शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

नहीं मिला इलाज तो मरीजों को विधायक उमेश मलिक के घर पर ले जाकर लिटाया


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना क्षेत्र के सौरम गांव के कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए कहीं भी उपचार नहीं मिला तो वह बुजुर्ग महिला को लेकर विधायक के आवास पर जाट कॉलोनी में पहुंच गए और महिला को वही हाल में लिटा दिया। इसी तरह देखते देखते 5-6 मरीज विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंच गए।

शुरुआत में तो विधायक उमेश मलिक अपने फर्स्ट फ्लोर से लोगों को नीचे समझाते रहे, लेकिन जब लोग अपने मरीजों को ले जाने के लिए तैयार नहीं दिखें तो वह मास्क आदि पहन कर नीचे लोगों के बीच में आए। उन्होंने सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया। जिस बुजुर्ग महिला की हालत अधिक खराब थी उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया, जबकि 2 मरीजों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह नियंत्रण में था उन्हें विधायक ने शाहपुर और बुढ़ाना के सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। देर शाम तक विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने में जुटे रहे। बाद में उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया है इसलिए जनता का हक बनता है कि वह अपने मरीज के उपचार के लिए उनसे कहें। कोरोना तेजी से फैलने वाली बीमारी है इसलिए मरीज को उनके आवास पर लाने के बजाए आवश्यकता पड़ने पर परिजन उनसे संपर्क कर लें। विधायक ने माना उनके आवास पर इसी तरह से दिन भर में 10 से अधिक मरीज पहुंच गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...