रविवार, 28 फ़रवरी 2021

जानिए सरकार ने गन्ना समितियों के कर्मचारियों को क्या खुशखबरी दी

 लखनऊ l प्रदेश की जिन सहकारी गन्ना समितियों मे सातवां वेतनमान स्वीकृत किया गया है, उनमें कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत का फायदा होगा। प्रदेश में कार्यरत सातवां वेतनमान प्राप्त कर कार्य कर रहे राज्य कर्मचारियों की तरह अब सहकारी गन्ना समितियों के कर्मचारियों को भी 17 प्रतिशत महगांई भत्ता प्रदान किया जाएगा।


  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी-अध्यक्ष राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि एक जुलाई 2019 से बढ़े हुए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते को फरवरी 2021 के वेतन के साथ नियमित रूप से प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व अन्य वेतनमान वाली गन्ना समितियों में कार्यरत कार्मिकों को नियमानुसार देय महंगाई भत्ता पूर्व में ही दिया जा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को रोक दिया गया था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। इसकी गणना बेसिक-पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई को ध्यान में रखते हुए उनके खर्चों को वहन करने में मदद करने के लिए दिया जाता है।

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुरकाजी थाने का सिपाही लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर l


ड्यू्टी पर लापरवाही की गाज सिपाही पर गिर गई। कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने पुरकाजी थाने के दफ्तर से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुरकाजी थाने के दफ्तर में स्टाफ की बेहद कमी है। एक सिपाही को यहां रात्रि में दफ्तर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जिले के अफसरों ने रात में पुरकाजी थाने से जानकारी चाही गई। ड्यूटी पर कार्यरत किए गए सिपाही ने वायरलैस का कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर अफसरों ने पुरकाजी कोतवाल से जवाब तलब किया। उक्त प्रकरण में सिपाही दीपक की लापरवाही उजागर होने पर पुरकाजी कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे थाना पुलिस के कर्मियों में हड़कंप मचा है। पुरकाजी के नए कोतवाल की सख्ती से स्टाफ के कर्मी अब अलर्ट दिखाई पड़े हैं।

अपडेट : खतौली थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी, एक बदमाश घायल

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव का क्लीनस्वीप बदमाशों के लिए लगातार जारी है। इसी दौरान आज खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। 



आपको बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र के महोंदिनपुर रोड से शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 1 घंटे से मुठभेड़ लगातार चल रही थी। 

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र खतौली के महोद्दीनपुर से शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में अय्यूब नाम का शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। 


मुज़फ्फरनगर में बदमाशों का इलाज लगातार जारी है घायल बदमाश अयूब पर विभिन्न थानों में गोकशी, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर में हुई छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार, भेजा जेल

मुजफ्फरनगर l


नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर के जंगल में छात्र की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। इस हत्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है। शराब पार्टी के दौरान लापरवाही से गोली चलाने से छात्र की मौत हुई है।

गांव बिलासपुर में छात्र प्रिंस की ट्यूबवैल पर बैठकर शराब पी रहे एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में अवैध तमंचे से फायर कर दिखा रहा था। अचानक पीछे खडे छात्र को गोली लग गयी। उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। छात्र के पिता अजय ने दीपक व पकंज निवासीगण मन्सूरपुर के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पकंज निवासी मन्सूरपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में फरार चल रहे आरोपी दीपक निवासी मन्सूरपुर को पुलिस ने रविवार को हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।

दंगों के खून से जिनके हाथ रंगे वे किसानों को लडा रहे हैं : डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा है कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के हक में हैं और सरकार इस बात के लिए भी तैयार है कि यदि उसमें कहीं कोई कमी है तो उनको मिल बैठकर बातचीत से दूर किया जाए। इस मौके पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में कहीं भी किसानों की भूमि छीनने जैसी कोई बात नहीं है। लगातार ऐसे मुद्दों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। बुढाना क्षेत्र के लुहसाना गांव में आज किसान मजदूर पंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जुटे। कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आज हुई इस सभा में जबरदस्त तरीके से भाजपा के नेताओं का स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम पार्टी नेता इस मौके पर उपस्थित थे । सभी का केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि किसानों को कृषि कानूनों को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दल इस तरह का भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं कि किसानों के लिए यह कानून अहितकारी हैं। डॉक्टर बालियान ने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जहां तक कुछ मुद्दों को लेकर विवाद की बात है तो उसको लेकर बात करने के लिए सरकार तैयार है और इन बातों को मिल बैठकर समाधान किया जा सकता है। डॉ बालियान ने कहा कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सौरम की ऐतिहासिक पंचायत पर ऐसे लोगों की मौजूदगी शर्मनाक है। उन्होंने किसानों से ऐसी ताकतों से भ्रमित ना होने को कहा। बालियान ने कहा कि किसानों में भाईचारा लंबे समय से बना हुआ है और इस भाईचारे को किसी भी स्थिति में खंडित होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। संजीव बालियान ने कराये गये कार्यों को याद दिलाते हुए पूछा कि लुहसाना से बड़ौत, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला वाली सड़कें कैसी थी। उस अंतर को याद करें कि सांसद व विधायक ने काम कराया की नहीं। यही वह जिला था जहां अंधेरा होने के बाद रास्ता बताने वाला व्यक्ति नहीं मिलता था। पहले थाना तहसील कौन चलाते थे। पहले हम ही पिटते थे और मुकदमे भी म्हारे पर ही दर्ज होते थे। आज दोषी जेल जाएगा और निर्दोष घर रहेगा। मै कहता हूं रामराज तो नहीं आया पर दो कदम बढ़े है। लेकिन पहले वाली हालात को हम भूल गए है उसकी सबको याद दिलाऊंगा। वह हमें तोड़ना चाहते है, बहकना चाहते है। हम सब को यही रहना है, किसी गलती की बड़ों से माफी व छोटो को समझाएंगे। गांव शोरों की घटना को याद करते हुए बताया कि घटना के शोरों से नहीं दिल्ली से तार जुड़े हैं। भैंसवाल से शुरुआत कर सोरों में जौला के एक किसान नेता को बुलाने पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि पास में कोल्हू है यहां मजदूर किसान है। गुड मंडी में टैक्स बॉर्डर पर रिश्वत देनी पड़ती थी। अब टैक्स व रिश्वत खत्म कर दी गई है तो क्या गलत किया। कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों की जमीन छीनने की साजिश के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए संजीव बालियान ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के तो आगे-पीछे कोई है भी नहीं किसे देकर जाएंगे। उन्होनें कहा कि उसकी आंख फोड दी जाएगी जो किसानों के खेतों की तरफ नजर उठाएगा।
विधायक उमेश मलिक ने पूर्व की सपा सरकार को कोसा और कहा पूर्व सरकारों के नेताओं ने मुजफ्फरनगर की छवि को बदनाम किया है। उस समय हम पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजे गए। हमारी सरकार में ऐसी राजनीति खत्म कर द्वेष भाव को भी समाप्त किया। विकास कराया, कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। उन्होंने कस्बे की उस पुलिया को याद कराया जहां से पहले लोगों का निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले महिला बेटियों को पिटवाया आज वह लौटा नमक लेकर आ गए हैं।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में किसानों की जमीन छीनने की कहीं दूर तक कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है और लोगों को भ्रमित ना होने की जरूरत है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसानों के हित के लिए काम करती रही है और किसी भी सूरत में उनका नुकसान नहीं होने देगी। उन्होंने संसद से सड़क तक किसानों को भ्रमित करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत बताई।

