गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

विधायक के बेटे की मौत पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर


लखनऊ । काकोरी कोतवाली में संडीला विधायक राज कुमार अग्रवाल ने डाक्टरों की लापरवाही से बेटे आशीष की मौत होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जांच में सीएमओ कार्यालय से मदद मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक विधायक पुत्र आशीष अग्रवाल पैक्सफेड में निदेशक थे। 16 अप्रैल को कोविड पॉजीटिव होने के बाद से वह घर में क्वारंटाइन थे। 24 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 26 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक 26 अप्रैल को अस्पताल में आक्सीजन की किल्लत हो गई थी। डाक्टरों ने हालात बिगड़ने पर तीमारदारों को अस्पताल से बाहर कर दिया था। विधायक राज कुमार का बड़ा बेटा संजय अग्रवाल डाक्टरों से मिन्नत करता रहा। मगर, उसकी एक न सुनी गई। इस बीच हालत बिगड़ने से आशीष की अस्पताल में मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि राज कुमार अग्रवाल की तहरीर की जांच सीएमओ कार्यालय करेगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...