शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

करण सिंह की पुस्तक का गुरुदत आर्य ने किया विमोचन

मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि सनातन संस्कृति के आदर्शों, मूल्यों और नैतिकता को जानने के लिए युवा वैदिक साहित्य पढ़े।

दक्षिणी सिविल लाइन में जयशंकर भवन पर आयोजित समारोह में सिद्धांत शास्त्री इंजीनियर करण सिंह द्वारा लिखी गई दसवीं पुस्तक 'समझिये-जानिये' का विमोचन मुख्य अतिथि आचार्य गुरुदत्त आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति की शिक्षा और संस्कारों से राष्ट्र के नागरिकों का जीवन निर्माण होगा। वेद शास्त्र, दर्शन, वेदांग, उपनिषद, रामायण, गीता, महाभारत आदि सनातन ग्रन्थों को पढ़िए तथा सुनिये, तभी सत्य, न्याय एवं पुण्य कर्म के ज्ञान की प्राप्ति होगी। अपनी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए ऐसी पुस्तके लिख दी गई, जिससे समाज में बढ़ती भ्रांतियां चिंताजनक है। साहित्य ही समाज का दर्पण है। शुद्ध और तथ्यपरक पुस्तके ही सच्चा मित्र है। जीवन में ज्ञान वृद्धि के साथ सद्गुणों का विकास होता है। वैदिक सर्जन में लेखक करण सिंह के प्रयास युवाओं को नई दिशा दे रहा है। इससे पूर्व माघ पूर्णिमा पर वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ में आहुतियां देकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति को नमन किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, योगेश्वर दयाल, गजेंद्र सिंह राणा, सतीश चौधरी, मंगत सिंह आर्य, धर्मेंद्र सिंह, दीपा आदि ने चन्द्रशेखर आजाद के जीवन की प्रेरक बातें सुनाई। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

---------------------------------

मुजफ्फरनगर के दानिश और उनके मामा इंडियन आइडियल में छाए



मुजफ्फरनगर । सोनी टीवी पर आयोजित इंडियन आइडियल कार्यक्रम में धूम मचाने वाले मुज़फ्फरनगर के दानिश ने जहां अपनी दमदार आवाज का जादू बिखेरा वहीं दानिश के मामा वसी खैरी ने भी आज मचाया धमाल। इंडियन आइडियल के मंच पर सुपरस्टार गोविंदा, शक्ति कपूर के सामने फ़िल्म राजाबाबू के नंदू के किरदार की शानदार परफॉर्मेंस दी। दानिश और सवाई को आज टॉप परफार्मिंग के लिए चुना गया। 

सर्कुलर रोड पर दोस्त के साथ पिज्जा खाने गई लड़की को पिता ने देखा हुआ हंगामा

 मुजफ्फरनगर l पिज़्ज़ा शॉप पर दोस्त के साथ पिज्जा खाने पहुंची लड़की को लड़की के पिता ने देखा तो हंगामा हो गया


l

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित एक पिज़्ज़ा की शॉप पर लड़की अपने दोस्त के साथ पीजा खाने गई थी l एकाएक उसके पिता भी पिज्जा शॉप से पिज्जा लेने के लिए पहुंचे l जैसे ही लड़की के पिता ने लड़की को उसके दोस्त के साथ देखा तो उसके पिता ने वहां हंगामा कर दिया बाद में लड़के को धमका कर वहां से भगा दिया और लड़की को अपने साथ घर ले आए l

विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंचे खाप चौधरी


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक के आवास डूंगर पहुंचे गठवाला खाप के चौधरी का स्वागत किया गया। उनके साथ लिसाढ़ चौधरी राजेंद्र सिंह व चौधरी राजवीर सिंह ने की विधायक से मुलाकात की। 

किसानों की राजधानी सिसौली इलाके के बीजेपी विधायक उमेश मलिक के साथ मुलाकात में कृषि कानून बिल को लेकर चल रहे आंदोलन पर भी खाप चौधरियों से हुई बात। खाप चौधरियों के साथ विधायक के आवास पर इलाके के सैकड़ों किसान भी मौजूद रहे। बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने उन्हें कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इसमें किसानों के सुझावों पर संशोधन के लिए भी तैयार है।