किसान मजदूर महापंचायत में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षता की गई । बैठक में केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल रहे। मंच का संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यान द्वारा किया गया।





जानसठ क्रिकेट लीग 19 पर सैय्यद ब्रदर्स का कब्जा

 मुजफ्फरनगर । जानसठ में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जेसीएल 19 के फाइनल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स की टीम ने अवैजर्स को नो विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। अमन को मैन आफ दा मैच घोषित किया गया है।




जेसीएल 19 के फाइल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स टीम का जलवा रहा। अवैजर्स टीम के कप्तान अरबाज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम ने बीस ओवर में 180 रन बनाएं। इसमें अमित ने सर्वाधिक 78 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया। रनों का पीछा करने उतरी सैय्यद ब्रदर्स की टीम शुरू से ही दूसरी टीम पर हाबी रही। उसने मात्र 15 ओवर में केवल एक विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी टीम की ओर से फुरकान मलिक ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उन्हें मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। विजेयता टीम को कमैटी व भारत हास्पिटल की ओर से ट्राफी प्रदान की गई। चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, अब्बास अली खा, यजवेंद्र सिंह, राकेश वालिया, निकुंज वालिया, टीटू उपाध्याय, सचिन शर्मा, निशांत कांबोज, आदि प्रमुख रहे।

महंगाई के विरोध में एक जुट हुए व्यापारी संगठन, सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l संयुक्त व्यापार संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन भेजा गया। तीनों कृषि कानून लागू किए जाने पर मंडियों को बचाने के लिए मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग भी उठाई गई।



ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर बेतहाशा रेट वृद्धि कर दी गई है, जो एक प्रकार से भारत की जनता का खुला शोषण है। एक तरफ सरकार व्यापारी व किसानों व मजदूर के हित की बात करती है और दूसरी तरफ डीजल 80/- लीटर व पेट्रोल 90/- लीटर कर दोनों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से भाडा वृद्धि बढ़ जाती है। हर वस्तु का रेट बढ़ जाता है। आज कार, स्कूटर, मोटर साईिकल आवश्यक चीजों में आ गई है। ज्ञापन में मांग की गई कि पेट्रोलियम पदार्थ से उत्पाद कर हटाकर जी.एस.टी. लागू की जाये, जिससे डीजल 50/- रूपये व पेट्रोल अधिक से अधिक 60/- रूपये लीटर होना चाहिए। रसोई गैस आज 800/- रूपये का सलैण्डर घरेलू महिला को मिल रहा है। जो 500/- रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है सबसीडी समाप्त हो गई है। इसे दोबारा लागू की जाये। बैंकों द्वारा व्यापारी का शोषण बन्द होना चाहिए। छोटे व्यापारी को 10 लाख रूपये तक का लोन बिना गारण्टी के दुकान के आधार पर मुद्रा योजना के अन्तर्गत मिलना चाहिए। बैंकों द्वारा 52 किस्म के जो सरचार्ज रूपया निकालने से लेकर रूपया बैंक में जमा करने तक चैक लगने पर, और आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, को करमुक्त किया जाये। आज बैंक में खाता खुलवाने से लेकर चैक बुक लेने, एफ.डी. कराने, लोन लेने पर हर कार्य पर कर लगा दिया गया है और भारी मात्रा में स्टाम्प के रूप में वसूली की जाती है। ये तुरन्त बन्द होना चाहिए। हम आपसे निवेदन करते है कि प्राईवेट कारों को टोल प्लाजा पर टोल कर मुक्त किया जाये। टोल केवल कॉमर्शियल वाहन पर ही लिया जाये। ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल, रेवती नन्दन सिंघल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मित्तल, अशोक बाठला, नीरज गुप्ता, अमित गर्ग महामंत्री श्याम सिंह सैनी, राहुल वर्मा, विश्वदीप गोयल, निधिश राज गर्ग, सुभाष चौहान आदि उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में बाइक से टक्कर के बाद युवती व उसके भाई की पिटाई, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l न्याय की मांग को लेकर एक परिवार की महिला और पुरूष ट्रेक्टर ट्रॉली में इकट्टा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा गया l



 डीएम ऑफिस पहुचें गांव सिलाजुड्डी निवासी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 27 फरवरी को हमारी बेटी गांव के रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। मंदिर से पूजा अर्चना के बाद जब वह घर वापस लोट रही थी तभी गांव के निवासी बाईक सवार युवकों से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित युवती के साथ मारपीट कर अभद्रता की । इस दौरान जब मौके पर युवती का भाई पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की । इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा।

शहर की बेटी ऋतिका श्रद्धा को मिली पीएचडी



मुजफ्फरनगर। शहर की मेधावी छात्रा डॉ. ऋतिका श्रद्धा आर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। साकेत निवासी प्रमोद आर्य एवं बबीता आर्या की होनहार पुत्री ने संस्कृत विभाग के अंतर्गत पाणिनीय एवं हैम व्याकरण की रचना-प्रविधि विषय में ये उपाधि ली है। शनिवार को दिल्ली विश्व विद्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. ऋतिका श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने आर्ष कन्या गुरुकुल, नजीबाबाद से आचार्या डॉ. प्रियंवदा वेदभरती के सानिध्य में सँस्कृत की शिक्षा हासिल की है। स्नेहीजन ने उन्हें बधाई दी है।

श्री राम कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग एवं फार्मेसी विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बेसिक साइंस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया वंही बायोसाइंस एवं फार्मेसी द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं माॅडल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रवीण चैपडा रहें।

  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रवीन चोपडा, संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन, बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे ं60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मंे 10 टीमें बनाई गई। जिसमें से 4 टीमों को प्रथम राउण्ड के बाद चयनित किया गया। जिनका नाम आर्यभटट, रामानुज, हरगोविन्द खुराना, आइंस्टीन रखा गया। द्वितीय राउण्ड के बाद आइंस्टीन प्रथम, रामानुज द्वितीय व आर्यभटट तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम आइंस्टीन के प्रतिभागी अंकित, श्रुति कौशिक, साक्षी सैनी व आरजु राठी रहे। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम रामानुज के प्रतिभागी अवंतिका शर्मा, श्रुति त्यागी, लफी देशवाल व आर्यन रहे वही तृतीय स्थान पर दो टीमें रही। जिनमें आर्यभटट की टीम में काॅजल मित्तल, शैली बंसल, मेघा बालियान व वंशिका और हरगोविन्द खुराना टीम से अजय कुमार, भाविक चैधरी, अंकित भारती व यशप्रताप रहे।

भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग के सिद्धार्थ, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की आकांक्षा व तृतीय स्थान फार्मेसी विभाग के यश कपूर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की प्रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग की फरहीन अंजुम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के कुनाल ने हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फार्मेसी विभाग के अमजद, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की लायबा व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग की रितिका ने प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की जोया, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग के वसीम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के हिमालय व कृषि विज्ञान विभाग के सोनू यादव ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीन चोपडा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगें का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जाग्रूक करना है।


बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।

कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता लक्ष्मी गौड, डाॅ0 रीतू पुण्डीर, डाॅ0 राहुल आर्य, डाॅ0 मनोज मित्तल, विवेक, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, अंजली गर्ग, श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, रवि कुमार, अमन सिहॅ, शफकत जैदी, साबिया परबीन, डा0 अश्वनी कुमार, लवी  शर्मा, डा0 समीक्षा जोशी, सेवी वर्मा, रोहिनी सैनी, साइमा सैफी, छवि गोयल, सचिन, रजत, दक्र्षिका, सुबोध, आशीष तिवारी, राहुल कुमार व तुषार भारद्वाज आदि का योगदान रहा। 

केंद्र सरकार ने दमन में अंग्रेजों को भी पीछे छोडा: केजरीवाल


मेरठ। किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कीलें ठोंक कर अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया है।  उन्होंने लाल किले का पूरा कांड केंद्र द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने बताया कि लालकिले पर जानबूझकर लोगों को भेजा गया। झंडे फहराने वाले इनके अपने कार्यकर्ता थे। केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बताते हुए कहा कि ये तीनों कानून लागू होने के बाद किसानों की खेती केंद्र सरकार अपने तीन-चार बड़े पूंजीपति साथियों के हाथों में सौंपना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों में भी यह साहस नहीं था। भाजपा किसानों को आतंकवादी कह रही है। अंग्रेजों ने भी जमीन पर कीलें नहीं ठोंकीं थी। केंद्र सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी किसान विरोधी कानूनों की वापसी के लिए मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश में 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

 लखनऊ। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शासन स्तर से अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। शासन ने 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इनमें लखनऊ, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर, मेरठ, बरेली आदि जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।



संजीव बालियान और उमेश मलिक ने जाट लैंड में दिखाई ताकत



मुजफ्फरनगर। जिले के बुढाना क्षेत्र के गांव लुहसाना में किसान मजदूर महासम्मेलन की पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों का पगड़ी पहनाकर व बड़ी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ मौजूद है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी और नितिन मलिक समेत बड़ी संख्या में इलाके के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।


कोरोना काल की हर चुनौती का सामना कर सेवानिवृत्त हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा

 मुजफ्फरनगर l सीएमओ के रूप में कोरोना काल का एक साल डा. प्रवीण चोपडा ने पूरा कर 8 जनवरी 2020 को डा. प्रवीण कुमार चोपडा को शासन द्वारा मुजफ्फरनगर में सीएमओ के पद पर पदोन्नत किया गया था। इससे पहले पिछले पांच साल से वह यहां पर एसीएमओ के पद पर कार्यरत रहे। प्रवीण चोपड़ा मूल रूप से मेरठ जनपद के निवासी डा. प्रवीण कुमार चोपडा पेशे से नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन हैं। उनके द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में बिताये गये 6 वर्षों में बेहतरीन कार्यप्रणाली को साबित करने का काम किया। स्वास्थ्य विभाग में जिन कार्यों और जिम्मेदारी को उठाने के लिए कोई अफसर आसानी से तैयार नहीं होता, उन जिम्मेदारियों को डा. प्रवीण चोपडा ने एक चुनौती मानकर न केवल खुशी खुशी उठाया, बल्कि उनमें अप्रत्याशित स्तर पर सफलता के साथ कार्य करके विभाग का मान बढ़ाने का काम किया। ऐसी ही एक जिम्मेदारी डीएलओ की भी रही।जनवरी 2020 में मुजफ्फरनगर में ही सीएमओ बने डा. प्रवीण चोपडा ने विभागीय सूरते हाल बदलने के प्रयास शुरू ही किये थे कि कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी ने पैर पसार लिये। जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना संकट काल के लिए सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बेहतरीन कार्यशैली के साथ सीमित संसाधनों में एक समान नीति के साथ कार्य किया। यहां पर लगातार कार्य कर उन्होंने जनपद को संक्रमण के गंभीर प्रभाव से बचाने में सफलता पाई।कोरोना संकट को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में वह कहते हैं कि शासन और प्रशासन के आदेशों को धरातल पर लागू कराना ही सबसे बड़ा काम रहा। हमने मिलकर काम किया और सफल रहे। कोई समझौता नहीं किया। शत प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए दिन रात काम किया गया। लाॅक डाउन से टीकाकरण तक हम अपनी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा कराने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएमओ के रूप में बिताया गया यह एक साल उनको जीवन भर याद रहेगा। रिटायमेंट के बाद के प्लान पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ सोचा नहीं हैइस अवसर पर उन्होंने सीएमओ का अतिरिक्त कार्यभार एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल को सौंपा। सीएमओ कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में अन्य अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। कुछ चिकित्सकों ने उपहार भेंट किये। समारोह में मुख्य रूप से सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल, सीएमएस डा. अमृता रानी भाम्बे, डा. अमिता गर्ग, एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल, डा. वीके सिंह, डा. राजीव निगम, डा. शरण सिंह, डीएमओ अलका सिंह, डा. गीतांजलि वर्मा, डा. शमेशर, डा. योगेन्द्र त्रिखा, डा. लोकेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्साधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर ने बागपत व बड़ोत के शपथ ग्रहण समारोह ने करी शिरकत

 


 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत व बड़ोत के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी उपस्थित हुए उनके साथ प्रदेश मंत्री संजय मित्तल मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष महेश चौहान मुजफ्फरनगर गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संदीप बंसल मेरठ कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम में बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव व एसडीएम व सीओ बागपत ने भी शिरकत कीशपथ ग्रहण समारोह में भूपेश बब्बर ने अपनी टीम के साथ हमेशा व्यापारियों की सेवा करने की शपथ ली माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बंसल जी ने कहा कि अगर आप व्यापारियों की सेवा नहीं कर सकते हैं तो वह व्यापारी शपथ में भाग न ले शपथ का यह मतलब है कि रात को भी या भरी दोपहरी में किसी व्यापारी को परेशानी होती है तो हम अपना काम छोड़कर उस व्यापारी की सेवा के लिए जाएं तभी हमारी एकजुटता व एकता प्रदर्शित होती है उन्होंने कहा मैं थोड़ी देर से आया हूं दूर से आया हूं मगर दुरुस्त आया हूं उन्होंने कहा कि जल्दी तहसील स्तर तक का गठन करके जल्द ही एक महापंचायत बुलाई जाए ताकि व्यापारी अपनी बात महापंचायत में रख सके क्योंकि आपकी बात कोई सुनने वाला नहीं है यह व्यापार मंडल ही है जो आपकी बात सुनता है आपका व्यापार मंडल बहुत जल्दी ही एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है जिसमें इस देश में व्यापारी को सर्वोच्च सम्मान दिलाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि व्यापारी टैक्स देता है उसके बाद भी उसको कोई नहीं पूछता है!

