ठेले विक्रेता सब्जी, फल को गली, मोहल्ले में जाकर बेच रहे हैं वे मास्क पहनें और अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन रखे ताकि फल, सब्जी खरीदने वाला व्यक्ति पहले अपने हाथ अच्छे से सेनेजाइज करें या धोएं क्योंकि इस समय लोग अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके परिजन बिना हाथ धोएं व सेनेटाइज किए ही फल, सब्जी को छू कर देखते है तथा खरीदते है जिससे इस महामारी के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा है । इसलिए इस महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए सभी ठेले विक्रेता फल , सब्जी वाले अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन जरूर रखे।

कवि कुंवर बेचैन का निधन

 


गाजियाबाद । प्रमुख कवि गीतकार कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया है। कुंवर जी और उनकी पत्नी संतोष कुंवर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बाद में डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिर नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया। बेचैन की पत्नी की हालत स्थिर है। वह सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित

 मुज़फ्फरनगर l 3 मई से 15 मई तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित रहेंगे।



दी गुड़ एव खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी में लगाया स्वेच्छा लॉक डाउन

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए l दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी स्थल की अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी को स्वेच्छा से 1 मई से 9 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है l

दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है कोरोना जैसी इस महामारी में अपने व अपने परिवार को बचाने के लिए व्यापारियों द्वारा यह फैसला लिया गया है l


टीचर्स को 20 मई तक स्कूल जाने से राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है। प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायताप्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है। 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित



देहरादून।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोले जाएंगे। मई महीने में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इसलिए चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक बुलाई थी जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 में चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। मंदिरों में पूर्जा-अर्चना होगी लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा पहले भी स्थगित हो चुकी है।

यूपी में अब शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7.00 बजे तक लाॅकडाउन लागू



लखनऊ l उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के हालात को देखते हुए टीम 11 की बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है l जिसमें शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लागू कर दिया गया है l

प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब ही शुक्रवार रात( 30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड लॉकडाउन को अब आगे तक बढ़ा दिया गया है।

प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मौत पर चुनाव स्थगित

अम्बेडकरनगर। मतदान के पूर्व ही छह प्रधान पद के प्रत्याशियों मौत के कारण चुनाव स्थगित करना पडा। पहले चार प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। आज मतदान शुरू होने के चंद घंटे पहले दो और प्रत्याशियों की मौत हो जाने से जिले की छह ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनाव के चैथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। आज मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र में मतदान हो रहा है।

यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी की मौत



लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस तथा यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई।

कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद डॉ दीपक त्रिवेदी पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के चेयरमैन भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की शिकायत पर उन्हें काशीपुर(उत्तराखंड) के एक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1976 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होशियार सिंह नोएडा में रहते थे। वह तीन दिन पूर्व काशीपुर में रामनगर रोड स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी में रहने वाले अपने बेटे विक्रम बलवारिया से मिलने आए थे। काशीपुर पहुंचने से कुछ दूर पहले उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान उनका निधन हो गया।

शहर के शिव चौक पर बक्शी जूस वाला बना शहरवासियों की बीमारी का सौदाग़र, वीडियो वायरल

 


मुज़फ्फरनगर l कोरोना काल में लोगों की मौत वैसे ही बीमारी से हो रही है वहीं दूसरी ओर शिवचौक स्थित बक्शी जूस की दुकान पर लोगों को जमकर सड़े गले फलो का जूस पिलाकर बीमारी बांटी जा रही है l जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है l दुकान में सड़े हुए संतरों का जूस पिलाने का आरोप लगाया गया है l

मुरादाबाद नामचीन अस्पतालों के कर्मचारी रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह लगा रहे थे पानी, 4 आरोपी गिरफ्तार, चारों कोरोना पॉजिटिव

  मुरादाबाद । नामचीन अस्पतालों में तैनात कर्मचारी मरीजों की जान बचाने के स्थान पर उनकी जान जोखिम में डाल रहे थे। इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने के लिए वह मरीजों को इंजेक्शनों की पूरी डोज न देकर पानी चढ़ाने का कार्य कर रहे थे। मृत मरीजों को लगने से शेष बचे इंजेक्शन को भी चोरी कर महंगे दामों में बेचे जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में चारों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। वहीं सभी आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। कुछ ने खुदको होम आईसोलेट कर लिया जबकि कुछ पुलिस वालों ने बेहद जरूरत के अनुसार ही बाहर जाने का फैसला किया है।


पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर आते ही इंजेक्शनों को चोरी कर कालाबाजारी करना शुरू कर दिया था। 22 दिन के भीतर वे 34 इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर चुके थे। हाल ही में कांठ रोड स्थित अस्पताल में दम तोड़ने वाले एक अधिवक्ता के भी दो इंजेक्शन चोरी कर उसे 75 हजार रुपए में बेच दिए थे।

पुलिस पूछताछ में चारों ने यह भी खुलासा किया सोशल मीडिया ग्रुपों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन तलाश रहे लोगों के मोबाइल नंबर जुटा लेते थे। इसके बाद उनसे इंटरनेट कालिंग कर संपर्क करते थे। बात बनने पर इंजेक्शन की आपूर्ति गिरोह में शामिल लोगों द्वारा करवा दिया जाता था। पूछताछ में यह भी खुलासा किया लखनऊ के आलम बागए मेरठ के मेडिकल व बिजनौर के मरीजों को भी महंगे दामों पर इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे।

पुलिस पूछताछ में कामरान ने बताया कि जरूरतमंदों से इंटरनेट के जरिए कालिंग की जाती थी। ऐसा पुलिस की नजरों से बचने के लिए किया जाता था। मरीज के परिवार वालों ने सीधे एकाउंट में पैसे आने के बाद ही इंजेक्शन तीमारदारों तक पहुंचाया जाता था। स्वीकार किया कि गिरोह में शामिल लोग आपस में बातचीत में भी इंटरनेट कालिंग ही करते थे। इसी कारण पुलिस की नजरों से बचते रहे।

आरोपियों का एक साथी मझोला स्थित एक नामचीन अस्पताल में प्रोमोटिंग एक्जीक्यूटिव है। वह गिरोह के अन्य साथियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट खरीदकर जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों में बेचता था। सद्दाम हुसैन ने कबूल किया कि वह अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर कामरान को बेचता था। बाद में कामरान उन्हें ग्राहकों को बेच देता था। चौथा आरोपी जीवन दिल्ली रोड स्थित बड़े अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर था। वह वहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू की टेबलेट चुराकर पीयूष को बेचता था। पांचवां साथी रिक्की ठाकुर बिलारी में नई सड़क पर रहता है। रिक्की ठाकुर मझोला स्थित अस्पताल में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया सद्दाम शातिर दिमाग है। वह कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है। उसका भाई गाजियाबाद में सिपाही है। सद्दाम ने अपने भाई की आड़ में भी गाजियाबाद में भी चार से पांच इंजेक्शनों की कालाबाजारी की है। सद्दाम के पकड़े जाने के बाद सिपाही का सिफारिश के लिए फोन भी आया था। उसने गाजियाबाद के कई राजनीतिक लोगों से भी छोड़े जाने की गुहार लगाई थी।

पकड़े गए कामरानए सद्दामए पीयूष और जीवन कम समय में अमीर बनना चाहते थे। उनकी इस चाह ने ही सभी को सलाखों के पीछे भिजवाया दिया। कोई कालाबाजारी कर कमाए गए रुपयों से लग्जरी कार खरीदना चाहता था तो कोई प्रेमिका के लिए डायमंड की रिंग गिरफ्ट करना चाहता था।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के व्हाट्सएप नंबर पर आई सूचना के बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में टीम गठित की गई। एसओजी प्रभारी अजय कुमारए इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला ने गोपनीय सूचना के बाद छापेमारी करते हुए चारो को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहां सभी की कोरोना जांच कराई गई। इस दौरान सभी पाजिटिव पाए गए। इसी कारण सभी को प्रेस वार्ता में भी नहीं लगाया गया। सीधे अस्थाई जेल भेजा गया। रिक्की ठाकुर का दिल्ली रोड स्थित नामचीन अस्पताल में उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर मझोला मुकेश शुक्ला हाल ही में कोरोना जांच में निगेटिव आए हैं।

