मंगलवार, 18 मई 2021

अजित सिंह की तेहरवी पर हवन का आयोजन


मुजफ्फरनगर । किसान नेता ,पूर्व केंद्रीय मंत्री चैधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर आज जिला पार्टी कार्यालय पर हवन किया गया हवन में मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान,रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चैधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, प्रदेश महासचिव सुधीर भारतीय,धर्मेंद्र तोमर,हर्ष राठी,विकास कादियान, कमल गौतम,पराग चैधरी,अंकित सहरावत सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडवोकेट अरविन्द राठी का कोरोना से दुखद निधन


 

मुजफ्फरनगर। अरविन्द राठी एडवोकेट मुजफ्फरनगर जो यशपाल राठौर एडवोकेट के भतीजे हैं उनका कोरोना से दुखद निधन हो गया है।


बहुत ही दुखद और हृदय विदारक घटना है ईश्वर अब तो कृपा करें अरविंद भाई बहुत ही मिलनसार और मृदुभाषी थे।


 ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। और उनके परिवार जनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।


ओम शांति। 

मेरठ के जुडवां भाईयों की कोरोना से मौत, मचा कोहराम

 



मेरठ। मां की कोख में एक साथ दोनों के दिल धड़कना शुरू हुए। साथ ही दुनिया में कदम रखा। पले.पढ़े और भविष्य की नींव गढ़नी शुरू की। दोनों जुड़वां भाई जिंदगी के सबसे रोशन मुकाम पर थे। नौकरी थी। घर में खुशहाली थी लेकिन इन खुशियों को अचानक कोरोना का ग्रहण लग गया। दोनों के सांसों की डोर थम गई। एक साथ दुनिया में आने वाले दोनों भाई सिर्फ 24 साल की उम्र में एक साथ रुख्सत हो गए। पीछे रह गईं तो  यादें जिसे यादकर माता.पिता की आंखें बार.बार नम हो जाती हैं।

सेंट थॉमस इंग्लिस मीडियम स्कूल के शिक्षक दंपति ग्रेगरी राफेल और सोजा ग्रेगरी का परिवार एक झटके में बिखर गया। कोरोना ने उनके जुड़वां बेटों को उनसे हमेशा के लिए छीन लिया। दस दिन पहले ही दोनों भाई अल्फ्रेड और जोफ्रेड को संक्रमण की पुष्टि के बाद आनंद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। दोनों भाई इंजीनियर थे। एक हैदराबाद तो दूसरा बेंगलुरू की कंपनी में कार्यरत थे।

हालांकिए दोनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। इस बीचए वायरस ने उन्हें निशाना बना लिया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था। दोनों की सांसों की डोर थामने की पूरी कोशिश की गई लेकिन नियति के आगे सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। अंत में सिर्फ 24 साल की उम्र में दोनों भाइयों ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया।


मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत, दूसरा भाई गंभीर


मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई और कुटबी के निर्वाचित प्रधान जितेंद्र बालियान की कोरोना से मौत हो गयी । उनके दूसरे भाई की हालत गंभीर है और वह एम्स में भर्ती हैं। 

मृतक जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे। वह पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे। 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के कोरोना संक्रमित कोरोना पॉजिटिव हुआ था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। केंद्रीय मंत्री के तहेरे भाई ( ताऊ के बेटे ) मृतक जितेंद्र बालियान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 02:55 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - वृद्धि 19 मई रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:53 से शाम 05:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती)*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷

➡ *19 मई 2021 बुधवार को (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 

👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

🙏🏻 *गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है | वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है |*

🙏🏻 *गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है | वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती | स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथा वर्णित है |*

🙏🏻 *भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है | अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं | गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है | मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है | लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं | लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं |*

🙏🏻 *गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है | गंगाजल को अमृत समान माना गया है | अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है | गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है | गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं |*

🌷 *गंगा जन्म कथा* 🌷

🙏🏻 *गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है | गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है | इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं | जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ |*

🙏🏻 *एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था |*

🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है | जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है | गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है| मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है| विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है |*

🙏🏻 *पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए । गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम बनने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके बाद आपका मन आपके कार्यों में नहीं लगेगा। आज आपको आपके चारों ओर नेगेटिविटी फैली हुई मिल सकती है, जिससे आपका मन भी व्याकुल हो सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप अपने काम में मन लगाए और दूसरों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो आप शत्रु भी आपके इस समय का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ गुजारेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ संतोष व शांति पिय रहेगा। संतान के भविष्य की ओर से आज आपको चिंता कम होगी। राजनीतिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी और आपके मन को शांति मिलेगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आज आपको कुछ नए अनुबंधों के प्राप्त होने से आप के पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रात्रि का समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से आपको कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। आज यदि आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको सफलता दिलवा सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड सकती हैं, लेकिन यात्रा पर जाते समय सावधानीपूर्वक जाए क्योंकि आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए गुरुजनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी ने मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। संतान को शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से मन में हर्ष होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार में भी आज आप कुछ नए-नए तकनीकों का प्रयोग करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपकी राज्य मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज संभल कर रहना होगा

