गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी की मौत



लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस तथा यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई।

कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद डॉ दीपक त्रिवेदी पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। दीपक त्रिवेदी राजस्व परिषद के चेयरमैन भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बलवारिया का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की शिकायत पर उन्हें काशीपुर(उत्तराखंड) के एक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1976 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होशियार सिंह नोएडा में रहते थे। वह तीन दिन पूर्व काशीपुर में रामनगर रोड स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी में रहने वाले अपने बेटे विक्रम बलवारिया से मिलने आए थे। काशीपुर पहुंचने से कुछ दूर पहले उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान उनका निधन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...