रविवार, 28 फ़रवरी 2021

केंद्र सरकार ने दमन में अंग्रेजों को भी पीछे छोडा: केजरीवाल


मेरठ। किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कीलें ठोंक कर अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया है।  उन्होंने लाल किले का पूरा कांड केंद्र द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने बताया कि लालकिले पर जानबूझकर लोगों को भेजा गया। झंडे फहराने वाले इनके अपने कार्यकर्ता थे। केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बताते हुए कहा कि ये तीनों कानून लागू होने के बाद किसानों की खेती केंद्र सरकार अपने तीन-चार बड़े पूंजीपति साथियों के हाथों में सौंपना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों में भी यह साहस नहीं था। भाजपा किसानों को आतंकवादी कह रही है। अंग्रेजों ने भी जमीन पर कीलें नहीं ठोंकीं थी। केंद्र सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी किसान विरोधी कानूनों की वापसी के लिए मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...