सिंह

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार में भी आज आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे। परिवार के सदस्यों में आज किसी बात को लेकर कोई विवाद हो सकता है, लेकिन भाइयों की सलाह से सायंकाल तक सब समाप्त हो जाएगा। आज व्यापार में यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है, जिससे आपको धन लाभ भी भरपूर मात्रा में होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी दूसरी जगह से ऑफर आ सकता है। यदि आपके शरीर में कोई रोग है, तो वह आज आपके कष्टो मे वृद्धि कर सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी अच्छे कार्य में आज आपका धन खर्च हो सकता है और आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। रोजगार के क्षेत्र में आज आपको अकल्पित सफलता प्राप्त होगी। दोपहर बाद आज आपको किसी कानूनी विवाद व मुकदमे में जीत मिलने की भरपूर संभावना है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपके चारों का वातावरण सुखमय रहेगा और घर परिवार के सभी सदस्यों के बीच खुशियां भी बढ़ेंगी, जिसमें भाग्य भी आपका साथ देगा। यदि आज आप कोई लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। बिजनेस के लिए आज अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपको पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए संभल कर रहने का होगा क्योंकि आज आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आज का दिन आपको अपने व्यवसाय की और भी ध्यान लगाना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, इससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे और जीवन साथी के लिए आज आप कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके आने की संभावना बहुत कम है।

धनु 

आज तक आपके लिए सुखमय रहेगा। विरोधी भी आज आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे, इसे देखकर आपको कुछ समय के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप अपने परिवार के सदस्य के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। ससुराल पक्ष आजा आपको पर्याप्त मात्रा में धन मिलता दिख रहा है और इस धन को आप कहीं निवेश करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने जीवन साथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

मकर

आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहने वाला है। आज आपको पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह प्रसन्न नजर आएंगे। ऑफिस में आज आपको आपके हर प्रकार के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा। रात्रि के समय किसी प्रिय व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आप अपने भाई के साथ कोई पार्ट टाइम व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उतम रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नये-नये मार्ग खोलेगा। आज आपके किसी मित्र की सलाह से आपके व्यापार में चार चांद लगेंगे और आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिल सकती है। संतान के भविष्य के लिए भी आज आप कुछ परेशान नजर आएंगे। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, उनके हाथ पैरों में दर्द इत्यादि की समस्या बढ़ सकती है।

मीन 

आज का दिन कुछ चिंता में व्यतीत होगा। आज आपको संतान के परीक्षा से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको अपने जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी। धार्मिक क्षेत्रों की यात्राओं पर कुछ खर्च हो सकता है। यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सावधान रहें क्योंकि इसमें आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी होने की आशंका है। यदि बहनोई व साले में से आज किसी को उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें, इससे आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में यदि कई दिनों से कोई अवरोध चल रहा था, तो वह समाप्त होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव

सोमवार, 17 मई 2021

श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ कुलश्रेष्ठ की पत्नी का निधन

 


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ की पत्नी श्रीमती आभा का बीमारी के चलते निधन हो गया l जैसे ही इसकी सूचना उनके निकट संबंधियों को मिली l जिलेभर शोक की लहर दौड़ गई l राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी श्रीमती आभा के निधन पर शोक व्यक्त किया है l टी आर न्यूज इंडिया दुःख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है l दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करता है l

सपा नेता जयवीर सिंह का कोरोना के चलते निधन




मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी जयवीर सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया। 

सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने वाले और महावीर चौक के पास स्थित अपने कार्यलय पर हमेशा सक्रिय रहने वाले जयवीर सिंह के निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया हैऔर ईश्वर से प्रार्थना की कि 

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रधान करे और शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 301 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--17-05-2021* 

------------------


TOTAL RESULT RECVD--179


TOTAL NEGATIVE--68


TOTAL RTPCR POSITIVE 111


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --101


PVT LAB POSITIVE --88


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --301* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28124


TOTAL DISCHARGE --516


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --23524


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 226


TOTAL ACTIVE CASE--4374

ये रिश्ता क्या कहलाता है का सेट तूफान में ध्वस्त


मुंबई। ताउते तूफान को लेकर महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में ताउते तूफान का कहर दिखने लगा है. इस तूफान के चलते कई टीवी सीरियल की शूटिंग भी बाधित हुई. महाराष्ट्र में लॉकडाउन घोषित होने के बाद टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स गुजरात और गोवा के कुछ भागों में शूटिंग कर रहे हैं. इस तूफान के कारण ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी रुक गई है.

तूफान ने शो के सेट पर कैसा आतंक मचाया, इसका एक भयानक वीडियो शो के अभिनेता करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग सिलवासा में चल रही थी, जो कि दमन और दीव का एक इलाका है. अभिनेता करण कुंद्रा इन दिनों शो में रणवीर का किरदार निभा रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ताउते तूफान ने शो के सेट पर तबाही मचाई है, जहां पर क्रू मेंबर्स अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर अफरा तफरी मची है. क्रू मेंबर शूटिंग के सामान को तेज बारिश और हवाओं से बचाने के लिए एक कमरे में ले जाते हुए दिख रहे हैं.

ताउते तूफान को लेकर कई टीवी सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को घरों में ही रहने की सलाह दी है. पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर ने ट्वीट किया- बारिश हो रही है. सभी सुरक्षित रहें. हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें।

वेस्ट यूपी तक होगा चक्रवातीय तूफान का असर, बारिश व ओलावृष्टि संभव


लखनऊ । मुंबई के बाद गुजरात की ओर बढ़ रहे अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर वेस्ट उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा। प्रदेश के कई जिलों में 18 और 19 मई को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। वेस्ट यूपी के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 40 किमी प्रति घंटे की होगी। मौसम विभाग ने  इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम में बदलाव सोमवार शाम से देखने को मिलेगा। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को दिन के समय तापमान में वृद्धि लेकिन शाम से मौसम सुहावना हो जाएगा।18 और 19 मई को तौकते का असर तमाम इलाकों में नजर आएगा। स्काईमेट वेदर के अनुसार 18 मई को समुद्री तूफान तौकते के गुजरात तट पर लैंडफॉल करने की उम्मीद है। इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे आगे पड़ेगा। एजेंसी के अनुसार 18-19 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में तौकते के असर से आंधी-बारिश के आसार हैं। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक तौकते के असर से मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं।

कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से व्यापारियों के लिए की ये मांग


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री एवं नगर विधायक मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज को अपना एक मांग पत्र एवं अभिनंदन पत्र प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री जी से कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में अवगत कराया एवं समस्याओं का निदान हेतु निवेदन भी किया।

उन्होंने दो पांच और दस किलोवाट के दुकानदारों व शोरूम पर बिजली के फिक्स चार्ज पर  6 माह की छूट और बैंकों से वाहन और कामर्शियल लोन की किश्तों को छह महीने के लिए स्थगित करने की मांग की।


मुजफ्फरनगर में मिला ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज, मेरठ रैफर



बुढ़ाना। मेरठ मंडल के बाद अब सहारनपुर मंडल के जिला मुजफ्फरनगर में ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज मिला है। यह मरीज बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना में मिला है। जिसको उपचार के बाद मुजफ्फरनगर शहर के एक निजी अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि मेरठ के चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया है। मरीज को दिखाई देना शुरू हो गया है। जबकि गांव में अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी ने कहा है कि इस बीमारी से किसी भी ग्रामीण को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी और इस गांव में आधा दर्जन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। सभी को उनके घरों में ही आइसोलेटेड कर दिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना निवासी 39 वर्षीय अनुज उर्फ सोनू त्यागी को पिछले हफ्ते अचानक से बुखार आया था। तब उसको गांव के चिकित्सक को दिखाया था तो वह ठीक हो गया था। उसके एक दो दिन बाद उसकी आंखों में लाली आनी शुरू हो गई थी। फिर उसकी आंखें सूजकर मोटी हो गई थी। उसके बाद उसकी आंखें, नाक और पूरा जबड़ा सुन्न हो गया था। नाक से खून आना शुरू हो गया था। दिखाई देना भी बंद हो गया था। तब घबराहट में परिजन उसको मुजफ्फरनगर में स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसको तीन चार दिन रखकर गंभीर हालत होने पर यह कहकर मेरठ रैफर कर दिया कि इसको ब्लैक फंगस है। हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर सकते। यहां पर इस अस्पताल के चिकित्सक ने इस मरीज के तीमारदार से 50 हजार रुपए भी ले लिए। उसके बाद गंभीर हालत में अनुज उर्फ सोनू को मेरठ के दो अलग अलग अस्पतालों में ले गए तो वहां भी उनसे पैसे डकारकर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजनों ने उसको मेरठ मेडीकल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इन भगवान रुपी चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया। जिसमें अनुज को आज आंखों से दिखना शुरू हो गया। वहां के चिकित्सकों ने अनुज की आंखों में कुछ इंजेक्शन लगाए और उसको अच्छा ट्रीटमेंट दिया। आंखों की रोशनी आने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मेडीकल के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया। फिलहाल अनुज मेडीकल में ही भर्ती हैं। उधर दूसरी ओर जैसे ही अनुज के परिवार के किसी सदस्य ने गांव के लोगों को अनुज को ब्लैक फंगस होना बताया तो गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डॉक्टर विक्रांत सिंह तेवतिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अगर मरीज को ब्लैक फंगस हुआ है तो अन्य लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। ये छूआछूत की बीमारी नहीं है और ना ही ये हवा में फैलता है। इससे अलग गांव अलीपुर अटेरना के आधा दर्जन लोगों ने जब अपना कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पाज़ीटिव आई। जिसमें सभी को उनके घरों पर आइसोलेटेड कर दिया गया। जिन ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है उनमें रोहित, दीपांशु, हरपाल, अंगूरी, पारस और संदीप हैं।

कोरोना के काल का ग्रास बना जिले का एक और पत्रकार

 मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में आज एक और पत्रकार की कोरोना से दुखद मौत हो गई है, जिले में अब तक तीन पत्रकार कोरोना का शिकार बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक इंडिया न्यूज चैनल के वीडियो एडिटर सुनील कुमार का ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान  निधन हो गया है। सुनील कुमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान से ही बीमार थे। ज्ञातव्य है कि कोरोना ने तीसरे पत्रकार को अपना शिकार बनाया है, इससे पूर्व फोटोग्राफर राशिद खान व कैमरामैन गोपी का भी कोरोना से दुखद निधन हो गया था। टी आर न्यूज इंडिया परिवार इस दुख की घड़ी में परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि वह मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।



नुमाइश कैंप में हुआ सामुहिक कोरोना समाप्ति हवन

 मुजफ्फरनगर l नुमाइश कैंप निवासियों द्वारा सामूहिक हवन कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए किया गया l व्यापारी प्रवीन खेड़ा ने परिजनों के साथ आहुति दी l



"कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर

 मुजफ्फरनगर । "कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर !!


