गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री से वार्ता में की जिले के कोविड हालत पर चर्चा

 


मुजफ्फरनगर । विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से दोपहर  12:48 से 12:55  तक वार्ता में जिला मुजफ्फरनगर  व विधानसभा क्षेत्र पुरकाजी 13 की चिकित्सा सुविधाओं कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई, अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में चर्चा की।  उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव व रोकथाम  के विषय पर वार्ता हुई।

इसके अलावा आज जिलाधिकारी से कोरोना महामारी के बढ़ने के विषय में बेगराज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सुविधाओं, कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई  व अन्य आवश्यक  सामग्री के विषय में तथा जनता को हो रही समस्या के विषय में तथा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर  की चिकित्सा सुविधाओं व अन्य सभी प्राइवेट हॉस्पिटल  व आयुर्वेदिक संस्थानों  विषयों पर वार्ता की ।

जिलाधिकारी को  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुदेशित किया कि जो ठेले विक्रेता सब्जी, फल को गली, मोहल्ले में जाकर बेच रहे हैं वे मास्क पहनें और अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन रखे ताकि फल, सब्जी खरीदने वाला व्यक्ति पहले अपने हाथ अच्छे से सेनेजाइज करें या धोएं क्योंकि इस समय लोग अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके परिजन बिना हाथ धोएं व सेनेटाइज किए ही फल, सब्जी को छू कर देखते है तथा खरीदते है जिससे इस महामारी के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा है । इसलिए इस महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए सभी ठेले विक्रेता फल , सब्जी वाले अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन जरूर रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...