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती एवं देशभक्त चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन करे अर्पित

 मुज़फ्फरनगर । संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती व म


हान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आज भोपा रोड, नई मंडी में श्री राम दरबार पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। 

इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने बोलते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदासजी ने आज से 644 वर्ष पहले मुगल शासनकाल में हिदुत्व को जगाने व बचाने का कार्य किया था, वह सन्त परम्परा के महान योगी व परम् ज्ञानी थे आज के युवाओं को उनके मार्ग पर चलना चाहिए। उनकी मन चंगा तो कठौती में गंगा वाली कहावत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि रैदास समाज के बिना कोई भी समाज पूरा नहीं हो सकता, इसीलिए सभी को मिलजुलकर समाज में रहना चाहिए। इसी प्रकार देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद ने माँ भारती को आजाद कराने के लिए प्राणों का बलिदान किया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, वे हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगे। आजाद ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई में अपना बलिदान दिया था और अपने जीवन के अंतिम समय में भी कहा था कि भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा, आजाद था आजाद हूं और आजाद रहूंगा। 

इस अवसर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, अनुज प्रधान, अनुरुप सिंघल, प्रशांत ठाकुर, रविंद्रनाथ मित्तल, कुणाल उर्फ़ लक्की चौधरी, अमित चौहान, सौरभ चौधरी, शुभम चौधरी, मौ. सलीम, रविश अंसारी, सचिन पंवार, बिटलिश राठी, नीशू शर्मा, अन्नू चौधरी, शेखर जोशी, विक्की चावला, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

फिर बारिश और बर्फबारी के आसार


नयी दिल्ली। दिल्ली में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास बढ रहा है। शनिवार की सुबह हल्की गर्मी के साथ 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली- एनसीआर से लगे दूसरे हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। 
मुजफ्फरनगर 
अधिकतम 31.0
न्यूनतम 15.6
आर्द्रता 80%
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, देवबंद, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, खतोली, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह उत्तर पश्चिम में आए विक्षोभ को लेकर है।

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। वहीं, आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 27 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

रविदास जयन्ती पर शोभायात्रा का किया स्वागत


मुजफ्फरनगर । शनिवार को शिरोमणि संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में जो शोभायात्रा नगर में निकाली गई उसका श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी में स्थित गुरु  गोबिंद सिंह स्कूल के बाहर फूल मालाओं व फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया। चाय और पकौड़े का स्टाल लगाकर यात्रा में शामिल सभी लोगों का जलपान कराया। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह  सिडाना ने कहा कि सिख धर्म में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सीडाना सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सरदार हरजीत सिंह गोराया ज्ञानी हरजीत सिंह सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल सरदार हरजीत सिंह चावला सरदार गगनदीप सिंह सरदार गुरप्रीत सिंह पुरी सरदार परमजीत सिंह पम्मी सरदार बॉबी ग्रोवर आदि मौजूद थे। 


शोभायात्रा का रुड़की रोड पर समाजसेवी सरदार त्रिलोचन सिँह गंभीर के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत किया गया। 
  इस अवसर पर सरदार त्रिलोचन सिंह गंभीर ,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल , सरदार अभिजीत सिंह गंभीर , बोहरनलाल ,सरदार मदन सिँह छाबड़ा ,सरदार हरप्रीत सिँह खुराना ,सरदार तीर्थ सिँह गंभीर ,सरदार वजीर सिँह ग्रोवर,विजय कुछल,यश मल्होत्रा ,सरदार श्रीचंद सिँह मल्होत्रा ,सरदार अभिनन्दर सिंह बराड्,सरदार गुरप्रीत सिँह गोड़ी ,सरदार नवतेज सिँह पुरेवाल, सरदार रविंद्र सिँह गंभीर , सरदार गुरमीत सिँह
गंभीर , अनिल धमीजा , विशाल कुमार आदि ने संत शिरोमणि को शत शत नमन किया।

ओबीसी पिछड़े वर्ग का हो रहा है शोषण, सभी राजनीतिक दलों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

 