यूपी में 550 शिक्षकों की मौत का दावा मतगणना स्थगित करने की मांग


 प्रयागराज । शिक्षक नेताओं का कहना है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक जिले में जहां 28 शिक्षक जान गंवा चुके हैं, वहीं पूरे प्रदेश में 550 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।

उनका कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले प्रशिक्षण एवं मतदान की ड्यूटी करने वाले जिले के 13 हजार शिक्षकों में से अब तक लगभग एक हजार शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। यह दावा करते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा, संयोजक हेम सिंह पुंडीर, शिक्षक विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित कराने की मांग की है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - वरीयान् सुबह 11:49 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोश


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष

आज का दिन आपके लिए आपकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए होगा। आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। यदि आपका लंबे समय से कोई कार्य रोका हुआ था, तो वह सायंकाल के समय पूरा हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज आपकी नौकरी में आपका किसी अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको संभल कर काम करने की जरूरत होगी। यदि आज आपकी कोई डील फाइनल होती है, तो आपको कई बार सोचने की जरूरत है, नहीं तो भविष्य में वह डील आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं। रात्रि का समय आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती व सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। यदि बहन की शादी में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने की सोचेंगे और उसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। संतान पक्ष का पूर्ण सुख व सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। यदि कोई लोन चल रहा था, तो उसे चुकाने के मामले में आज थोड़ी सफलता प्राप्त होगी। आप अपने काम धंधे को लेकर भी मन में कुछ नई-नई प्लानिंग करेंगे। आज आपको कुछ नया सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। विपरीत लिंग के मित्र से आज कटुता हो सकती है, इसलिए बोलने से पहले सोच विचार कर बोलें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आज उन्हीं कार्य को करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हों, सायं काल से लेकर रात्रि तक का समय आध्यात्मिक व धार्मिक कार्य में व्यतीत करेंगे और आपके मन को सुकून प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और किसी काम के बन जाने से मन में हर्ष होगा। सहकर्मियों के साथ भी आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए व्यापार में नए-नए अवसर लेकर आयेगा, जिनका आपको भविष्य में लाभ होगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे, इससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। शाम के समय किसी सामाजिक कार्यक्रम में आज भाग ले सकते हैं और उसमें आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में मित्रों के सहयोग से अनुकूलता प्राप्त होगी। आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से जो निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर आपका वाद विवाद हो सकता है। आज आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कोई भी कदम उठाने से पहले सावधानी बरतें। आज बिना कारण आप के कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे। आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और आप कुछ पैसे बचाने में भी सफल रहेंगे। वाहन सुख आपको प्राप्त होगा। आज आपके जीवनसाथी को कोई रोग परेशान कर सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आप किसी प्रकार का लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल सकता है। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में भी आपको विजय प्राप्त होगी और आपके कार्य भी समय से पूरे होंगे। शाम से लेकर रात तक का समय आप किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत करेंगे और आपका मन भी आज प्रसन्न रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी और उनके अधिकारी भी उनसे खुश नजर आएंगे, लेकिन सायंकाल के समय किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह वाद विवाद कानूनी हो सकता है।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए कुछ अलग प्रकार से लाभ देने वाला हो सकता है। आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज वापस मिल सकता है और आपके व्यापार में भी आपको अधिक मुनाफा होगा। बिजनेस के लिए आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ेगी, जो आपको सफलता देंगी। आज आपकी अकस्मात किसी महान अधिकारी या किसी नेता से भेंट हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। संतान की विवाह में आ रही बाधा समाप्त होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी और काम में आने वाली बाधाएं आज दूर होंगी। आज आपको अपने भाई बहनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। शाम के वक्त वक्त किसी विचार गोष्ठी या चर्चा में भाग ले सकते हैं। आज आप अपने नए व्यापार के लिए नई नई योजनाएं बनाएंगे और उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, जिससे आपका तेज चारों ओर फैलेगा और आपके शत्रुओं का नाश होगा। व्यापार में किसी भी तरह के लेनदेन से आज सावधानी रखें, नहीं तो आज आपका धन कहीं फस सकता है। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने की भरपूर कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य की चिंता आज आपको सत्ता सकती है। नौकरी की दिशा में कार्यरत लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके पुराने व रुके कार्यों के पूरे होने की भरपूर संभावना है, लेकिन आपको अपने आलस को दूर भगाना होगा, तभी यह संभव है आज आप अपनी बात दूसरों को सही साबित करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर मिल सकता है। मन में अच्छी भावना जागृत होगी। परिवार में लेकिन आज कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता हैं, जो आपको तनाव दे सकता हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार के दृष्टिकोण से आज दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन लाभ भी अधिक होगा, लेकिन स्वास्थ्य में कोई रोग आज आपको परेशान कर सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि संभल कर रहें और खान-पान पर ध्यान दें। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढ़ती हुई दिखेगी। यदि आप कोई नया व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें भी आपको भरपूर सफलता मिलेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।


आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

1 मई से शादी में शामिल होगे 20 लोग, भोजन पर प्रतिबंध

 लखनऊ l यूपी में 1 मई से शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 20 लोग और सामूहिक भोजन पर भी प्रतिबंध लगाया गया।



बुधवार, 28 अप्रैल 2021

20 घंटो में भारत के हालात होंगे और गम्भीर : डब्ल्यू एच ओ

 


नई दिल्ली l WHO ICMR ने कहा है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात 'THIRD STEP" यानी " कम्युनिटी ट्रान्शमिशन"में प्रवेश कर जायेगा। 


और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 30

APRIL तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं,क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं।

ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।

 सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक सलाह कोरेना से सम्बंधित खबर छोड़ आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये *72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले* क्योकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है प्लीज सभी को अंदर रहने के लिये प्रेरीत करो 🙏🙏



*अगर उचित समझें तो इसे इतना शेयर करो कि पूरे भारत में फैला दो*

☝️सभी से निवेदन है की पहले से ज्यादा सतर्कता रखें*

*🍁शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है, सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है! सिर्फ और सिर्फ अपने आप को बचाना ही एक मात्र उपाय है।*

*❣️सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*

*01 कोई भी खाली पेट न रहे*

*02 उपवास न करें*

*03 रोज एक घंटा धूप लें*

*04 AC का प्रयोग न करें*

*05 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*

*06 सरसों का तेल नाक में लगाएं*

*07 घर में कपूर वह गूगल जलाएं*

*08 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*

*09 दालचीनी का प्रयोग करें*

*10 रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*

*11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*

*12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*

*13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*

*14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*

*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*

*यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब अपनाइए।*

*दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।*

*🙏🏼 सभी से मेरी अपील है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*🙏🌷🙏

मरीजों की घर पर चिकित्सा करेंगे चिकित्सक


मुजफ्फरनगर । जनपद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोरोना व नान कोरोना मरीजों के लिए अपने पेनल के नम्बर जारी करेगी। 

आज केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की पहल पर व अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के समन्वय से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक जूम विडियो मीटिंग शाम पांच बजे सम्पन्न हुई है।कोरोना मरीजों के लिए प्राथमिक राय देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) व् प्राइवेट स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इसके साथ ही एक्सपर्ट पैनल बनाया जा रहा है।

     इस जूम विडियो मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चेयरमैन डॉ एम एल गर्ग, सचिव डॉ अनुज कुमार, डॉ देवेन्द्र मलिक, डॉ निशा मलिक, डॉ राकेश खुराना, डॉ आर एन त्यागी, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ रविन्द्र जैन, डॉ हेमंत कुमार शामिल थे।  

    इस मीटिंग में इंडियन मेडिकल एसोसिशन (आईएमए) ने लोगों की मदद के लिए हर रोग के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम बनाने की बात कही है। ये डॉक्टर जनपद के लोगों को रोजाना दो घंटे फोन पर मेडिकल सलाह देंगें। क्योकि कोविड 19 व् लॉकडाउन के चलते लोगों को डॉक्टरी सलाह मिलना काफी मुश्किल हो गया है। इन डॉक्टकरों के नाम और मोबाइल नम्बनर सोशल मिडिया पर दिये जायेगे। यह सुविधा अभी एक हफ्ते की अवधि में जारी रहेगी। और बाद में समीक्षा के बाद आगे जारी रखी जा सकती है।   