 प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई का गठन होता है वहां पर 75 % तो व्यापारी का उत्पीड़न वैसे ही समाप्त जाता है जो भी अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न करेगा व्यापार मंडल उससे निपटने के लिए सक्षम है उन्होंने कहा कि व्यापारी आज सरकार के लिए कलेक्शन एजेंट बन करके रह गया है व्यापारी को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही जिस समय देश के अंदर जीएसटी लागू की गई तो हमने जीएसटी का विरोध नहीं किया जीएसटी की विसंगतियों का विरोध किया और उसको लेकर के माननीय राष्ट्रीय संदीप बंसल जी के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर नग्न होकर प्रदर्शन किया उसी वजह से आज तक जीएसटी के अंदर सो अधिक विसंगतियों का समाधान हो चुका है मगर अभी भी बाकी है सरकार ने 1 नेशन 1 टैक्स की बात कही थी मगर हमारे ऊपर मल्टीपल टैक्स थोप दिया गया जिसके लिए आगे भी लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि आप व्यापारियों से भी अनुरोध है कि आप कोई भी मिलावट का सामान न बेचे और न खरीदें और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न होने पर सब व्यापारी एक साथ एकत्रित हो मैं आश्वासन दिलाता हूं कि हम सब आपके साथ हैं इस कार्यक्रम में हजारों व्यापारी उपस्थित रहे! मुजफ्फरनगर से जिलाध्यक्ष महेश चौहान नगर अध्यक्ष अजय पाल शर्मा नगर महामंत्री नीरज बंसल नगर मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग वह सदस्य नगर कार्यकारिणी संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक पहुंचे अपने घरेलू नाई म्रतक के परिवार के बीच शोक सवेदना प्रकट करने



मुजफ्फरनगर । शाहपुर में आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शमीम नाई के परिवार के बीच पहुंचे। यहां विगत दिवस मंत्री संजीव बालियान के पारिवारिक घरेलू नाई समीम का हार्टअटैक से देहांत हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मंत्री संजीव बालियान उनके बेटे शौकीन व तनवीर से मिले और मिलकर उनके पिता के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें दिलासा दी कि कभी भी कहीं भी किसी भी चीज की जरूरत या कोई सहयोग चाहिए तो 24 घंटे आपके लिए मैं तैयार खड़ा हूं। चाचा समीम से हमारे पुश्तैनी व पारिवारिक सम्बन्ध थे और चचा शमीम शाहपुर से कुटबा के आसपास के क्षेत्र में बाल काटने व दाढ़ी बनाने का काम भी करते थे इनका हमारे परिवार से पूरा लगाव था। आज इनके देहांत का मुझे बड़ा दुख हुआ है शमीम नाई के बेटों ने मंत्री संजीव बालियान से मिलकर अपना दुख साझा किया और कहा कि पहली बार हम लोगों के बीच कोई हमारा नेता आया है। हम आपके आभारी हैं। हम हर वक्त मंत्री जी के साथ है और हम अपने आपको मंत्री के सानिंध्य में सुरक्षित महसूस करते हैं। वही शाहपुर क्षेत्र का माहौल बहुत अच्छा है वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक भी शोक सवेदना प्रकट करने में साथ रहे मंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



सिखेड़ा पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l थाना सिखेड़ा पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्तो


को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

प्रवीण कुमार नाम के युवक की मुलाकात पंचम पुत्र बाबूराम निवासी संजय नगर सिविल लाइन मेरठ व संजीव पुत्र राकेश निवासी सराय जट अमरोहा से हुई इन दोनो ने प्रवीण को कहा की उनकी एक कम्पनी है जिसका नाम एसजीबी ग्रुप इंफ्राटेक एण्ड लिमिटेड व एसजीबी म्युचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड नाम से चल रही है वही दोनो ठगो ने बताया की कम्पनी भारत सरकार व आर बी आई के नियमानुसार पंजीकृत है वही कहा की आर डी एफ डी के रूप से लोगो का रुपया कम समय मे डबल कर देते है और पैसो का बॉन्ड व रशीद ग्राहक को देते है वही इन्होनें अपनी कम्पनी मे पैसो का निवेश करने व और लोगो से पैसा निवेश कराने के लिये प्रेरित किया व प्रवीण नाम के पीड़ित युवक को रजिस्ट्रेशन प्रपत्र भी दिखाए वही प्रवीण ने इन लोगो पर विस्वास करके अपने जान पहचान के 40 से 42 लोगो का पैसा भी इनकी कम्पनी मे निवेश करा दिया उसके बाद इन सभी लोगो की आर डी एफडी का समय पूरा हो गया वही पीड़ित युवक ने अपना व जान पहचान के 40 से अधिक लोगो का पैसा 14 लाख रूपये वापस करने के लिये कहा दोनो ठग काफी समय से झूठा वादा करते चले आ रहे थे वही 2 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद जिन लोगो का पैसा प्रवीण ने जमा कराया वह प्रवीण पर पैसे दिलाने का दबाव बनाने लगे वही प्रवीण ने इन दोनों के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की वही सिखेड़ा पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की सिखेड़ा पुलिस ने दोनो ठगो को गजरौला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है 

भाकियू की दबंग नेता ताई सोहनवीरी के कढी चावल खाकर गद् गद् हुए डाॅ संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन को लेकर तनातनी के बीच सद्भाव का संदेश लेकर भारतीय किसान यूनियन की महिला विंग कि मजबूत नेता  ताई सोहनवीरी केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के एटूजेड आवास पर कढी चावल लेकर पहुंची।

भाकियू की दबंग नेता ताई सोहनवीरी राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के लिए घर से कढ़ी चावल बना कर लाई और प्यार से खिलाया। वहीं सोहनवीर ताई ने कुछ समस्याएं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को बताई।  मंत्री डॉ संजीव बालियान ने तत्काल अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेने व हल करने के दिशा निर्देश दिए। सोहनवीरी ने मंत्री संजीव बालियान को आशीर्वाद भी दिया।

शैफाली शर्मा बनी ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर।  ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारतवर्ष की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आज मौहल्ला सुभाषनगर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा के आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री साधूराम शर्मा व संचालन उमेश कौशिक द्वारा किया गया, इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि समाज के बड़े, बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाऐगा।  समाज के उत्थान के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने की घोषणा भी पंडित श्री भगवान शर्मा ने बैठक में की है । उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा की गई और नये सदस्य भी शामिल किये गये। साधारण सदस्यों को शामिल करने के साथ ही नये पदाधिकारी बनाए गए, जिसमें अक्षय गौतम को जिला मंत्री बनाया गया है और शैफाली शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनाया गया है और उनसे आशा जताई गई कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने का काम करेंगी। इस मौके पर सुभाष शर्मा, साधूराम शर्मा, उपेंद्र कौशिक, पंडित श्रीभगवान शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, उमेश कौशिक, सरिता शर्मा, सुनीलदत्त शर्मा एडवोकेट, रजनीश शर्मा, समेंद्र शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा, संजीव शर्मा, अनीता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रभा कुमारी, शर्मावती, शैफाली शर्मा, सुदेश शर्मा, अक्षय गौतम, बाला शर्मा, योगेश शर्मा, के के शर्मा, रोमित शर्मा, प्रतीक शर्मा, प्रणव शर्मा आदि मौजूद रहे।

सरकार ने तय की पुलिस की नई रणनीति, 5500 लोगों के एरिया में तैनात होगा एक बीट ऑफिसर