सभी जगह विशेष प्रार्थना विश्व कल्याण के लिए की गयी। गाँधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी की और से इस आयोजन की शुरुआत की गयी। 

सोसाइटी अध्यक्ष पवन छाबड़ा द्वारा सभी से इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आह्वान किया गया इस दौरान सभी जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और कोरोना से बचाव हेतु विश्व में शांति की कामना की गयी. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित गौरव, राकेश हुडिया, भवानी मलिक, देवराज श्री श्री गोलोक धाम में सतीश जी, बृजमोहन जी, विजय कृष्ण, सुमित छाबड़ा, नरेश चावला, कृष्ण ठकराल श्री वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन अनेजा, हरीश चढा, हनुमान मंदिर में राकेश कंसल, पप्पू भाई प्रोपर्टी वाले, श्री अनंततेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद पुरी जी, पंडित सतीश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अनिल धमीजा, अमर लाल धमीजा, मुल्कराज तागरा, वेद प्रकाश वाधवा, महेंद्र मलिक आदि द्वारा इस विश्व कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया !



कोरोना वायरस आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. इस वायरस के बचाव और इलाज को लेकर कई स्तर पर काम हो रहा है. एक तरफ डॉक्टर खुद का बचाव करते हुए कोरोना पॉजिटव का इलाज कर रहे हैं तो रिसर्च संस्थानों में दवाई ईजाद करने के लिए शोध हो रहे हैं. वहीं, धर्म में विश्वास रखने वाले लोग भी अपने अपने स्तर से विभिन्न मंदिरो में विशेष पूजा-पाठ एवं प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गांधी कॉलोनी क्षेत्र के सभी मंदिरों मे कोरोना के नाश हेतु हवन पाठ का आयोजन हुआ !

विश्व कल्याण की भावना के साथ अनेको जगह हवन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल भक्तों ने विश्व कल्याण के साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रार्थना और हवन किया। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में कॉलोनी के सभी लोगो ने अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर पवन छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुघ आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे !

            --- 

योगी ने दी जिले में छह और आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी


 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में छह आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करते हुए वई जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल विधायक प्रमोद ऊँटवाल विधायक विक्रम सैनी सहित एडीजी राजीव सबरवाल डीएम सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे मुज़फ्फरनगर में कोविड-19 के चलते हुए प्रशासन की तैयारियों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  दी। आक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में 6 ऑक्सीजन प्लांट ओर लगेंगे।

श्रीराम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन


नई दिल्ली। श्री राम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन हो गया। शूगर इंडस्ट्री को यह भारी क्षति पहुंची है। मवाना शूगर मिल के मालिक होने के अलावा आईपीएल की तितावी  शूगर मिल भी श्रीराम ग्रुप की थी। जिसे घाटे में रहने पर सिद्धार्थ श्रीराम ने आईपीएल को बेच दिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक शुरू

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा  जहां उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, सूबे के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया l इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट के  यह रवाना हो गए जहां वो कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे इसके बाद वह जनप्रतिनिधियों व




 पत्रकारों से वार्ता करेंगे l

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में आज होने वाले तूफानी दौरे को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है l एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कचहरी प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lइस दौरान उनके साथ अभिषेक यादव जिले के तमाम पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे l



श्रीमान जी ,आपके आने की सूचना पर ही दुरुस्त हुई सभी व्यवस्थाएं


 

किसान नेता ठा पूरण सिंह की हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.पूरन सिंह की हालत बिगड़ने पर उन्हें मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

ठा पूरण सिंह को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पिछले चार- पांच दिन से बुखार था। उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट पोजिटिव आई। 

जिला अध्यक्ष ठा दीपक सोम ने अपील की है कि जिला प्रशासन संज्ञान ले एवं अस्पताल में अच्छी सुविधा मुहैया कराए।


बामुलाहिजा होशियार, जनपद में आ रही है सरकार

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए जिला पूर्ण रूप से तैयार है l


जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट से लेकर शहर की तमाम सड़कों को चकाचक कर दिया गया है l पुलिस लाइन में 11:00 बजे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने की संभावना लगाई जा रही है l इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगह का निरीक्षण करेंगे l मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना के लेकर समीक्षा बैठक उच्च अधिकारियों के साथ की जाएगी कोरोना के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 मई 2021

 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 11:34 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 01:22 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - गण्ड 18 मई रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:39 से सुबह 09:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷

➡ *18 मई 2021 मंगलवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है। गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*

🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*

*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*

🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं । आप जीवनरूपा है। आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*

🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷

🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

🙏🏻 *

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाइयों के सहयोग से आज आपके पारिवारिक बिजनेस में लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। सायंकाल का समय किसी परिचित के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में हो या नौकरी व अन्य क्षेत्रों में आज के दिन आपको कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। ससुराल पक्ष से ही मान सम्मान मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े छात्रों को आज उत्तम सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रूके हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो उनका पूरा होना मुश्किल होगा। व्यापार मे आज आपको नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिनका भविष्य में आप को एकदम लाभ मिलेगा। ऑफिस में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे। सायंकाल के समय परिवार में कोई हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, इसमें परिवार के सब सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विवाह योग्य जातकों के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी

मिथुन 

आज का दिन आपके घर का वातावरण आनंदमय रखेगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। लव मैरिज के इच्छुक जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है। यदि आप आज अपने जीवनसाथी को परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते हैं, तो बिल्कुल ना मिलवाएं। कोई कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो उसे उतारना आपके लिए मुश्किल होगा। मित्रों व रिश्तेदारों से आज मधुर संबंध रहेंगे। अपने साथ आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। व्यापार में बढ़ोतरी के लिए आज नई योजना भी दिमाग में आएंगी। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े छात्रों को आज सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके कार्य व व्यवसाय में आपके लिए नई तरक्की लेकर आएगा। जिससे आपको प्रसन्नता रहेगी। आज आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी, इसलिए वही कार्य करें, जो आपको पसंद है। आज आपको अपने ऑफिस में संघर्ष में मनमुटाव के आशंका बनती दिख रही है, इससे सावधान रहें और अपने काम पर फोकस रखें, नहीं तो अधिकारी आपका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। आज आप अपने घर पर जरूरी काम निपटाने के लिए परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप सांसारिक विषयों में कम रुचि रखकर आध्यात्म की ओर मुड़ेंगे। कार्यक्षेत्र अथवा अन्य साधनों से अचानक धन लाभ होगा, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनो में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पर खतरा मंडरा सकता है। आपकी रचनात्मकता भी प्रभावित होगी। पारिवारिक वातावरण मधुरम रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कष्टदायक रहेगा। पूर्व में आपने अपने व्यवसाय में जो लापरवाही की हैं, आज वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। नौकरी से जुड़े छात्र को आज अपनी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी, नही तो आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। व्यापार में बार-बार प्रयास करने के बाद भी कार्य न बनने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। अधिक खर्चा होने से आज आपको पैसों की भी कमी हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति मे काफी बदलाव आएगा। संतान के विवाह से संबंधित आज कोई अहम निर्णय आप ले सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भाग दौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में घर के रुके हुए कार्य को पूरा करने का मन बना सकते हैं। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज पिताजी के सहयोग से समाप्त होगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आज कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, अभी आपका जमीन जायदाद से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता लानी होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है, नहीं तो आपसे आपके परिवार के सदस्य भी नाराजगी जता सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार में दुविधा के चलते किसी फैसले को लेने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे लाभ का अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा। आज आपका किसी आपने से भी मनमुटाव हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। आज आप अपने संतान के नौकरी के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी खयाति चारों ओर फैलेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आज आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़े, तो अवश्य उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ देगा और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधित कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें आज उन्हें कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि नौकरी व व्यापार में नवीनता ला सकें, तो भविष्य में यह आपके बहुत काम आएगी। सायंकाल के समय यदि आसपड़ोस में किसी से कोई भी विवाद होता है, तो आपको उसे बढ़ने नहीं देना है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ दे सकता है। दैनिक व्यापार में कई प्रकार के काम हाथ में आने से आज आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है, लेकिन परेशान ना हों। धैर्य रखकर काम करें। आपको बिल्कुल सफलता मिलेगी। परिवार में लिए गए निर्णय से आज आपको सुख और शांति का अनुभव होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होगी। आज आप अपने रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे आपको भरपूर लाभ लेना होगा। संतान से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

कुंभ 

आज सुबह से ही नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी रहेंगे। आपको इसका ख्याल रखना होगा क्योंकि इसकी वजह से आपके कुछ काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। नौकरी में आज आपको उच्च अधिकारियों के साथ सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में मिलने वाले लाभों से वंचित रह सकते हैं। आज आपको जल्दबाजी में कोई कार्य नहीं करना है और ना ही कोई निर्णय लेना है, नहीं तो भविष्य में आपको इससे परेशानी हो सकती है, इसलिए सभी कार्य सोच समझ कर करें। स्वास्थ्य के संबंध में आज आपको कुछ ना कुछ शिकायत अवश्य रहेगी, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें और बाहर का खाने-पीने से परहेज रखें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपने कार्य मे एकाग्रता को बनाए रखना होगा, तभी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आपका सहयोग आपके साथी को सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। घर परिवार में चल रही परेशानियों को आज धैर्य व अपने मधुर व्यवहार से ठीक करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रिंस जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

रविवार, 16 मई 2021

चौ अजित सिंह की तेरहवीं पर होगा हवन


मुजफ्फरनगर। आगामी 18 मई किसान नेता चौ अजित सिंह जी की रस्म तेहरवी पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सर्कुलर रोड पर प्रातः 10 बजे हवन किया जायेग और उसके बाद शोक सभा कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आगामी 18 मई को सभी ग्रामवासी किसान मजदूर अपने अपने गॉव और घरों पर कोरोना गाइड लाइन के पालन करते हुए हवन यज्ञ, शोक सभा,विचार गोष्ठी आदि के द्वारा अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे!पार्टी पदाधिकारियों को जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हवन यज्ञ में शामिल होंगे। 

दिल्ली पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार सिर्फ सीमित पारिवारिक सदस्य ही हवन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण जयंत चौधरी जी के फेसबुक पेज से प्रातः 9 से होगा!

पार्टी कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक में उक्त सभी निर्णय लिए गए जिसमे राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान(पूर्व विधायक),योगराज सिंह पूर्व मंत्री,ओमकार बालियान, इरशाद चौधरी, गज्जू पठान,रवित राठी आदि शामिल हुए।

जूम एप से पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । वार्ड नंबर 23 के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से  जूम app के जरिए बोर्ड मीटिंग कराने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका मैं बोर्ड मीटिंग जूम एप से करानी अति आवश्यक है क्योंकि हमारी नगर पालिका में भी बहुत से हादसे हो चुके हैं जिसमें सबसे पहले नरेश चंद मित्तल जी को 

