रविवार, 28 फ़रवरी 2021

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुरकाजी थाने का सिपाही लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर l


ड्यू्टी पर लापरवाही की गाज सिपाही पर गिर गई। कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने पुरकाजी थाने के दफ्तर से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुरकाजी थाने के दफ्तर में स्टाफ की बेहद कमी है। एक सिपाही को यहां रात्रि में दफ्तर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जिले के अफसरों ने रात में पुरकाजी थाने से जानकारी चाही गई। ड्यूटी पर कार्यरत किए गए सिपाही ने वायरलैस का कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर अफसरों ने पुरकाजी कोतवाल से जवाब तलब किया। उक्त प्रकरण में सिपाही दीपक की लापरवाही उजागर होने पर पुरकाजी कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे थाना पुलिस के कर्मियों में हड़कंप मचा है। पुरकाजी के नए कोतवाल की सख्ती से स्टाफ के कर्मी अब अलर्ट दिखाई पड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...