गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

जिले में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मिले 892 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर । आज अब तक सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस मिले । आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, जनपद में कोरोना से आज 2 मौत भी हुई है।

 कोरोना ने आज सारी हदें पार कर दी हैं। आज जनपद में 892 कोरोना के मामले मिले हैं । इसके अलावा सरकारी तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 5353 हो गए हैं। आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। गांवों से भी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज बघरा ब्लॉक से 10, बुढाना ब्लॉक से 46, चरथावल ब्लॉक क्षेत्र से 13, जानसठ से ब्लॉक क्षेत्र से 12, खतौली क्षेत्र से 72, मोरना से 3, मुजफ्फरनगर देहात से 211, पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र से 6, शाहपुर से 7 जबकि मुजफ्फरनगर शहरी एरिया से कोरोना के 512 नए मामले सामने आए हैं।

आज शहर में आज नई मंडी क्षेत्र से 16, सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से 9, सुभाषनगर से तीन, गांधी कॉलोनी से 18, नुमाइश कैंप से तीन, गौशाला नदी रोड से 15, कृष्णा पुरी से 18, रामपुरी से 7, द्वारकापुरी से पांच, लद्धावाला से पांच, केवलपुरी से तीन, रामपुरी से 7 नए मामले सामने आए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...