रविवार, 28 फ़रवरी 2021

दंगों के खून से जिनके हाथ रंगे वे किसानों को लडा रहे हैं : डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा है कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के हक में हैं और सरकार इस बात के लिए भी तैयार है कि यदि उसमें कहीं कोई कमी है तो उनको मिल बैठकर बातचीत से दूर किया जाए। इस मौके पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में कहीं भी किसानों की भूमि छीनने जैसी कोई बात नहीं है। लगातार ऐसे मुद्दों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। बुढाना क्षेत्र के लुहसाना गांव में आज किसान मजदूर पंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जुटे। कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आज हुई इस सभा में जबरदस्त तरीके से भाजपा के नेताओं का स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम पार्टी नेता इस मौके पर उपस्थित थे । सभी का केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि किसानों को कृषि कानूनों को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दल इस तरह का भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं कि किसानों के लिए यह कानून अहितकारी हैं। डॉक्टर बालियान ने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जहां तक कुछ मुद्दों को लेकर विवाद की बात है तो उसको लेकर बात करने के लिए सरकार तैयार है और इन बातों को मिल बैठकर समाधान किया जा सकता है। डॉ बालियान ने कहा कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सौरम की ऐतिहासिक पंचायत पर ऐसे लोगों की मौजूदगी शर्मनाक है। उन्होंने किसानों से ऐसी ताकतों से भ्रमित ना होने को कहा। बालियान ने कहा कि किसानों में भाईचारा लंबे समय से बना हुआ है और इस भाईचारे को किसी भी स्थिति में खंडित होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। संजीव बालियान ने कराये गये कार्यों को याद दिलाते हुए पूछा कि लुहसाना से बड़ौत, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला वाली सड़कें कैसी थी। उस अंतर को याद करें कि सांसद व विधायक ने काम कराया की नहीं। यही वह जिला था जहां अंधेरा होने के बाद रास्ता बताने वाला व्यक्ति नहीं मिलता था। पहले थाना तहसील कौन चलाते थे। पहले हम ही पिटते थे और मुकदमे भी म्हारे पर ही दर्ज होते थे। आज दोषी जेल जाएगा और निर्दोष घर रहेगा। मै कहता हूं रामराज तो नहीं आया पर दो कदम बढ़े है। लेकिन पहले वाली हालात को हम भूल गए है उसकी सबको याद दिलाऊंगा। वह हमें तोड़ना चाहते है, बहकना चाहते है। हम सब को यही रहना है, किसी गलती की बड़ों से माफी व छोटो को समझाएंगे। गांव शोरों की घटना को याद करते हुए बताया कि घटना के शोरों से नहीं दिल्ली से तार जुड़े हैं। भैंसवाल से शुरुआत कर सोरों में जौला के एक किसान नेता को बुलाने पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि पास में कोल्हू है यहां मजदूर किसान है। गुड मंडी में टैक्स बॉर्डर पर रिश्वत देनी पड़ती थी। अब टैक्स व रिश्वत खत्म कर दी गई है तो क्या गलत किया। कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों की जमीन छीनने की साजिश के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए संजीव बालियान ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के तो आगे-पीछे कोई है भी नहीं किसे देकर जाएंगे। उन्होनें कहा कि उसकी आंख फोड दी जाएगी जो किसानों के खेतों की तरफ नजर उठाएगा।
विधायक उमेश मलिक ने पूर्व की सपा सरकार को कोसा और कहा पूर्व सरकारों के नेताओं ने मुजफ्फरनगर की छवि को बदनाम किया है। उस समय हम पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजे गए। हमारी सरकार में ऐसी राजनीति खत्म कर द्वेष भाव को भी समाप्त किया। विकास कराया, कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। उन्होंने कस्बे की उस पुलिया को याद कराया जहां से पहले लोगों का निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले महिला बेटियों को पिटवाया आज वह लौटा नमक लेकर आ गए हैं।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में किसानों की जमीन छीनने की कहीं दूर तक कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है और लोगों को भ्रमित ना होने की जरूरत है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसानों के हित के लिए काम करती रही है और किसी भी सूरत में उनका नुकसान नहीं होने देगी। उन्होंने संसद से सड़क तक किसानों को भ्रमित करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत बताई।

किसान मजदूर महापंचायत में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षता की गई । बैठक में केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल रहे। मंच का संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यान द्वारा किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...