 लखनऊ l पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से बदली-बदली नजर आएगी। लोगों के और करीब तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षा का भरोसा देने तथा बदमाशों की निगरानी करने की जिम्मेदारी बीपीओ (बीट पुलिस ऑफिसर) की होगी। हल्का या फिर चौकी इंचार्ज के नीचे बीपीओ काम करेंगे। इन्हें दो गांव या दो मोहल्लों का इंचार्ज बनाया जाएगा। एक मानक के हिसाब से 5500 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा बीपीओ का होगा उनके अंडर में अन्य सिपाही भी काम करेंगे।

बीट पर तैनात सिपाहियों में सबसे सीनियर सिपाही को बीपीओ बनाया जाएगा। उसे सीयूजी मोबाइल भी दिया जाएगा। जिन दो गांव या मोहल्ले का उन्हें इंचार्ज बनाया जाएगा। वहां से जुड़ी सभी शिकायतें, जांच उन्हीं से होकर थाने जाएगी। मुकदमे में उनकी जांच रिपोर्ट मायने रखेगी। यही नहीं, बीपीओ का पूरा लेखा-जोखा थाना, सीओ और एडिशनल एसपी के यहां भी होगा। उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी बढ़ेगी।

सुरक्षा में बीट पुलिसिंग सबसे अहम कड़ी रही है पर कुछ समय से बीट पुलिसिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसकी वजह से जमीनी सूचनाएं समय से पुलिस के पास नहीं पहुंच पा रही थीं। वहीं सुस्त पड़ी बीट पुलिसिंग की वजह से पुलिस और जनता के बीच दूरी भी बन रही थी। बीट पुलिसिंग की व्यवस्था को नए सिरे से लागू करने से बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा। उन्हें बीट सिपाही नहीं बल्कि बीपीओ के नाम से जाना जाएगा।संभ्रांत व बदमाशों का होगा पूरा रिकॉर्ड 

बीपीओ के पास दो गांव या फिर मोहल्ले के संभ्रांत लोगों के साथ बदमाशों का पूरा रिकॉर्ड होगा। वह बदमाशों की निगरानी करेंगे, हिस्ट्रीशीटर की जांच करेंगे। संभ्रांत लोगों से संबंध रखकर पुलिसिंग में उनसे मदद लेंगे। यही नहीं, अपने इलाके के लेखपाल सहित अन्य राजस्व व ब्लाककर्मियों से भी बेहतर सम्बंध और उनका नम्बर रखना होगा। बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराधों की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी।

गांवों के हिसाब से बनाए जा रहे बीपीओ

थानों को हल्का या फिर चौकी में बांटा गया है। उसी अनुरूप बीट बनाया गया है। पुरानी व्यवस्था के हिसाब से एक बीट पर तैनात पुलिसवालों के जिम्मे में पांच-छह गांवों की जिम्मेदारी होती थी। लेकिन अब दो गांव के हिसाब से बंटवारा कर बीपीओ बनाया जा रहा है। आबादी और वर्तमान में मौजूद पुलिसकर्मियों के आधार पर एक बीपीओ के दायरे में 5500 लोगों की जिम्मेदारी सौंपने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

बीट पुलिसिंग पर एडीजी ने दिया कप्तानों को निर्देश

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बीट पुलिसिंग के दिशा में ध्यान दिया है। एडीजी जोन ने बीट सिपाही का अधिकार बढ़ाने के साथ उनकी जिम्मेदारी तय करने का निर्देश जिले के कप्तानों को दिया है। बीट सिपाही अपने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क करने के साथ उपद्रवियों पर भी नजर रख खुद उनको 107/16 में पाबंद कर निरोधात्मक कार्रवाई कर सकेंगे। इसके साथ प्रार्थना पत्र पर वह क्षेत्र में जाकर आख्या रिपोर्ट देंगे जिसके बाद दरोगा और थानेदार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

तिवारीपुर व बेलीपार में शुरू हुई थी व्यवस्था

पिछले साल गोरखपुर जिले के शहर और देहात के एक-एक थानों में बीट पुलिसिंग की नई व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शहर के तिवारीपुर और देहात के बेलीपार थाने को चयनित कर यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी। हालांकि बाद में इस पर से लोगों का ध्यान हट गया। हालांकि अब एक बार फिर एडीजी जोन अखिल कुमार ने इस तरफ ध्यान दिया है।

रिवाल्वर और सेट भी मुहैया कराया जाएगाइन आरक्षियों को सरकारी बाइक, एंड्राइड मोबाइल, रिवाल्वर, बॉडी बार्म कैमरा के अलावा एक बस्ता दिए जाने की व्यवस्था है। इस बस्ते में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के रिकॉर्ड, कोर्ट समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थाने से आए शिकायती प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच संबंधी प्रपत्र दि


ए जाएंगे।

गोदामों को तोड देंगे : राकेश टिकैत


बागपत । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो दिन दूर नहीं है जब जनता गोदामों को को तोड़ देगी। उन्होंने कहा है कि अभी तक उनके गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कमजोर हुआ तो किसान मारे जायेंगे।

तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग दोहराते हुए पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि पहले व्यापारियों के गोदाम बने फिर उसके बाद कानून लाए गए। इसका मतलब है कि ये तीनों कृषि कानून व्यापारियों की सांठ गांठ से बने हैं। वो दिन दूर नहीं है जब जनता इन गोदामों को तोड़ेगी। इसलिए सरकार इन गोदामों का अधिग्रहण कर ले। आगे उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह मंडी एक्ट लेकर आये थे जिसको सर छोटूराम राम ने पंजाब में लागू करवाया। जिसकी वजह से आज पंजाब के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर ये आंदोलन ना होता तो सरकार गन्ने की कीमत बढ़ाने के बजाय घटा देती। जिस दिन ये आंदोलन कमजोर हुआ तो उस दिन किसान मारे जाएंगे।राकेश टिकैत ने कहा कि 2021 आंदोलन का साल है और ट्रैक्टर किसानों का प्रतीक बन गया है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आप किसान आंदोलन का चेहरा बन गए हैं तो उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही बल्कि 40 लोगों को देश के किसानों ने चुना है। मैं तो एक छोटा सा किसान हूँ जिसके गन्ने का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। पिछले दिनों राकेश टिकैत ने एक सभा में कहा था कि तिरंगा भी फहरेगा और पार्लियामेंट पर फहरेगा। ये कान खोलकर सुन लो, ये ट्रैक्टर जाएंगे वहीं जाएंगे और हल के साथ जाएंगे। उन पार्कों में जाएंगे जहाँ पार्लियामेंट के बाहर साल 1988 में आंदोलन हुआ था। आगे उन्होंने कहा था कि वहां के पार्कों में ट्रैक्टर चलेगा और वहां पर खेती होगी। इसलिए सरकार बिल वापस ले लें और एमएसपी पर क़ानून बनाएं नहीं तो दिल्ली की पक्की घेराबंदी होगी।

