शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

मेरठ में हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रही मिनी बस नहर में पलटी,कई लोग बाल-बाल बचे






 मेरठ l सरधना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर मिनी बस अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़कर गंगनहर में पलट गई । मिनी बस में सवार दिल्ली की आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। दिल्ली से बस में सवार होकर कुछ एक परिवार हरिद्वार स्नान के लिए जा रहा था।

 यह हादसा गांव बहरदारपुर मोड़ के निकट हुआ । हादसे का शिकार हुए कई को मौत छूकर निकली । सरधना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना एसएसआई विनय कुमार ने बताया की दिल्ली निवासी एक परिवार मिनी बस में सवार होकर हरिद्वार गंग नहर में गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था बस जैसे ही सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह का वर्ग मार्ग पर गांव बदरपुर के निकट पहुंची उसी समय सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते बस नहर में गिर गई बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर किसी तरह उन्हें नहर से बाहर निकाला इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हादसा बहुत ही खतरनाक था जिसमें कई लोग बाल बाल बचे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...