कोरोना हुआ फिर उनकी धर्मपत्नी को कोरोना हुआ जिसमें नरेश चंद मित्तल जी ने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर संजय सक्सेना जी को कोरोना हुआ वह मेरठ में प्राइवेट हॉस्पिटल में  इलाज करा कर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए उसके बाद विपुल भटनागर को कोरोना हुआ ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए। अभी-अभी विपुल भटनागर की माता जी को करोना हुआ जिसमें उन्होंने अपनी माताजी को खो दिया पिछले कोरोना काल में अरविंद  धनकर को भी करोना हुआ स्वस्थ हुए पिछले कुछ दिन पहले मुझे भी कोरोना हुआ। जिसमें में चिकित्सक की सलाह से 14 दिन घर में आइसोलेट होकर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुआ और विजेंद्र पाल को भी कोरोना हुआ अब  स्वस्थ हैं। अभी अभी जिला पंचायत चुनाव हुए हैं जिनका परिणाम यह है कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक मोहल्ले के हर घर में कोरोनावायरस दस्तक दे रहा है जिसके कारण चुनाव में ड्यूटी करते हमारे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोनावायरस की चपेट में आकर शहीद हुए।  मेरा तो यही सुझाव है कि अगर बोर्ड मीटिंग की जाए तो जूम एप के द्वारा की जाए अगर बोर्ड मीटिंग नगर पालिका में हुई तो कम से कम १०० लोगों की उपस्थिति होगी और सब की जांच होनी निश्चित नहीं हो पाएगी। इसी को देखते हुए जूम एप से मीटिंग होना अनिवार्य है हमारे देश के  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन वे जिला  प्रतिनिधि भी जूम एप  के द्वारा ही मीटिंग कर रहे हैं

इसी को देखते हुए नगर पालिका में भी मीटिंग जूम एप से होनी अति आवश्यक है जिससे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी चेयरमैन वे सभासद गण इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें इस गंभीर बीमारी को देखते हुए चेयरमैन साहब से विनती है की बोर्ड मीटिंग जूम एप से कराने के आदेश पारित करें व सभी सभासदगण इस बात में अपना सहयोग दें वह अपना सुझाव दें।

शहर में तीन स्थानों पर मिलेंगे अब आक्सीजन सिलेंडर


मुज़फ्फरनगर। नगर  में आक्सीजन की कमी से हाहाकार के बाद अब धीरे धीरे हालत सामान्य होने लगे हैं। 

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने तीन ऑक्सिजन सिलेंडर  वितरण काउंटर बनाए गए हैं। चौधरी चरणसिंह मार्कीट, आईटीआई, इंडियन गैस एजेंसी रुड़की रोड हैं। 

जिन पर कोई भी मरीज का  स्वजन स्वास्थ विभाग मे पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ऑक्सिजन सिलेंडर रीफिल करा सकता हैं।

रामपुर तिराहे के पास रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

 मुजफ्फरनगर l रिश्तेदारी में से वापस लौट रहे परिवार में से एक 14 साल की बच्ची का रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से दर्दनाक मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर रिश्तेदारी से वापस आ रहे हैं परिवार में से 14 वर्षीय बच्ची का दुपट्टा रेडी के इंजन में फस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई l परिवार में कोहराम मचा हुआ है

जिले में कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी जारी

 मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 861/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 15 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1661/जे0ए0-2021 दिनांक 09.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू किया जाता है।

उक्त कफ्र्यू की अवधि में कीटनाशक दवाओं की दुकानें तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकाने खुली रखने की अनुमति होगी तथा इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए


जिले में 2 मौतों के साथ 377 नए मरीज

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--16-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--409


TOTAL NEGATIVE--275


TOTAL RTPCR POSITIVE 134


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --212


PVT LAB POSITIVE --29


Positive Other Distt--2


 *TOTAL POSITIVE CASE --377* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27823


TOTAL DISCHARGE --738


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --23010


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 224


TOTAL ACTIVE CASE--4589

सड़क पर हादसा देख खुद पर खुद रुक गया केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफिला




मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ कार्यक्रम से वापस आते हुए मूलचंद रिसॉर्ट के पास एक्सीडेंट को देखकर केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने मानवता का ओर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मोके से ही सीएमओ से घायलो को अच्छी प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये भी बात की

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक अध्यक्ष चुनने को एकजुट हुआ विपक्ष

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष चुनने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट हो गया l


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, रालोद एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी 9 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज कर एकजुट हो गएl

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट हुआ विपक्ष, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा, रालोद और कांग्रेस के नेताओं ने बनाई रणनीति। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और रालोद के जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा भारतीय जनता पार्टी के विरोध में विपक्षी बनायेगे जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी 9 ब्लॉक अध्यक्ष मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी, जिला अध्यक्ष लोकदल अजीत राठी, जिला अध्यक्ष कॉग्रेस सुबोध शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत, पूर्व प्रत्याशी सदर राकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल मौजूद रहे।

शिवचौक पर भाकियू समर्थकों का धरना, फिर दी योगी के घेराव की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के दौरे का विरोध करने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बडी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हिसार पहुंच गये हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कल से आन्दोलन  तेज होगा और किसान टोल प्लाजा,थानों,सड़कों पर धरना देंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान व प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसान शिव चौक पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। दो घंटे के धरने में धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध ना करने की बात कही है लेकिन मामले का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव किया जायेगा।हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान दवाइयों का होल सेल मार्केट रहेगा बन्द

 मुजफ्फरनगर l सम्मानित कैमिस्ट साथियों 

सादर नमस्कार 

जैसा कि आप सब को ज्ञात हैं कि कल माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी हमारे शहर मुज्ज़फर नगर में आ रहे हैं तो वीआईपी कार्यक्रम होने के कारण कल होलसेल मार्केट सुबह 10 बजे तक और फिर शाम चार बजे के बाद खोल सकते हैं ।

इस मध्य 10 बजे से 4 बजे तक होलसेल मार्किट पूर्णतया बंद रहेगी ।

आप सब से अनुरोध है कि आप अपना कार्यक्रम इसी समय के अनुसार प्लान कर ले जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े ।

