रविवार, 28 फ़रवरी 2021

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक पहुंचे अपने घरेलू नाई म्रतक के परिवार के बीच शोक सवेदना प्रकट करने



मुजफ्फरनगर । शाहपुर में आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शमीम नाई के परिवार के बीच पहुंचे। यहां विगत दिवस मंत्री संजीव बालियान के पारिवारिक घरेलू नाई समीम का हार्टअटैक से देहांत हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मंत्री संजीव बालियान उनके बेटे शौकीन व तनवीर से मिले और मिलकर उनके पिता के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें दिलासा दी कि कभी भी कहीं भी किसी भी चीज की जरूरत या कोई सहयोग चाहिए तो 24 घंटे आपके लिए मैं तैयार खड़ा हूं। चाचा समीम से हमारे पुश्तैनी व पारिवारिक सम्बन्ध थे और चचा शमीम शाहपुर से कुटबा के आसपास के क्षेत्र में बाल काटने व दाढ़ी बनाने का काम भी करते थे इनका हमारे परिवार से पूरा लगाव था। आज इनके देहांत का मुझे बड़ा दुख हुआ है शमीम नाई के बेटों ने मंत्री संजीव बालियान से मिलकर अपना दुख साझा किया और कहा कि पहली बार हम लोगों के बीच कोई हमारा नेता आया है। हम आपके आभारी हैं। हम हर वक्त मंत्री जी के साथ है और हम अपने आपको मंत्री के सानिंध्य में सुरक्षित महसूस करते हैं। वही शाहपुर क्षेत्र का माहौल बहुत अच्छा है वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक भी शोक सवेदना प्रकट करने में साथ रहे मंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...