सोमवार, 17 मई 2021

ये रिश्ता क्या कहलाता है का सेट तूफान में ध्वस्त


मुंबई। ताउते तूफान को लेकर महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में ताउते तूफान का कहर दिखने लगा है. इस तूफान के चलते कई टीवी सीरियल की शूटिंग भी बाधित हुई. महाराष्ट्र में लॉकडाउन घोषित होने के बाद टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स गुजरात और गोवा के कुछ भागों में शूटिंग कर रहे हैं. इस तूफान के कारण ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी रुक गई है.

तूफान ने शो के सेट पर कैसा आतंक मचाया, इसका एक भयानक वीडियो शो के अभिनेता करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग सिलवासा में चल रही थी, जो कि दमन और दीव का एक इलाका है. अभिनेता करण कुंद्रा इन दिनों शो में रणवीर का किरदार निभा रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ताउते तूफान ने शो के सेट पर तबाही मचाई है, जहां पर क्रू मेंबर्स अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर अफरा तफरी मची है. क्रू मेंबर शूटिंग के सामान को तेज बारिश और हवाओं से बचाने के लिए एक कमरे में ले जाते हुए दिख रहे हैं.

ताउते तूफान को लेकर कई टीवी सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को घरों में ही रहने की सलाह दी है. पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर ने ट्वीट किया- बारिश हो रही है. सभी सुरक्षित रहें. हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...