धन्यवाद 

रविंदर सिंह अध्यक्ष 

अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक)महामंत्री

पचेंडा कलां में भी कोरोना से मौतों का कहर

 


मुजफ्फरनगर l शहर से सटे गांव पचेंडा कलां में इस बीमारी के दौरान ही अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामवासियों के मुताबिक पिछले लगभग 15-20 दिन में 25 व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गँवा चुके हैं, इनमें से ज्यादातर की कोरोनावायरस जांच नहीं हो पाई थी, कुछ ऐसे भी शामिल हैं जो मुजफ्फर मैडिकल में जाकर कोरोना के कारण जिंदगी की जंग हारे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कर्म सिंह पुत्र हरि ज्ञान, सत्यपाल पुत्र लहतु, मनोज पुत्र छोटाराम, कलावती पत्नी महेंद्र, मुकेश पुत्र अतरू, मलखा पुत्र धनवा ,श्यामो पत्नी धर्मवीर, नरेंद्र पुत्र नैन सिंह, कमलेश पत्नी सत्यवीर, निशा पत्नी चंद्रपाल, किरण वती पत्नी पीतम, वीरवती, बाला पत्नी राम कुमार ,बिल्लू पुत्र लखया, हरेंद्र, राजकुमार पुत्र खिलाड़ी, बबीता पत्नी टोनी, कुसुम पत्नी मेवाराम , बाबूराम पुत्र होशियार सिंह, संत कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह, अनिल पुत्र सौदान सिंह, महेंद्र, रामपाल, रामधन पुत्र सौनाथ और धर्मवीर सिंह की पुत्रवधू समेत 25 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार बन चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक भी स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव में नहीं आई है। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले समीपवर्ती गांव मुस्तफाबाद में एक स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी और उसने ग्राम में सूचना भिजवाई थी कि जिसे अपनी जांच करानी हो तो वह इस गांव में आ जाए ,9:00 बजे सूचना भिजवाई गई थी कि टीम आ चुकी है और कुछ ही देर बाद टीम वहां से भी वापस लौट गई थी। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पचेंडा कलां में जहां हजारों की आबादी है और बीमारी बहुत विकराल रूप लेती जा रही है यहाँ तुरंत सघन जांच कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री सोमवार को ज़िले में आ रहे है और मुस्तफाबाद पचेंडा उन्हें निरीक्षण के लिए भेजे गांवो की सूची में भी शामिल है। यहाँ भी मुख्यमंत्री दौरा कर सकते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध का फैसला वापस


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के विरोध का फैसला वापस ले लिया है। जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद बाहर निकले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं होगा। हम जिला प्रशासन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं,उनका जिले में स्वागत है। भाकियू अध्यक्ष

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत द्वारा वार्ता में डीएम सेल्वा कुमारी जे की अपील पर यह फैसला किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के विरोध के ऐलान के बाद जिलाधिकारी आवास पर भारतीय किसान यूनियन और जिला प्रशासन के बीच वार्ता हुई। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान सहित 5 पदाधिकारियों का दल  जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे थे।

दिल्ली में भी बढ़ी लॉक डाउन की मियाद

 नई दिल्ली l


राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इससे हो रही मौतों का आंकड़ा अब भी 300 के आसपास बना हुआ है। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है।

खालापार के दो युवकों की मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में मौत



मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार के रहने वाले 2 युवकों की मौत हो गई। 

बताया गया है कि उनकी बाईक मंसूरपुर क्षेत्र में देर रात में बोगी से टकरा गई। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन मंसूरपुर पहुंच गये हैं। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र खालापार की गली तकियान निवासी 3 युवक बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गये थे। देर रात में तीनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाईक एक बोगी से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 2 घायल युवकों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मरने वालों के नाम मुससिर व दूसरे का नाम मुन्ना बताये गये हैं। उनकी उम्र 15 से 16 वर्ष है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर भाकियू का विरोध, जिला प्रशासन में हडकंप

 मुजफ्फरनगर ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम का भाकियू विरोध करेगी। 

17 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आ रहे हैं। भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट 

कर बताया कि 17 तारीख को भाकियू की गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। 

जिले के भाकियू कार्यालय पर 2 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। भाकियू के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 मई 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 मई 2021*


⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 10:00 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 11:14 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - शूल 17 मई रात्रि 02:52 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:31 से शाम 07:10 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हर संकट से बचना है तो करें ये आसान उपाय करें

यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है।

अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। आइए जानें...

* सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।

 

* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।


 

* घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।

 

* बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।


 

* शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।


🌷 *धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए* 🌷

🙏🏻 *जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है । उस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-*

🌷 *ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |*

 *विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |*

*त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||*

🌞 *ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें | अर्घ्य तो देते ही हैं | सूर्य भगवान को जो अर्घ्य ना दें वो आदमी हिंदू कहलाने के लायक नहीं है |*

➡ *ये कर लिया फिर दूसरे दिन हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी १ व्यक्ति को भी ।*

🙏🏻 *अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को 'कमल सप्तमी' भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम - कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तो सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना -*

🌷 *नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||*

*दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||*

➡ *वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |*

🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को 'निम्ब सप्तमी' भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें -*

