रविवार, 16 मई 2021

जूम एप से पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । वार्ड नंबर 23 के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से  जूम app के जरिए बोर्ड मीटिंग कराने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका मैं बोर्ड मीटिंग जूम एप से करानी अति आवश्यक है क्योंकि हमारी नगर पालिका में भी बहुत से हादसे हो चुके हैं जिसमें सबसे पहले नरेश चंद मित्तल जी को 

कोरोना हुआ फिर उनकी धर्मपत्नी को कोरोना हुआ जिसमें नरेश चंद मित्तल जी ने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर संजय सक्सेना जी को कोरोना हुआ वह मेरठ में प्राइवेट हॉस्पिटल में  इलाज करा कर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए उसके बाद विपुल भटनागर को कोरोना हुआ ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए। अभी-अभी विपुल भटनागर की माता जी को करोना हुआ जिसमें उन्होंने अपनी माताजी को खो दिया पिछले कोरोना काल में अरविंद  धनकर को भी करोना हुआ स्वस्थ हुए पिछले कुछ दिन पहले मुझे भी कोरोना हुआ। जिसमें में चिकित्सक की सलाह से 14 दिन घर में आइसोलेट होकर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुआ और विजेंद्र पाल को भी कोरोना हुआ अब  स्वस्थ हैं। अभी अभी जिला पंचायत चुनाव हुए हैं जिनका परिणाम यह है कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक मोहल्ले के हर घर में कोरोनावायरस दस्तक दे रहा है जिसके कारण चुनाव में ड्यूटी करते हमारे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोनावायरस की चपेट में आकर शहीद हुए।  मेरा तो यही सुझाव है कि अगर बोर्ड मीटिंग की जाए तो जूम एप के द्वारा की जाए अगर बोर्ड मीटिंग नगर पालिका में हुई तो कम से कम १०० लोगों की उपस्थिति होगी और सब की जांच होनी निश्चित नहीं हो पाएगी। इसी को देखते हुए जूम एप से मीटिंग होना अनिवार्य है हमारे देश के  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन वे जिला  प्रतिनिधि भी जूम एप  के द्वारा ही मीटिंग कर रहे हैं

इसी को देखते हुए नगर पालिका में भी मीटिंग जूम एप से होनी अति आवश्यक है जिससे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी चेयरमैन वे सभासद गण इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें इस गंभीर बीमारी को देखते हुए चेयरमैन साहब से विनती है की बोर्ड मीटिंग जूम एप से कराने के आदेश पारित करें व सभी सभासदगण इस बात में अपना सहयोग दें वह अपना सुझाव दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...