गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

चुडियाला प्रधान पद का स्थगित चुनाव अब नौ मई को


मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड जानसठ ग्राम पंचायत चुडियाला के प्रत्याशी श्रीमती अरूणा रानी पत्नी जनेन्द्र उर्फ कैनेडी चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता किसान की मृृत्यु 24 अप्रैल 2021 को होने के कारण उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 74 के प्रावधानुसार निवार्चन अधिकारी जानसठ द्वारा प्रधान पद का मतदान रद्द करने के उपरान्त ग्राम पंचायत चुडियाला विकास खण्ड जानसठ के प्रधान पद पर निर्वाचन निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार समपन्न कराये जायेगे।

उन्होने बताया कि नामांकन का समय 30 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 5 बजें से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवार वापस लेने का दिनांक 01 मई 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक चिन्ह आवंटन 01 मई अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 9 मई को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक होगा एवं मतगणना 11 मई पूर्वान्ह 8 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी।

उन्होनेे बताया कि ऐसे उम्मीदवार के लिए जिनका नाम निर्देशन मतदान रद्द किये जाने के समय वैध रहा हो पुनः निर्देशन आवश्यक न होगा। कोई ऐसा व्यक्ति जिसने मतदान रदद किये जाने के पूर्व नियम 70 के अधीन उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने का नोटिस दिया हो, इस प्रकार से मतदान रद्द किये जाने के पश्चात नाम निर्देशित किये जाने के निमित्त पात्र न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...