शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

थूक कर तंदूरी रोटी बनाने वाले नौशाद पर लगेगा रासुका


 मेरठ । गत दिनों एक शादी समारोह में थूककर तंदूरी रोटियां बनाने के आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।

16 फरवरी को जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ओमेरा गार्डन में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें तंदूरी रोटियां बनाने वाला शख्स बार-बार उन पर थूकते हुए नजर आ रहा है। 20 फरवरी को मेडिकल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार मांग कर रहे हैं कि नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जाए। दो दिन पहले भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी विधानसभा में रासुका लगाने का मुद्दा उठाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...