👉🏻 *आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |*

🌷 *निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |*

*ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||*

🌿 *ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |*

🙏🏻 *

🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा 



मेष 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी और आप अपने घर पर बैठकर अच्छे अच्छे पकवानों का मजा लेंगे। आपकी सेहत में सुधार होगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे हासिल होंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके कामों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में की गई कोशिशें सफल होंगी लेकिन आपका काफी वक्त लगेगा। आप अपने काम में और अधिक दिमाग लगाएंगे तथा बारीकियों में जाने की कोशिश करेंगे जिससे आप की पकड़ मजबूत होगी। गृहस्थ जीवन का पूर्ण सुख आपको मिलेगा और आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका प्रिय आपको खुश रखने की हर तरह से कोशिश करेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आप भाग्य के भरोसे बैठकर कई कामों को अटका सकते हैं जिनसे बाद में आपको कुछ समस्या हो सकती है इसलिए आलस ना करें और कर्म करने की प्रवृत्ति को मजबूत करें। खर्चों में बढ़ोतरी होगी जिससे कुछ मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। सेहत का ध्यान रखें। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्रेम बढ़ेगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज अपनी सेहत में कुछ गिरावट महसूस करेंगे। मानसिक रूप से भी थोड़ा तनाव हावी हो सकता है। कमजोरी का एहसास होगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ निराशा हो सकती है या हो सकता है आज आपकी प्रोडक्टिविटी कम रहे। गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण और सद्भाव से भरा रहेगा तथा प्रेम संबंध बिता रहे लोगों को आज सुखद नतीजे मिलेंगे। साथ में खूब बातें करेंगे और रोमांस भी होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने बिजनेस को मजबूत बनाने की दिशा में कोई नया प्रयास करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी काम के अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा। घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। गृहस्थ जीवन में थोड़ा बहुत तनाव रहेगा। प्रेम जीवन में आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। सेहत का ध्यान रखें।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रह सकता है। अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखना आपके लिए जरूरी होगा। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान करेंगी लेकिन भाग्य मजबूत होने से किसी भी तरह के काम बन ही जाएंगे जिससे आप खुशी महसूस करेंगे। गृहस्थ जीवन अच्छे तरीके से चलेगा और प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। वह अपने साथी को विवाह के लिए प्रपोज करेंगे जिससे खुशी होगी क्योंकि आपका प्रपोजल एक्सेप्ट हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी पढ़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों को भी आप पढ़ाई में कुछ मदद कर सकते हैं। आपकी बुद्धि का विकास होगा। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन चमक उठेगा। जीवन साथी आपके लिए कोई फायदे की बात करेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन सामान्य है। अपने काम से काम रखें। सेहत में गिरावट आ सकती है। परिवार वाले आपका हर काम में साथ देंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। संपत्ति खरीदने के बारे में विचार करेंगे। काम के सिलसिले में आपका पूरा ध्यान रहेगा जिससे दोनों ही जगहों पर आप अच्छा करेंगे। आपकी पर्सनलिटी में सुधार होगा। गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर आएंगे। खूब घुल मिलकर बातें करेंगे। रिश्ता बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज का दिन कोई खुशखबरी दे सकता है। आपकी सेहत मजबूत रहेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। खर्चों में होने वाली यकायक बढ़ोतरी आपको परेशान करके रख देगी इसलिए अपनी इनकम बढ़ाने और खर्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश करें। वित्त का प्रबंधन सही से करें। घर वालों का सहयोग मिलेगा। वो आपकी मदद करेंगे। सेहत बढ़िया रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन बढ़िया चलेगा। काम के सिलसिले में आपको मेहनत पर जोर देना होगा और अपने गुप्त विरोधियों से सावधान रहें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने काम को और भी बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। आपकी सोच विकसित होगी। कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन पुराने तरीके से। आपका आईडिया आपको बहुत मदद करेगा। गृहस्थ जीवन में आज का दिन शांतिपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी का सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी भरपूर रोमांस का अवसर मिलेगा जिससे आपकी लव लाइफ बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में थोड़ी निराशा हो सकती है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आप खुद में मजबूत रहेंगे। नए काम को करने की कोशिश करेंगे और थोड़ी जल्दबाजी में भी हो सकते हैं, इसे नियंत्रण में रखने की कोशिश करेंगे। जल्दबाजी में किया गया काम अक्सर सफलता नहीं देता। इनकम सामान्य रहेगी। खर्चे थोड़े बढ़े रहेंगे लेकिन फिर भी आप अपनी कार्यकुशलता के बलबूते कई कामों को निपटा कर अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्यार बढ़ेगा।

मीन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी जो आपको परेशान कर के रख देगी। मानसिक चिंताएं भी हाई लेवल पर होंगी। खुद को समय दें। थोड़ा प्राणायाम करें। इससे आपका शरीर मजबूत हो सकेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे भी बने रहेंगे। खुद की सेहत पर ध्यान दें। गृहस्थ जीवन के सिलसिले में आपको कुछ लोग काफी अच्छी सलाह देंगे और उसे अपना कर आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

शनिवार, 15 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू को लेकर योगी के विस्तृत दिशा-निर्देश

 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के माध्यम से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत इसकी अवधि को बढ़ाया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 03 माह के लिए प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार, प्रति यूनिट 05 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। इससे लगभग 01 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था जारी रखी जाए। आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को यथावत संचालित किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा को छोड़कर, अन्य सभी स्तर की शिक्षण संस्थाओं में 20 मई, 2021 से आॅनलाइन क्लास का संचालन प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 02 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 02 लाख रुपए के सुरक्षा बीमा कवर तथा 05 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई है।  

-------

कोरोना से चार की मौत 269 नये पाजिटिव मिले


मुजफ्फरनगर । आज जनपद में फिर 269 कोरोना संक्रमित मरीज मिले । चार लोगों की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों द्वारा 647 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 4950 हो गई है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...