शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

हादसे में सुबह घायल हुए युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज सुबह लगभग 5 बजे बुढ़ाना की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव इटावा के समीप ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों में से एक युवक की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सरवट जिला मुजफ्फरनगर ने बुढ़ाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हेमकुंड ट्रॉसपोर्ट कम्पनी के नाम से उनका एक ट्रक है। वह हेमकुंड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। ट्रक संख्या पीबी 23 टी 2881 है। जो कि कुक्कड माजरा जीटी रोड मण्डी गोविन्दगढ पंजाब में पंजीकृत है। आज दादरी से खाली ट्रक युमनानगर जा रहा थी। सुबह लगभग 5 बजे के करीब बायवाला पुलिस चौकी से मेरठ की तरफ से आते हुये ट्रेक्टर नम्बर यूपी 12 बीए 7913 जो ईटो से भरा हुआ था मेरठ की तरफ को रोंग साईड से जा रहा था। जिस कारण गाडी व ट्रेक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी थी। गाड़ी का ड्राईवर इरफान अली पुत्र फरमूद निवासी कलसिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद था। जो काफी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको मेरठ मैडिकल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी और ट्रेक्टर पर सवार दो लोग भी घायल हैं जो कि मेरठ में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...