रविवार, 28 फ़रवरी 2021

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर में हुई छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार, भेजा जेल

मुजफ्फरनगर l


नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर के जंगल में छात्र की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। इस हत्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है। शराब पार्टी के दौरान लापरवाही से गोली चलाने से छात्र की मौत हुई है।

गांव बिलासपुर में छात्र प्रिंस की ट्यूबवैल पर बैठकर शराब पी रहे एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में अवैध तमंचे से फायर कर दिखा रहा था। अचानक पीछे खडे छात्र को गोली लग गयी। उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। छात्र के पिता अजय ने दीपक व पकंज निवासीगण मन्सूरपुर के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पकंज निवासी मन्सूरपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में फरार चल रहे आरोपी दीपक निवासी मन्सूरपुर को पुलिस ने रविवार को हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...