     कोविड 19 के इलाज के लिए यह बात जानना बेहद ज़रूरी हैं कि हर किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती। अस्पताल के भारी भरकम बिल से निजात पाने और होम आइसोलेशन में आप सबकुछ ठीक से कर रहे हैं या नहीं इस पर निगरानी रखने के लिए प्राइवेट अस्पताल होम केयर की शुरूआत कर सकते है।  

     मीटिंग में इस बात पर भी विचार किया कि जनपद मुज़फ्फरनगर में होम केयर पैकेज पैड व् फ्री दोनों तरह के पेशेंट के लिए बनाया जा सकता है, इसमें समय निश्चित हो सकता है। यह होम केयर पैकेज पैड पेशेंट को भी सस्ता पड़ेगा और आसानी से घर बैठ डॉक्टर और नर्स की निगरानी में ये अपना इलाज भी करा सकेंगें। और इससे अस्पताल में बेड कम होने की शिकायतें भी दूर होंगी । 

    लेकिन इस होम केयर सुविधआ को कोई तभी ले सकता है जब मरीज़ का टेस्ट पॉज़िटिव आया हो, उसके तुरंत बाद डॉक्टर जांच कर ये पता लगाते हैं कि क्या मरीज़ का होम आइसोलेशन में रहना, उसकी सेहत के हिसाब से सही है या नहीं।

      अगर मरीज़ को सांस लेने में ज्यादा तक़लीफ हो रही हो, ऑक्सीज़न लेवल कम हो रहा हो, बुख़ार तेज़ हो और उतर ना रहा हो, उस सूरत में होम केयर पैकेज काम नहीं आ सकता। उस समय कोविद होस्पिटल की सहायता लेनी होगी। इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगर कोई और किट की आवश्यकता होती है, जैसे पल्स ओक्सीमीटर या बीपी मापने की मशीन, तो वो भी मरीज़ के घर तक डिलीवरी से पहुँचाई जा सकती है।

    इस कार्य में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की जनपद में यह एक अच्छी पहल है। इसके परिणाम  अच्छे आने की उम्मीद है। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

को हर तरह की सहायता देने व् उनके साथ समन्वय रखने की बात कहते हुए सभी को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।

सरकारी आंकडे खामोश पर धधकते श्मशान पर भयावह नजारा


मुजफ्फरनगर । सरकारी आंकडे भले ही खामोश हो गए हों लेकिन शहर से गांवों तक धधकती चिंताएं स्थिति की गम्भीरता बता रही हैं। 

गांवों से तो आंकडे नहीं मिल रहे हैं लेकिन शहर श्मशान घाट के मंत्री शिवचरण गर्ग ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के चबूतरों पर हुआ था उनके परिजनों को बुलवाकर फूल चुनवाकर एक अलमारी में लाकर देकर रखवा दिए गए हैं। बुधवार को आए सभी 16 शवों का इसीलिए श्मशान घाट के चबूतरो पर ही अंतिम संस्कार कराया गया। इनमें पांच कोरोना संक्रमित रहे। नईमंडी श्मशान घाट पर सुबह से ही कोरोना संक्रमित शवों को लेकर वाहन पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां पर चबूतरे फुल होने पर जमीन पर ही चिता बनाकर अंतिम संस्कार किए गए। व्यवस्थापक संजय मित्तल ने कहा कि देर शाम तक भी शव पहुंच रहे हैं। यहां पर करीब डेढ दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था जिसमें सात कोरोना संक्रमित बताए गए।

जरूरत है तो यहां मिलेगी आक्सीजन


मुजफ्फरनगर।   ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच जिला प्रशासन के द्वारा बनाई व्यवस्था के तहत मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर अब ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा। ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने जानकारी देते हुए बताया कि  जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की महामारी के चलते जिला प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की देखरेख में अब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर मिलेंगे जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश को नियुक्त किया गया है जो कि अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराएंगे। जिससे कि जनपद में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन के कारण मौत ना हो सके आपको बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार आए दिन ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रही है जिसको लेकर चारों तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मारामारी हो रही थी उसी को लेकर प्रशासन के द्वारा यह व्यवस्था की गई है। मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार ड्रग इंस्पेक्टर लव कुमार ने अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए और उन्हें दिलासा दिया कि उनके परिजन जल्दी स्वस्थ होंगे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...