सोमवार से प्राइमरी स्कूलों में लौटेगी रौनक


मुजफ्फरनगर । देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण बीते मार्च से प्रदेश में बंद चल रहे विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं एक मार्च से यानी कल सोमवार से करीब 11 महीने बाद शुरू होंगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समस्त संबद्ध माध्यमिक के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में बच्चे पहुंचेंगे और कक्षाएं शुरू होंगी। सभी विद्यालयों को एसओपी जारी कर उसके अनुसार व्यवस्थाएं कराने और कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कक्षाओं में बुलाए जाएंगे 50 फीसदी छात्र :-

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में शासन ने स्पष्ट लिखा है कि कक्षाओं में पहले 50-50 फीसद बच्चों को बुलाया जाए। पहले दिन प्रत्येक कक्षा के 50 फीसद बच्चे बुलाए जाएंगे। बाकी के 50 फीसद अगले दिन कक्षाएं लेंगे। वहीं, जिन विद्यालयों जूनियर कक्षाओं में बच्चों की संख्या अधिक है वहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसका सभी विद्यालयों को पालन करना होगा।


अभिभावकों को सहमति जरूरी :-

बीएसए ने बताया कि बच्चों को विद्यालय में कक्षाओं के लिए बुलाने हेतु प्रबंधन और प्रिंसिपल को अभिभावकों को अनुमति लेनी होगी। अगर अभिभावक अनुमति नहीं देते हैं और बच्चों को विद्यालय भेजने से इंकार करते हैं तो प्रबंधन और विद्यालय के प्रिंसिपल उन्हें बाध्य नहीं कर सकते हैं।

जारी किया गया ये शेड्यूल :-

सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं।

मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा दो व चार की कक्षाएं।

बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन की कक्षाएं संचालित होंगी।

कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए विद्यालयों को निर्देश

बच्चों में छह फीट की दूरी और मास्क जरूरी होगा।

खेलकूद और अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे।

विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित जांच की व्यवस्था की जाए।

अगर विद्यालय में कोई कोविड-19 का संदिग्ध हो तो उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया जाए।

विद्यालयों में कक्ष, शौचालय, दरवाजे, कुंडी, सीट का निरंतर सैनिटाइजेशन हो साफ सफाई होनी चाहिए।

बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच किसी से साझा न करें।

बच्चों के रिक्शे, बसों आदि के प्रापर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए।

छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति आवश्यक है।

प्रवेश शर्मा होंगे रोहाना चौकी के नए प्रभारी

 मुज़फ्फरनगर l थाना सिविल लाइन एसएसआई प्रवेश शर्मा को नगर कोतवाली के रोहाना चौकी प्रभारी बनाया गया है l



दैनिक रेल यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात

 मुजफ्फरनगर l 


केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में मिला माननीय मंत्री को शालीमार एक्सप्रेस चलवाने में सहयोग करने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया माननीय मंत्री से मांग की दैनिक रेल यात्रियों की यात्रा मासिक पास के द्वारा करवाई जाए माननीय मंत्री ने रेल मंत्री से बात करके जल्द ही आपके मांग पूरी की जाएगी माननीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का अपने आवास पर काफी सम्मान किया इस अवसर पर सर्व श्री दीपक भाटिया पुनीत चौधरी सरदार टिंकू पारस कुमार राजू भाटिया विक्की खुराना सुमित कुमार दीपक गुप्ता विनोद ठाकुर आदि उपस्थित रहे

विज्ञापन


रामकुमार वालिया का किया स्वागत





 सहारनपुर । कलाल क्षत्रिय महासभा रजि. राम कुमार वालिया सदस्य एवं सलाहकार F A F   उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार सहारनपुर आगमन पर स्वागत  किया है कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विनीत  करणवाल ने डॉक्टर संजय वालिया के निवास पर पूर्व राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया और अपने वंशज सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया कलाल का प्रतीक चिन्ह देकर एवं सम्मान  पत्र देकर सम्मानित किया इसी बीच महामंत्री  संजय वालिया ने माला पहनाकर स्वागत किया इसी कड़ी में भारत करनवाल विनोद वालिया अनिल वालिया  विशाल तलवार विकास कर्नवाल  ने माला डालकर स्वागत किया अनमोल करण वाल  ने  बुके देकर  स्वागत किया  प्रिंस वालिया दिवांश  वालिया रोशन वालिया कुलवंत वालिया पदम वालिया सत्य प्रकाश कर्नवाल राकेश करण वाल ने  माला डालकर स्वागत किया

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 फरवरी 2021

 T. R.NEWS INDIA MZN ADSENSE


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 11:18 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:36 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - धृति शाम 04:22 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:15 से शाम 06:43 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *अनिद्रा के रोग में* 🌷

🍉 *३ ग्राम तरबूज के सफ़ेद बीज पीसके उसमें ३ ग्राम खसखस पीस के सुबह अथवा शाम को १ हफ्ते तक खाएं ।*

🍸 *६ ग्राम खसखस २५० ग्राम पानी में पीस के छान लें और उसमें २०-२५ ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह या शाम पियें ।*

🍎 *मीठे सेब का मुरब्बा खाएं ।*

🍼 *रात को दूध पियें ।*

🙏🏻 *रात को सोते समय ॐ का लम्बा उच्चारण १५ मिनट तक करें ।**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्रोधी व्यक्ति के लिए* 🌷

😬 *जिन्हें गुस्सा आता हो, वे सुबह २ मीठे सेब खूब चबा -चबा कर खाएं ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई भी ग्रह विपरीत हो तो*🌷 

🙏🏻 *नौ ग्रहों में से कोई भी ग्रह*

 *किसी का विपरीत हो या कष्टदायी हो रहा हो तो शिवजी की पूजा करने से सब शांत रहते हैं | सब ग्रहों के स्वामी हैं शिवजी*।

🙏🏻 -

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लेकर आएगा, जिनसे परेशान होकर आपके साथी लोगों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपनी अच्छी वाणी और अपने व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आपके परिवार किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ने मे थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी अधिक खर्च होगा। प्रेम जीवन में भी कुछ तनाव रह सकता है। आज का दिन आप परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों को अपनी बात समझाने का मौका मिलेगा।

वृष 

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ हंसी खुशी बिताएंगे। आज दोपहर तक आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जो आपकी संतान या आपकी भाई बहन के भविष्य को लेकर हो सकता है, जिससे आपके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी, लेकिन आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि आपके कुछ कार्य बहुत दिनों से अधूरे पड़े हैं, तो आज उनके पूरे होने का समय आ गया है। ससुराल पक्ष भी आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज  अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। आज शाम के समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी जा सकते हैं।

मिथुन

 यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन का सोच रहे हैं, तो आज उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपको कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे। आपके पिताजी के आशीर्वाद में उच्च अधिकारियों की कृपा से आज किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी, जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश नजर आएंगे। विद्यार्थी साहित्य व कला के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का मन बना सकते हैं, जिसमें उनको भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आपको आज व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

