गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में बच्चों ने आनलाइन नृत्य प्रस्तुत किए


मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल मे विश्व नृत्य दिवस मनाया गया। 

बच्चों ने ऑनलाइन माध्य्म से विभिन्न नृत्यों कि शैली प्रस्तुत की व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त बच्चों ने अपने माता पिता के निर्देशन में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए। स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू स गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि नृत्य एवम संगीत के द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ व तनाव रहित होकर अपनी दिनचर्या का पालन कर सकते है।

 डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल ने बताया कि नृत्य एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।  हर वर्ष 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस  पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस बार कोरोना काल के चलते यह दिवस घर मे ही मनाया गया। सभी बच्चो ने मन को मोह लेने वाली परफॉरमेंस दी। सभी बच्चो के डांस ने दिल छू लिया। सभी बच्चो ने खूब हर्षउल्लाश के साथ इस दिवस को मनाया और उनकी माताओ के प्रोतसाहन के बिना यह संभव नहीं था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के लिए मानाया जाता है। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...