मुजफ्फरनगर l स्थानीय सरकुलर रोड स्थित शनिवार को श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे कुरुक्षेत्र हरियाणा के प्रसिद्ध पूर्व सांसद वं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, एवं विशिष्ट अतिथि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है उसी दौरान से सभी राजनीतिक पार्टियां ओबीसी वर्ग अति पिछड़ों के वोट लेकर सरकार बनाती आ रही है। प्रदेश मेंओबीसी वर्ग अति पिछड़े की जनसंख्या बहुत अधिक होने के कारण भी उन्हें राजनीति एवं सरकारी नौकरियों में बराबर की हिस्सेदारी आज तक नहीं दी गई। जिस कारण इन जातियों का शोषण हो रहा है। इस समाज के युवा शिक्षा में ग्रेजुएशन होने के बावजूद भी नौकरी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन 73 वर्ष बीतने के बाद भी युवाओं की नौकरी नहीं लग पाई। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। पिछड़े ओबीसी वर्ग समाज को अब अपनी ताकत दिखानी होगी।सभी दबे कुचले एस सी पिछड़े अति पिछड़ों को एक मंच पर आना होगा।प्रदेश का ओबीसी वर्ग एवं दलित जागरूक हो चुका है।आने वाले समय में प्रदेश और देश का नेतृत्व करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ओबीसी और दलित की संख्या सबसे अधिक है ।उसके बावजूद भी सरकार और सरकारी संस्थानों में इन जातियों का प्रतिनिधित्व न के बराबर है। उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य ओबीसी पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी जातियों को 100% आरक्षण दिलाया जाएगा। हर परिवार के मुखिया को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराना। प्रत्येक मतदाता को हर महीने पेंशन की सुविधा दिलाना। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एवं जन अधिकार पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी आदि सहयोगी दलों के साथ मिलकर सभी विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिता कर अपनी सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुभाष चंद्र सैनी ने किया।संचालन महाराजा भागीरथ खाप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने किया। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेद्र कुमार ने की। मुख्य रूप से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू सैनी,पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सूबेदार रमेश चंद सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू सैनी बुआडा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार सैनी, क्रांतिकारी शालू सैनी,क्रांति सेना युवा नेता पुष्पेंद्र सैनी, सुक्रमपाल प्रधान, कमल सैनी, हरीश सैनी, डॉ सुदेश कुमार सैनी, मांगेराम सैनी, आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।

नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर में हुई छात्र की हत्या के मामले में आरोपी मामा गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। 3 दिन पूर्व हुई बिलासपुर में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा  आरोपी छात्र के


मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है l अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है l


पुलिस सूत्रों ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में 3 दिन पूर्व गोली मारकर की गई 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस धीमान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर हुई छापा मारी



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में बहूत समय के बाद अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापा मारी अभियान चलाया गया,

जिससे अल्ट्रासाउंड सेन्टर स्वामियों में अफरातफरी का माहौल भी बना रहा।आज शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे निर्देश पर आज एस डी एम सदर दीपक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर स्वंम की छापा मारी की।

विदित हो कि शासन की तरफ से साफ साफ आदेश हैं कि किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लिंग परीक्षण ना हो पाएं तथा इस पर रोक व प्रभावी कार्यवाही के लिए सख्त आदेश भी जारी किये हुए हैं

इसी को मद्देनजर रखते हुए एस डी एम सदर दीपक कुमार व सी ओ नगर कुलदीप कुमार के द्वारा शहर स्थित सदर बाजार में पहुंचकर गोयल इमेजिंग सेंटर,रतनसिंह हॉस्पिटल,मेन रघुश्री सेंटर, आशीर्वाद अल्ट्रासाउंड सेंटर,जैन अल्ट्रासाउंड व रामा किसन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की।

हालांकि इस छापेमारी में किसी भी सेंटर से संयुक्त टीम को कोई ऐसे सबूत नहीं मिले जिससे यह सिद्ध हो सके कि इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कुछ गलत किया जाता हो। 

इसलिए एसडीएम व सी ओ की संयुक्त टीम अल्ट्रासाउंड की वैद्यता सहित अन्य अभिलेखों की पड़ताल में सब कुछ सही पाया गया। 

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर शुरू हुआ यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अल्ट्रासाउंड सेन्टर मानक के विपरीत चलता हुआ पाया गया तो उसे सीज करने के साथ साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...