कर्क 

यदि आपको आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े तो शीघ्रता व भावुकता से ना ले, नहीं तो भविष्य में वह निर्णय आपके सामने बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय लेना हो तो सोच समझ कर ही ले। आज अक्समात आपको बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज सायंकाल से लेकर रात तक आप देव दर्शन आदि यात्रा पर भी जा सकते हैं। जरूरतमंद लोगों की यथाशक्ति मदद करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि व्यवसाय के लिए योजनाएं चल रही है, तो उनको आज गति मिलेगी। आपकी राज्य मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपके पिताजी को आज कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। खाने पीने पर नियंत्रण रखें। आपकी प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यवसाय के लिए भी दिन अधिकतम लाभदायक रहेगा। आज आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है, इसलिए आप उनके साथ कहीं सैर सपाटे पर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। जीवन साथी की सलाह आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में आज आपको राष्ट्रीय मदद मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। यदि आपके पारिवारिक जीवन में कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, तो समाप्त होगी। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा, लेकिन परिस्थितियों के कारण अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। परिवारिक जीवन में मंगल कार्य होने से परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठेगे। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारियों में मन लगाकर मेहनत करें,गे जिससे उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज आपके कार्यक्षेत्र में आय के नए स्रोत बनेंगे, लेकिन आपकी वाणी आज आपको विशेष सम्मान दिलाएगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आज भागदौड़ अधिक करने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा,जो लोग विदेशी व्यापार करते हैं, उनको आज आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और अपने व्यवसाय की नई योजनाएं भी बनाएंगे।

वृश्चिक 

मामा पक्ष से आज आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आज किसी भी मित्र से मुलाकात आपके सारे बिगड़े कार्य बना देगी, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज शाम को आपके परिजनों से भेट होगी, लेकिन ध्यान रखें कि वाणी पर संयम संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आपके धन सम्मान और यश कीर्ति में भी वृद्धि होगी। आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। आपको विदेश गमन का भी मौका मिल सकता है, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा।

धनु 

आज आप घर परिवार की भी वस्तु पर धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन आज आपको रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन कहीं फसं सकता है। आज आपको राज्य संबंधित कार्यो मे कोर्ट व कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। हालांकि इसमें अंत में आपको सफलता ही मिलेगी। विरोधी आज प्रबल रहेंगे, लेकिन वह चाह कर भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों का किसी संबंधी के कारण तनाव बढ़ सकता है। आपकी माता जी से आज आपकी थोड़ी झड़प हो सकती हैं, लेकिन बाद में उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें।

मकर 

आज आपको रसोई में कार्य करते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आपके चोट चपेट मे आने की आशंका बनती दिख रही है। व्यवसाय के क्षेत्र में आज मन के अनुकूल लाभ होने से भरपूर योग है। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होगी। आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। यदि परिवर्तन की योजना बन रही है, तो आपको लाभ मिलेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी वरिष्ठ की राय अवश्य ले। सायंकाल का समय आज आप धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत कर सकते हैं। शाम का समय के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके जीवनसाथी के लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। उनको शरीर के किसी हिस्से में दर्द की स्थिति पैदा होगी, जिससे आपको भागदौड़ व धन अधिक खर्च करना पड़ेगा, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य से काम लें और भगवान का स्मरण करें। जल्दी से जल्दी सब ठीक हो जाएगा। यदि कोई संपत्ति खरीदना बेचना चाहते हैं, तो उसका क्रय विक्रय करने से पहले संपत्ति के सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच लें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से वाद-विवाद के योग बनते दिख रहे हैं। संतान आज धर्म-कर्म के कार्य में जुटी नजर आएगी।

मीन 

आपके माता जी व पिता जी का आशिर्वाद आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। आपके जो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हे पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोई घर व मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो उसे खरीदने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य ले। आपके दांपत्य जीवन मे आनंद आएगा। आपके व्यवसाय में तरक्की होगी, जिससे आपके मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। छात्रों को मानसिक से छुटकारा मिलेगा। आज शाम के समय आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है और आप अपने पुराने मित्र के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  

आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  



 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 

  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सुशील पंडित की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार


नई दिल्ली । पुलिस ने कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश का खुलासा कर आरके पुरम इलाके से पंजाब के रहने वाले दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों कश्मीर के लिए आवाज उठाने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित को मारने की साजिश रच रहे थे।

वेंकटेश्वर मार्ग से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान सुखविंदर सिंह (25) और लखन (21) निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाब के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनके पास से सुशील पंडित की फोटो के साथ दो पिस्टल, दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जब्त की गई पिस्टल पाकिस्तान में निर्मित बताई जा रही है।

मेरठ में हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रही मिनी बस नहर में पलटी,कई लोग बाल-बाल बचे






 मेरठ l सरधना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर मिनी बस अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़कर गंगनहर में पलट गई । मिनी बस में सवार दिल्ली की आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। दिल्ली से बस में सवार होकर कुछ एक परिवार हरिद्वार स्नान के लिए जा रहा था।

 यह हादसा गांव बहरदारपुर मोड़ के निकट हुआ । हादसे का शिकार हुए कई को मौत छूकर निकली । सरधना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना एसएसआई विनय कुमार ने बताया की दिल्ली निवासी एक परिवार मिनी बस में सवार होकर हरिद्वार गंग नहर में गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था बस जैसे ही सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह का वर्ग मार्ग पर गांव बदरपुर के निकट पहुंची उसी समय सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते बस नहर में गिर गई बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर किसी तरह उन्हें नहर से बाहर निकाला इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हादसा बहुत ही खतरनाक था जिसमें कई लोग बाल बाल बचे हैं।



बड़ा व्हाट्सएप सेक्स रैकेट पकड़ा, मुजफ्फरनगर की युवती भी गिरफ्तार


 नोएडा । सेक्टर-12 स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने शनिवार दोपहर को व्हाट्सएप पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि चार युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक मुजफ्फरनगर की बताई गई है। छापेमारी में पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामान मिला है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने मौके से सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा। आरोपी युवकों में गेस्ट हाउस संचालक सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल शामिल है, जबकि अन्य आरोपी की पहचान रिजवान निवासी खुर्रमनगर लखनऊ, सुमित कुमार व आकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। जिस गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है, उसके तीन फ्लोर में आठ कमरे हैं। यह सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति का है। पुलिस को यहां से 1 हजार से अधिक शराब व बीयरें की बोतलें मिली है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सातों आरोपी और चारों युवतियां इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी छह महीने से गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर देह व्यापार कर रहे थे। मुख्य आरोपी विशाल काम्बोज ने सितंबर 2020 में 70 हजार रुपये महीने पर मकान को किराये पर लिया था। आरोपी बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों की युवतियों से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस को गेस्ट हाउस से बिहार की एक, मुजफ्फरनगर की एक और पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली हैं। पैसों के लालच में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था (एडीजी) को चुनाव आयोग ने हटाया

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के दूसरे दिन ही राज्य के कानून व्यवस्था (एडीजी)  को हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने उनकी जगह डीजी फायर सेवा जग मोहन को नया एडीजी (कानून-व्यवस्था) बनाया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) चुनाव आयोग के साथ नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। जावेद शमीम को डीजी फायर सेवा बनाया गया है। बता दें कि हाल में ही सीएम ममता बनर्जी ने जावेद शमीम को नया एडीजी बनाया गया था। जग मोहन 1991 बैच के आइपीएस हैं। इस बाबत राज्य सरकार की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है।


पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों रुपये का घोटाला


हरिद्वार । पिरान कलियर दरगाह का करोड़ों रूपये इन ठेकेदारों ने हजम कर लिया। पूर्व साल के ठेकों का समय पूरा होने से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पुलिस फोर्स के साथ इन ठगों से दरगाह की दुकानें बामुश्किल कब्जा मुक्त कराई थी और प्रशासन ने बकाया ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही थी।

 दरगाह पिरान कलियर के सालाना ठेके 2019-20 मे किये गये थे। इसी बीच कोरोना काल के चलते ठेकेदारों को 139 दिनों की छूट दरगाह प्रशासन द्वारा दी गई थी। 139 दिनों की छूट मिलने के बाद भी ठेकेदारों ने दरगाह के ठेकों का 30 प्रतिशत जमा नहीं कराया है। जबकि दरगाह प्रशासन द्वारा बकाया जमा कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन ठेकेदारों ने दरगाह का रूपया जमा नहीं कराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ठेकेदारों में लगभग आधे दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून के रिश्तेदार है जिससे कि दरगाह के करोड़ों रुपये डूब गये हैं। प्रबंधक की मेहरबानी से ये ठेकेदार दरगाह की दुकानों पर कब्जा करने की फिराक में ठोल का ठोल बनाये गिद्ध की नजर गड़ाए फिर रहा है। हालांकि दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून ने बताया की बकाया ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी और इन ठेकेदारों को दोबारा से कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। अब सोचने वाली बात होगी कि दरगाह प्रबंधक द्वारा कही बात कितनी सच साबित होती है या ये बातें सिर्फ दरगाह के अकीदतमंदो को गुमराह करने वाली बात होगी।


दरगाह के बकायेदार ठेकेदारों की सूची:-

1-दरगाह मेन गेट नम्बर एक प्रसाद की दुकान पर 55,03,667 बकाया धनराशि है

2-दरगाह पाहड़ी गेट नम्बर दो प्रसाद की दुकान पर 33,23,929 रूपये की बकाया धनराशि है

3- बुलंद दरवाजा नम्बर तीन प्रसाद की दुकान पर 17,22,310 रूपये की बकाया धनराशि बकाया है

4-फव्वारा चैक नम्बर चार प्रसाद की दुकान पर 8,70,333 रुपये बकाया है

5-दरगाह साबिर पाक अहाता नक्कारखाने गेट पर जूत रखाई के ठेके पर 5,73,333 बकाया है

6-पहाड़ी गेट पर जूता रखाई के ठेके पर 3,94,262 रूपये बकाया है

7- नवाब बाजार स्थित शौचालय के ठेके पर 5,33,333,बकाया है

8-साबरी गेस्ट हाउस रोड़ पर बनें शौचालय पर 2,64,431 बकाया

9-अब्दुल साहब रोड़ पर शौचालय 12167 रूपये बकाया है

10- पार्किंग स्थल पर बने शौचालय के ठेके पर1,55,643 रूपये बकाया है

11-दरगाह इमाम साहब मे प्रसाद की दुकान पर16,07,000 की धनराशि बकाया है

12-दरगाह इमाम साहब जूता रखाई 1,83,667 शेष धनराशि बकाया है

13-दरगाह किलक्ली शाह मे प्रसाद की दुकान पर 2,03,667 रूपये बकाया है

14-दरगाह किलकिली शाह जूता रखाई 8,333 रूपये बकाया है

15-दरगाह हजरत साबीर पाक मे सोहन हल्वा, हल्वा पराठे के ठेके पर 13,83,333 रूपयें की बकाया धनराशि है।

कुल धनराशि 1,51,45,809 रूपये बकाया है जो ठेकेदारों पर 30 प्रतिशत के रूप मे अभी बाकी है। अब सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी धनराशि कैसे वसूली करेगा दरगाह प्रशासन। इतना ही नहीं अब से पहले भी दरगाह का ठेकेदारों पर करोड़ों रूपया बकाया है।

हादसे में सुबह घायल हुए युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज सुबह लगभग 5 बजे बुढ़ाना की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव इटावा के समीप ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों में से एक युवक की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सरवट जिला मुजफ्फरनगर ने बुढ़ाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हेमकुंड ट्रॉसपोर्ट कम्पनी के नाम से उनका एक ट्रक है। वह हेमकुंड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। ट्रक संख्या पीबी 23 टी 2881 है। जो कि कुक्कड माजरा जीटी रोड मण्डी गोविन्दगढ पंजाब में पंजीकृत है। आज दादरी से खाली ट्रक युमनानगर जा रहा थी। सुबह लगभग 5 बजे के करीब बायवाला पुलिस चौकी से मेरठ की तरफ से आते हुये ट्रेक्टर नम्बर यूपी 12 बीए 7913 जो ईटो से भरा हुआ था मेरठ की तरफ को रोंग साईड से जा रहा था। जिस कारण गाडी व ट्रेक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी थी। गाड़ी का ड्राईवर इरफान अली पुत्र फरमूद निवासी कलसिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद था। जो काफी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको मेरठ मैडिकल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी और ट्रेक्टर पर सवार दो लोग भी घायल हैं जो कि मेरठ में भर्ती हैं।

थूक कर तंदूरी रोटी बनाने वाले नौशाद पर लगेगा रासुका


 मेरठ । गत दिनों एक शादी समारोह में थूककर तंदूरी रोटियां बनाने के आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।

16 फरवरी को जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ओमेरा गार्डन में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें तंदूरी रोटियां बनाने वाला शख्स बार-बार उन पर थूकते हुए नजर आ रहा है। 20 फरवरी को मेडिकल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार मांग कर रहे हैं कि नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जाए। दो दिन पहले भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी विधानसभा में रासुका लगाने का मुद्दा उठाया है।

सपा कार्यकर्ताओं की अभद्रता पर प्रवक्ता और उसकी पत्नी ने सपा छोड़ी

 


नोएडा । पत्नी पंखुडी यादव से अभद्रता के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रवक्ता और गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

अनिल यादव ने अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर उन्हें पार्टी के अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकालने को इस्तीफे की वजह बताया है। जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास माने जाने वाले अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस्तीफा पत्र शेयर करते हुए लिखा कि यह वह समाजवादी पार्टी नहीं है, जिसका मैं सच्चा सिपाही हूं। दरअसल, उनकी पत्नी और कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर सपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। इन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए अनिल यादव ने आज इस्तीफा दे दिया।

किसान आंदोलन से जुड़े सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार


नई दिल्ली । किसान आंदोलन में शामिल होने वाले सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सेना के दोनों पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि आंदोलन में शामिल होने के चलते दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए उनके घर गई है।

जस्टिस मुक्ता ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इससे पहले सेना के पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह और कैप्टन वी.के. गांधी (वीएसएम) की ओर से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने बताया कि उनके मुवक्किल लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और धरनास्थल पर भी गए हैं। खुर्शीद ने हाईकोर्ट को बताया कि हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनके मुवक्किलों से पूछताछ करने के लिए उनके घर गई थी।

गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए दोनों पूर्व सैन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट को बताया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या भड़काऊ भाषण देने जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे हैं। वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) से जुड़े आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, जबकि पूर्व कैप्टन गांधी भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन उपाध्यक्ष हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...